
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा के निर्देशानुसार जिले में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत विविध गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को सतना शहर में रेल्वे अंडर ब्रिज सिटी कोतवाली के पास वाल आफ डेमोक्रेसी (लोकतंत्र की दीवार) पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। छात्र-छात्राओं द्वारा पेंटिंग के माध्यम से मतदाताओं से लोकतंत्र के उत्सव में शामिल होकर मतदान करने की अपील गई। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने प्रतिभागियों के बीच पहुंचकर उनका उत्साह वर्धन किया और सभी मतदाताओं से 17 नवम्बर को विधानसभा निर्वाचन 2023 में अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की।
इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ. परीक्षित झाड़े, नगर निगम आयुक्त अभिषेक गहलोत, डीपीओ सौरभ सिंह सहायक संचालक श्यामकिशोर द्विवेदी, एनएसएस प्रभारी डॉ. क्रान्ति मिश्रा, कैम्पस एम्बसेडर नेहा पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा के निर्देशन में मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 स्वीप गतिविधि अंतर्गत जिले में जारी मतदाता जागरूकता अभियान की गतिविधियों के तहत माधवम् ईप्सा फाउंडेशन द्वारा ग्रा.पं. अमुआ, बिजहरी, देवगांव, वनवासी बाहुल्य क्षेत्र वि.खं. मझगवां में मतदाता जागरुकता संवाद का आयोजन किया गया। रामपुर बघेलान विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कोटर नगर परिषद और रामपुर बघेलान में जागरूकता रैली निकाली गई। बेलहाई में स्व-सहायता समूह रामनगर की महिलाओं द्वारा भी रैली निकालकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया।