Monday , April 21 2025
Breaking News

8 लाख के गांजा के साथ बांदा के तीन युवक गिरफ्तार


आउटर सिग्नल के पास ट्रेन से उतरकर भागने की कोशिश में धराए

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ लाखों रुपए मूल्य की चांदी और 46 लाख रुपए की नकदी पकडऩे के बाद अब सतना की रेलवे पुलिस ने गांजा की खेप भी पकड़ी है। जीआरपी-आरपीएफ ने जॉइंट ऑपरेशन को अंजाम देते हुए 8 लाख के गांजा समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक सतना जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने मंगलवार को सतना रेलवे स्टेशन के प्रेम नगर अंडर ब्रिज के पास घेराबंदी कर तीन युवकों को गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों में अमित पांडेय उर्फ दादू पिता राजकुमार पांडेय (35) निवासी ग्राम उधौपुरवा थाना फतेहगंज जिला बांदा यूपी, देवशरण पांडेय उर्फ रज्जू पांडेय पिता रामशरण पांडेय (27) निवासी ग्राम महुई छतैनी थाना कालिंजर जिला बांदा यूपी एवं अच्छे लाल वर्मा पिता मइयादीन वर्मा (40) निवासी ग्राम उधौपुरवा थाना फतेहगंज जिला बांदा यूपी शामिल हैं।
आरपीएफ पोस्ट सतना के निरीक्षक बब्बन लाल ने बताया कि तीनों युवकों के पास पि_ू बैग और ट्राली बैग मिले थे जिनकी तलाशी के दौरान उनमें लगभग 40 किलो गांजा मिला है। गांजा की कीमत 8 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है। गांजा जब्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बताया गया कि रेलवे पुलिस को सूचना मिली थी कि किस ट्रेन से उतर कर तीन युवक अंडर ब्रिज और अंधेरी पुलिया के बीच से होकर जाने वाली पगडंडी के रास्ते निकलने की फिराक में हैं। उनकी गतिविधियां संदिग्ध हैं और उनके पास बैग भी हैं। जीआरपी सतना के सब इंस्पेक्टर एलपी कश्यप और आरपीएफ पोस्ट इंचार्ज बब्बनलाल ने संयुक्त टीम के साथ घेराबंदी कर तीनों को दबोच लिया। टीम में जीआरपी के एएसआई आरएस शुक्ला, प्रधान आरक्षक अशोक तिवारी, गजेंद्र, मुकेश मिश्रा, संतोष चौबे, आरक्षक दिनेश, गौरव यादव व आरपीएफ के आरक्षक केशबली तथा चेतराम भी शामिल रहे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *