सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, भय-रहित वातावरण में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के निर्वाचन कार्यक्रम को संपन्न कराने के उद्देश्य से असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अनुराग वर्मा ने जिले के 9 आदतन अपराधियों के विरुद्ध संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारियों को प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के आदेश जारी किये हैं।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा कोलगवां थाना अंतर्गत हवाई पट्टी सतना निवासी जितेन्द्र उर्फ जित्तू कुशवाहा पिता बिटलू कुशवाहा, कृष्णनगर निवासी प्रकाश वाल्मीकि पिता लक्ष्मी वाल्मीकि उम्र 28 वर्ष, नई बस्ती निवासी अजय सोनी पिता शंकरदीन सोनी उम्र 35 वर्ष, सलमान खान पिता मोहम्मद अरसद उम्र 25 वर्ष, सिंधी कैम्प निवासी रवि उर्फ रब्बा साहू पिता भैयालाल साहू उम्र 25 वर्ष, जीवन ज्योति कॉलोनी निवासी मोन्टू साहू पिता अमरनाथ साहू उम्र 32 वर्ष, सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत आनंद उर्फ विजय चौधरी पिता लालू चौधरी उम्र 23 वर्ष, खूंथी निवासी शाहिद खान उर्फ अक्कू पिता मुन्ना खान उम्र 34 वर्ष, थाना नागौद अंतर्गत दुर्गा यादव पिता बसोरी यादव उम्र 36 वर्ष के विरूद्ध बाउण्ड ओव्हर कर संबंधित थाना प्रभारियों को प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने का आदेश जारी किया है। आदेश में सभी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के आरोपियों को एक वर्ष तक माह के प्रथम सोमवार को अपनी उपस्थिति थाने में दर्ज कराने के लिए कहा गया है।
Tags #bhaskarhindinews #bhaskarhindinews.com #satna #satnacrime #satnampnews #satnanews #satnaprograme #satnavindhya #satnavindhyanews
Check Also
Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान
पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …