Friday , October 18 2024
Breaking News

नामांकन के तीसरे दिन 6 अभ्यर्थी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये


सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना और मैहर जिले के 7 विधानसभा क्षेत्रों के नामांकन पत्र दाखिल करने के तीसरे दिन बुधवार को कुल 6 अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए गए। जिनमें विधानसभा क्षेत्र चित्रकूट, रैगांव, सतना, नागौद, मैहर एवं रामपुर बघेालान विधानसभा क्षेत्र के लिए  एक-एक नामांकन पत्र दाखिल किये हैं। अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र से किसी अभ्यर्थी ने नाम-निर्देशन पत्र दाखिल नहीं किया है। इस प्रकार अब तक सात विधानसभा क्षेत्रों में कुल 17 अभ्यर्थियों द्वारा 22  नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किये हैं।
इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि पवार ने बताया कि चुनाव की अधिसूचना 21 अक्टूबर को जारी की गई। 25 अक्टूबर को नामांकन के तीसरेे दिन 6 अभ्यर्थियों ने कुल 9 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इसके अनुसार बुधवार को विधानसभा क्षेत्र 61 चित्रकूट से संजय सिंह समाजवादी पार्टी, 62 रैगांव से देवराज अहिरवार बहुजन समाज पार्टी, 63 सतना से निशान्त श्रीवास्तव आम आदमी पार्टी, 64 नागौद से रश्मि सिंह ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किये हैं। इसी प्रकार 65 मैहर विधानसभा क्षेत्र से वीरेन्द्र प्रसाद बहुजन समाज पार्टी से नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किये हैं तथा विधानसभा क्षेत्र 67 रामपुर बघेलान से रामशंकर पयासी द्वारा इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से अपना नाम-निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया है। अब तक सभी सात विधानसभा क्षेत्र में कुल 17 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये हैं।

नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा हेतु अधिकारी-कर्मचारी तैनात

विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार विधानसभा क्षेत्रवार अभ्यर्थियों से प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 31 अक्टूबर 2023 को प्रातः 11 बजे से की जायेगी। अभ्यर्थियों के नाम व क्रम हिन्दी वर्णमाला में तैयार करने तथा नाम वापसी के उपरांत पा्ररूप 7 (ए) में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची हिन्दी वर्णमाला (अल्फा बेटिकल) के आधार पर  तैयार करने के कार्य एवं रिटर्निग आफीसर की सहायता के लिए बीके गुप्ता मास्टर टेनर्स को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। विधानसभावार प्रारूप 4 एवं पा्ररूप 7 (ए) तैयार कराये जाने हेतु अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी तत्काल प्रभाव से लगाई गई है।
      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा द्वारा जारी आदेशानुसार विधानसभा क्षेत्र 61 चित्रकूट हेतु प्रध्यापक डॉ. राजेन्द्र द्विवेदी, विधानसभा क्षेत्र 62 रैगांव हेतु प्रध्यापक डॉ0 संतोष उपाध्याय, विधानसभा क्षेत्र 63 सतना हेतु प्रध्यापक डॉ. अभिनाश सिंह, विधानसभा 64 नागौद हेतु उच्च माध्यमिक शिक्षक रामफल साकेत, विधानसभा क्षेत्र 65 मैहर हेतु उच्च श्रेणी शिक्षक सुनील कुमार मिश्रा, विधानसभा क्षेत्र 66 अमरपाटन हेतु उच्च श्रेणी शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार खरे तथा विधानसभा 67 रामपुर बघेलान हेतु व्याख्याता रामचन्द्र तिवारी की ड्यूटी लगाई गई है। नियुक्त कर्मचारी 31 अक्टूबर 2023 से 2 नवम्बर तक संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निग आफीसर से समन्वय स्थापित कर प्रारूप-4 एवं प्रारूप-7 (ए) तैयार कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।

नोडल, सहायक नोडल अधिकारी एवं कर्मचारी नियुक्त

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 में नाम वापसी, प्रतीक आवंटन, मुद्रित मतपत्रों की पू्रफ रीडिंग, जांच, मतपत्रों की गणना वाण्डलिंग आदि कार्यो के सुचारू संचालन हेतु तोकानन्द टेकाम जिला कोषालय अधिकारी सतना मो. 7566353884 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
     इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र अमरपाटन के लिए सहायक कोषालय अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, रैगांव, सतना एवं नागौद के लिए सहायक कोषालय अधिकारी अरूण कुमार राकेश, विधानसभा क्षेत्र चित्रकूट, मैहर एवं रामपुर बघेलान के लिए सहायक कोषालय अधिकारी रवि सुचारी को सहायक नोडल अधिकारी तथा इनकी सहायता के लिए सहायक ग्रेड-2 बाबूलाल कोल, गौरीशंकर बरडे, सहायक ग्रेड-3 राहुल कुमार लोमेश, विष्णु नारायाण त्रिपाठी, मनीष नामदेव, अमित मिश्रा, विजय मिश्रा, प्रभाष गौतम, रितेश बुनकर, वरूण सिंह परिहार, प्रियबृत सिंह, भृत्य प्रकाश चौधरी, सुरेन्द्र कोल, निर्मल प्रसाद मिश्रा एवं राहुल कुमार वर्मन को नियुक्त किया गया है।

सांख्यिकीय प्रकोष्ठ हेतु नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु सांख्यिकीय प्रकोष्ठ का नोडल अधिकारी श्री आरके कछवाहा जिला योजना अधिकारी को नोडल अधिकारी को बनया है। योगेश तिवारी प्रबंधक ई-गर्वनेस सहायक नोडल अधिकारी एवं इनकी सहायता के लिए सहायक सांख्यिकीय अधिकारी सुश्री नीलम भलावी, खण्ड स्तर अन्वेषक विकास मिश्रा, वीरेन्द्र सिंह, प्रेमचन्द्र पंकज, बालकृष्ण मिश्रा, श्रीमती वर्षा गिरि, कम्प्यूटर आपरेटर मनीष पाठक एवं भृत्य जनार्दन सिंह को नियुक्त किया गया है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 1 जनवरी 2025 के लिये फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का वार्षिक सारांश

संशोधन के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ भारत निर्वाचन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *