सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का आयोजन 1 नवंबर 2023 को मनाया जायेगा। इस अवसर पर स्थापना दिवस का आयोजन स्थानीय पुलिस ग्राउण्ड में प्रातः 9 बजे से किया जायेगा। कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा तथा राष्ट्रीय गान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
पुलिस परेड ग्राउंड में प्रातः 8.55 बजे मुख्य अतिथि का आगमन, 9 बजे राष्ट्रीय ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान, 9.10 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम, 9.30 बजे मध्यप्रदेश गान एवं 9.40 बजे कार्यक्रम का समापन होगा। कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने स्थापना दिवस के आयोजन के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सतना डॉ. परीक्षित झाडे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। एवं कार्यक्रम का संचालन परियोजना अधिकारी जिला पंचायत गौरव शर्मा तथा उनके सहयोगियों द्वारा किया जायेगा। जिला स्तर पर आयोजित होने वाले स्थापना दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में सभी कार्यालय प्रमुख और अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों को उपस्थित होने के निर्देश दिये गये हैं। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर सभी शासकीय भवनों में रोशनी की जायेगी।