Friday , October 18 2024
Breaking News

जयकारों के साथ हुई मातारानी की विदाई, नदी-जलाशयों में प्रतिमाओं का विसर्जन करने पहुंचे श्रद्धालु

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ 9 दिनों तक चले शक्ति उपासना के विशेष पर्व नवरात्रि का समापन पूजन-हवन और भंडारे के साथ हो गया। पूर्णाहुति के बाद माता रानी की प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला मंगलवार को शुरू हो गया। विजयादशमी पर भक्तों ने पूजा अर्चना कर मातारानी की आरती उतारी। श्रद्धापूर्वक अगले वर्ष कृपा वृष्टि करने पुन: आगमन की प्रार्थना के साथ उन्हें विदाई दी। हालांकि 9 दिनों तक पंडालों में नजर आई रौनक माता रानी की विदाई के साथ ही सूनी पड़ गई। ढोल-नगाड़ों और डीजे पर बजते गीतों की धुन पर थिरकते- नाचते श्रद्धालुओं ने झांकी सजाई। नदी- जलाशयों के तट पर पहुंचकर प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।

सतना में दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन माधवगढ़ स्थित सतना नदी और जिगनहट ने नदी तट पर प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच किया गया। नदी तट पर सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात रहे। जबकि एसडीआरएफ की टीमें भी अपने साजों सामान के साथ मौके पर मौजूद रहीं।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 1 जनवरी 2025 के लिये फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का वार्षिक सारांश

संशोधन के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ भारत निर्वाचन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *