संशोधन के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार वर्ष की अर्हक तिथि के रूप में 1 जनवरी 2025 के लिये फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का वार्षिक सारांश संशोधन किया जायेगा। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्वप्निल वानखडे ने वार्षिक संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के लिए सभी शासकीय/अशासकीय विभागों की बेवसाइट पर अधिक से अधिक व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार कराये जाने के निर्देश दिये है। इनमें कुल सचिव महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट, कुल सचिव एकेएस विश्वविद्यालय, सीईओ जिला पंचायत/नोडल अधिकारी स्वीप, आयुक्त नगर निगम, सभी विधानसभा क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, प्राचार्य शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सतना/नोडल अधिकारी उच्च शिक्षा विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं महिला बाल विकास, जिला शिक्षा अधिकारी, कार्यालय प्रमुख शासकीय/अशासकीय जिला सतना/मैहर, उप संचालक सामाजिक न्याय, जिला महिला बाल विकास अधिकारी सतना/मैहर, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद, समस्त नगर पालिका/नगर परिषद अधिकारी अपने विभागों की बेवसाइट पर अधिक से अधिक व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।
पिछड़ा वर्ग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर दो दिवसीय प्रवास पर चित्रकूट आयेंगी
पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त घुमंतु और अर्धघुमंतु कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर 18 अक्टूबर को प्रातः 6.40 बजे रेवांचल एक्सप्रेस से सतना आयेंगी। निर्धारित कार्यक्रमानुसार राज्यमंत्री श्रीमती गौर प्रातः 6.50 बजे सतना से चित्रकूट के लिए प्रस्थान कर प्रातः 8.30 बजे आरोग्यधाम चित्रकूट पहुंचेंगी। राज्यमंत्री श्रीमती गौर प्रातः 9.30 बजे श्री कामदगिरी की परिक्रमा/पूजन एवं स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगी। राज्यमंत्री श्रीमती गौर सायं 7 बजे भारत रत्न राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख के जन्मोत्सव कार्यक्रम उद्यमिता विद्यापीठ चित्रकूट में शामिल होने के पश्चात रात्रि विश्राम आरोग्यधाम चित्रकूट में करेंगी। इसी प्रकार राज्यमंत्री श्रीमती गौर प्रवास के दूसरे दिन 19 अक्टूबर को प्रातः 4.30 बजे चित्रकूट से सतना रेल्वे स्टेशन के लिए प्रस्थान करेंगी। इसके प्रश्चात राज्यमंत्री श्रीमती कृष्णा गौर प्रातः 6.15 बजे वंदे भारत एक्सप्रेस से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगी।
राज्यमंत्री ने सुनी आमजनों की समस्यायें
नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी गुरूवार को विधानसभा क्षेत्र कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में जिले की आम जनता एवं अन्य गणमान्य नागरिक द्वारा प्रस्तुत की गई समस्याओं से रूबरू हुईं। राज्यमंत्री श्रीमती बागरी द्वारा समस्याओं का निराकरण विभिन्न विभाग से आये अधिकारियों द्वारा कराया गया और जिन समस्याओं का निराकरण शासन स्तर पर किया जाना है उसके लिये प्रतिवेदन तैयार करने के निर्देश दिये गए।