
सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना और मैहर जिले के 7 विधानसभा क्षेत्रों के नामांकन पत्र दाखिल करने के चौथे दिन गुरूवार को कुल 20 अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए गए। जिनमें विधानसभा क्षेत्र चित्रकूट, नागौद, मैहर एवं अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र के लिए दो-दो नामांकन पत्र दाखिल किये हैं। रैगांव विधानसभा क्षेत्र के लिए तीन, सतना के लिए चार और रामपुर बघेलान के लिए 5 अभ्यर्थियों ने नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किया है। इस प्रकार अब तक सात विधानसभा क्षेत्रों में कुल 37 अभ्यर्थियों द्वारा 52 नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किये हैं।
इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि पवार ने बताया कि चुनाव की अधिसूचना 21 अक्टूबर को जारी की गई। 26 अक्टूबर को नामांकन के चौथे दिन गुरूवार को 20 अभ्यर्थियों ने कुल 27 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इसके अनुसार विधानसभा क्षेत्र 61 चित्रकूट से संजीव शिकदार-न्याय धर्म सभा, सुरेन्द्र सिंह गहरवार-भारतीय जनता पार्टी, 62 रैगांव से श्रीमती प्रतिमा बागरी-भारतीय जनता पार्टी, राजेन्द्र कुमार-बहुजन द्रविड पार्टी, वरूण गूजर खटीक-आम आदमी पार्टी, 63 सतना से रत्नाकर चतुर्वेदी-बहुजन समाज पार्टी, त्रिभुवन प्रसाद-निर्दलीय, मनोज कुमार-निर्दलीय, अरूण कुमार मिश्रा-निर्दलीय, 64 नागौद से गगनेन्द्र प्रताप सिंह (संजू भइया)-स्वतंत्र, वीरेन्द्र सिंह-स्वतंत्र से नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किये हैं। इसी प्रकार 65 मैहर विधानसभा क्षेत्र से श्रीकान्त-भारतीय जनता पार्टी, भगत सिंह-निर्दलीय से नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किये हैं। 66 अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र से छंगेलाल कोल-बहुजन समाज पार्टी, नीलम-निर्दलीय तथा विधानसभा क्षेत्र 67 रामपुर बघेलान से बृजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय-निर्दलीय, अम्बिका प्रसाद-निर्दलीय, मणिराज-बहुजन समाज पार्टी, अनूप कुमार-बद्रपा, शशि-आआपा से अपना नाम-निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया है। अब तक सभी सात विधानसभा क्षेत्र में कुल 37 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये हैं।
जिला परिवहन विभाग की कार्यवाही
परिवहन आयुक्त के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 में जिला परिवहन विभाग ने सतना से बाबूपुर रोड बदखर सतना माधवगढ़ सतना के साथ विशेष चेकिंग अभियान चलाकर 18 वाहनों में कार्यवाही करते हुए 12000 रुपये राजस्व वसूल किया गया। साथ ही चुनाव आयोग के निर्देशानुसार ऑटो, कार में लगे नेम प्लेट, बैनर, हूटर आदि निकलवाये गए।
मतदान दल में लगे कर्मियों का पोस्टल वोट फैसिलिटेशन सेन्टर पर डलेगा
भारत निर्वाचन के आयोग के निर्देशानुसार मतदान दलों में लगे कार्मिकों और राजस्व, पुलिस, होमगार्ड, वाहन के ड्राइवर आदि पोलिंग पर्सनल का मतदान पोस्टल वैलेट के माध्यम से द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान रिटर्निंग आफीसर द्वारा बनाये गये फैसिलिटेशन सेन्टर पर ही किया जायेगा। इसके अनुसार सभी मतदान दलों को प्रथम प्रशिक्षण के दौरान डाक मतपत्र की मांग हेतु फार्म-12 डी उपलब्ध कराये गये हैं। जिसके अनुसार द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान उन्हें संबंधित विधानसभा क्षेत्र का डाक मतपत्र देकर फैसिलिटेशन सेन्टर पर पोस्टल वैलेट के माध्यम से मतदान कराया जायेगा। इस आशय की जानकारी डाक मतपत्र के प्रभारी नोडल अधिकारी आयुक्त नगर निगम अभिषेक गहलोत ने रिटर्निंग आफीसर और डाक मतपत्र प्रकोष्ठ के कर्मचारियों की प्रशिक्षण बैठक में दी। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत डॉ. परीक्षित झाडे़, रिटर्निंग आफीसर नीरज खरे, आरती यादव, आरएन खरे, सुरेश जादव, एसके गुप्ता, एपी द्विवेदी, जितेन्द्र वर्मा सहित उनके एआरओ, सहायक नोडल अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी नीरव दीक्षित, डीपीसी विष्णु त्रिपाठी उपस्थित थे।
प्रशिक्षण में बताया गया कि फैसिलिटेशन सेन्टर पर डाक मतपत्रों के मतदान के लिए पृथक से एआरओ नियुक्त किये जायेंगे। फैसिलिटेशन सेन्टर से प्राप्त डाक मतपत्र के सील बंद लिफाफे उसी दिन संबंधित क्षेत्र के रिटर्निग आफीसर या सहायक रिटर्निग आफीसर को सुरक्षा के साथ सुपुर्द किये जायेंगे। पूरे मतदान की वीडियोग्राफी कराई जायेगी और यह पूरी प्रक्रिया राजनैतिक दलों की उपस्थिति में सम्पन्न होगी। नोडल अधिकारी श्री गहलोत ने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतदान दलों के कार्मिकों को विभिन्न पालियों में द्वितीय प्रशिक्षण जिला मुख्यालय के प्रशिक्षण केन्द्रों पर दिया जायेगा। इनमें फैसिलिटेशन सेन्टर भी बनाये जायेंगे। पोलिंग पर्सनल के अलावा पुलिस और होमगार्ड पर्सन व्यंकट क्रमांक में बनाये गये फैसिलिटेशन सेन्टर पर पोस्टल वैलेट के माध्यम से वोटिंग करेंगे। जबकि वाहनों के ड्राइवर और कोटवार कन्या धवारी स्कूल के फैसिलिटेशन सेन्टर पर वोटिंग करेंगे। इन दोनों प्रशिक्षण केन्द्रों पर कुल चार दिवस मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण लगातार चलेगा। इस दौरान मतदान दल के अलावा कार्मिक इन चार दिनों में पोस्टल वैलेट से मतदान कर सकेंगे। जिला मुख्यालय पर सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतदान दलों को डाक मतपत्र की सुविधा उपलब्ध कराने उनके द्वितीय प्रशिक्षण स्थल पर ही फैसिलिटेशन सेंटर बनाये जायेंगे।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रमुख सचिव ने दी पोस्टल वैलेट की जानकारी

भारत निर्वाचन आयोग के प्रमुख सचिव एनएन बुटोरिया ने गुरूवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मध्यप्रदेश के सभी जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी और रिटर्निग आफीसर विधानसभा क्षेत्र के साथ चर्चा कर डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस मौके पर सतना कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में सीईओ जिला पंचायत डॉ. परीक्षित झाड़े, डाक मतपत्र के नोडल अधिकारी अभिषेक गहलोत, रिटर्निग आफीसर नीरज खरे, आरती यादव, आरएन खरे, सुरेश जादव, एसके गुप्ता, एपी द्विवेदी, जितेन्द्र वर्मा सहित उनके एआरओ, सहायक नोडल अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी नीरव दीक्षित, डीपीसी विष्णु त्रिपाठी उपस्थित थे।
जनजातीय कार्य विभाग के तीन कर्मचारियों को एक सप्ताह में उपस्थित होने के निर्देश
जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग सतना में पदस्थ तीन कर्मचारियों को विगत एक वर्ष से कार्य पर अनुपस्थित होने के फलस्वरूप कार्य पर उपस्थित होने के निर्देश दिये गये हैं। इनमें लल्लूदास पड़वार शिक्षक आदिवासी बालक आश्रम मोटवा, मणिराज सिंह सहायक शिक्षक आदिवासी बालक आश्रम बरौंधा तथा दीपेन्द्र कुमार सोनी जलवाहक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास विराट नगर सतना शामिल हैं। जिला संयोजक ने कर्तव्य पर अनुपस्थित कर्मचारियों नोटिस जारी करते हुए कहा है कि वे एक सप्ताह के अंदर कार्य पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें अन्यथा संबंधित कर्मचारियों को सेवा से पृथक करने की कार्यवाही की जायेगी। जिसके लिए संबंधित कर्मचारी स्वयं उत्तरदायी होंगे।
स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा के निर्देशन में मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 स्वीप गतिविधि अंतर्गत जिले में जारी मतदाता जागरूकता अभियान की गतिविधियों के तहत माधवम् ईप्सा फाउंडेशन द्वारा नगर परिषद बिरसिंहपुर एवं वि.खं. मझगवां में मतदाता जागरुकता वॉल पेंटिंग का आयोजन किया गया। स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने रामनगर विकासखण्ड के ग्राम भमरहा में मतदाता जागरूकता की गतिविधियां आयोजित की। सतना जिले में जारी मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने रामपुर बाघेलान विकासखंड के ग्राम पंचायत अतरहरा में रैली निकालकर तथा शपथ दिलाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 63 सतना के लो वोटर टर्नआउट वाले मतदान केंद्र प्रेम नगर एवं कामता टोला में रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन तथा नागरिकों के मध्य म.प्र. विधानसभा निर्वाचन 2023 में शत-प्रतिशत मतदान के संबंध में संवाद कार्यक्रम एवं शपथ का आयोजन किया गया। जिसमें एनएसएस प्रभारी डॉ. क्रान्ति मिश्रा, इलेक्शन सुपरवाइजर द्वारिकेन्द्र उपस्थित रहे।
इलेक्ट्रानिक मीडिया पर विज्ञापन के लिए लेना होगा प्रमाणन
विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान अभ्यर्थियों को इलेक्ट्रानिक और सोशल मीडिया में दिये जाने वाले विज्ञापन सामग्री का प्रमाणन एमसीएमसी से लेना होगा। इसके लिए अभ्यर्थी या उनके समर्थकों को निर्धारित प्रारूप क में सामग्री का प्रारूप और लागत सहित आवेदन करना होगा। यह आवदेन मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों के मामले में प्रसारण के तीन दिवस पूर्व और निर्दलीय दलों के अभ्यर्थियों को सात दिवस के पूर्व एमसीएमसी के अनुप्रमाणन प्रकोष्ठ में देना होगा। आवेदन प्राप्त होने पर प्रसारण योग्य पाये जाने पर एमसीएमसी द्वारा उस सामग्री का प्रमाणन पत्र प्रारूप ख में संबंधित को दिया जायेगा। प्रिंट मीडिया में मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व प्रकाशित होने वाली सामग्री का भी प्रमाणन लेना होगा। विधानसभा निर्वाचन 2023 में कलेक्ट्रेट परिसर के द्वितीय तल पर बृहद हाल में एमसीएमसी प्रकोष्ठ अधिसूचना जारी होने के पश्चात 24 घंटे सक्रिय होकर कार्यरत है। एमसीएमसी में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर प्रकाशित और प्रसारित सामग्री पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है।