Sunday , May 19 2024
Breaking News

निर्वाचन से संबंधित रिपोर्ट तुरंत भेजी जाए- जिला निर्वाचन अधिकारी


नोडल अधिकारियों की बैठक


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 की घोषणा किए जाने के पश्चात मंगलवार को निर्वाचन के लिये गठित विभिन्न प्रकोष्ठ के नोडल, सहायक नोडल अधिकारियों और रिटर्निंग ऑफीसरों की बैठक लेकर निर्वाचन के लिए की जा रही तैयारी और कार्यवाहियों की समीक्षा की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन के दौरान आयोग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा चाही गई जानकारियां और दैनिक जानकारियां समय-सीमा में और तत्काल भेजना सुनिश्चित करें। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि पवार, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, आयुक्त नगर निगम अभिषेक गहलोत तथा सभी रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा उपस्थित रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा क्षेत्रवार रिटर्निंग ऑफिसर और निर्वाचन कार्य संचालन के गठित विभिन्न प्रकोष्ठों के नोडल अधिकारियों से वन-टू-वन चर्चा कर प्रकोष्ठ द्वारा की गई तैयारी और कार्यवाहियों की जानकारी ली। उन्होंने विधानसभावार मतदान केन्द्रो में मूलभूत सुविधाओं और आवश्यक सुविधाओं की जानकारी लेते हुए सभी मतदान केन्दो में मतदान का समय छोड़कर अन्य प्रविष्टियां के सूचना फलक लगाने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले की 7 विधानसभा क्षेत्र में कुल 1950 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। इनमें लगभग 50 प्रतिशत मतदान केन्द्रो की वेब कास्टिंग होगी। इसके अलावा सभी विधानसभा क्षेत्र में पांच आदर्श मतदान केंद्र और पांच महिला बूथ के मान से कुल 35-35 विशेष मतदान केंद्र होंगे। प्रति विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र को पीडब्ल्यूडी मतदान दलों का बूथ भी बनाया जाएगा। नाम निर्देशन का कार्य 21 अक्टूबर से शुरू होगा। कलेक्ट्रेट भवन में सभी सातों विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग रिटर्निंग ऑफिसर कक्षों में अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। मतदान दलों का प्रशिक्षण प्रथम बार विधानसभा स्तर पर और द्वितीय प्रशिक्षण जिला स्तर पर विधानसभा क्षेत्रवार दिया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों से संपत्ति विरुपण अधिनियम और आदर्श आचरण संहिता के पालन की कार्यवाही की जानकारी विधानसभा क्षेत्रवार ली। उन्होने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा चाही जाने वाली एमसीसी प्रपत्र एक और दो की जानकारी प्रतिदिन जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को समय पर भेजने के निर्देश रिटर्निंग ऑफीसरों को दिए।

कलेक्टर ने किया एमसीएमसी प्रकोष्ठ का निरीक्षण

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यरत जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी प्रकोष्ठ का अवलोकन कर वहां इलेक्ट्रानिक चैनल एवं प्रिंट मीडिया पर पेड़ न्यूज के नियंत्रण एवं विज्ञापनों के व्यय आंकलन हेतु की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि पवार, एम.सी.एम.सी. के नोडल अधिकारी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रकोष्ठ की गतिविधियों की जानकारी दी। इलेट्रानिक मीडिया निगरानी के लिए टी.व्ही. ट्यूनर युक्त कम्प्यूटर सेट लगाए जा रहे हैं। मीडिया सर्टिफिकेशन व संदिग्ध पेड न्यूज से संबंधित इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रसारित तथा प्रिंट मीडिया के समाचार के अवलोकन के लिये समिति का गठन किया गया है, जो 24 घंटे 3 शिफ्ट में कार्य करेगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने रिटर्निंग ऑफीसर कक्षों की देखी व्यवस्थायें

विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियों के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन का भ्रमण कर विधानसभावार स्थापित किये गये रिटर्निंग ऑफीसर के कक्ष, नाम-निर्देशन पत्र लेने की गई व्यवस्थायें, आवागमन के मार्ग और पार्किंग व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि पवार, सभी रिटर्निंग ऑफीसर और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने संवीक्षा, नाम-निर्देशन वापसी, चुनाव चिन्ह आवंटन की कार्यवाही के लिये संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में सात विधानसभा क्षेत्रों के आरओ कक्ष का निर्धारण किया गया है। इनमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 61 चित्रकूट के रिटर्निंग ऑफीसर जीतेन्द्र वर्मा न्यायालय तहसीलदार रघुराजनगर के कक्ष क्रमांक जी-8 में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 62 रैगांव के रिटर्निंग ऑफीसर सुरेश कुमार गुप्ता न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ग्रामीण रघुराजनगर के कक्ष क्रमांक जी-1, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 63 सतना के रिटर्निंग ऑफीसर नीरज खरे न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी शहर के कक्ष क्रमांक जी-4, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 64 नागौद के रिटर्निंग ऑफीसर एपी द्विवेदी न्यायालय अपर कलेक्टर सतना के कक्ष क्रमांक जी-9, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 65 मैहर के रिटर्निंग ऑफीसर सुरेश जादव न्यायालय नायब तहसीलदार वृत्त सोहावल के कक्ष क्रमांक जी-18, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 66 अमरपाटन की रिटर्निंग ऑफीसर श्रीमती आरती यादव न्यायालय कलेक्टर सतना के कक्ष क्रमांक जी-27 और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 67 रामपुर बघेलान के रिटर्निंग ऑफीसर आरएन खरे न्यायालय नजूल अधिकारी के कक्ष क्रमांक जी-22 में निर्वाचन की कार्यवाहियां सपन्न करेंगे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: समर्थन मूल्य पर अब गेंहू की खरीद होगी 31 मई तक

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले भर में निर्धारित खरीदी केन्द्रों में पंजीकृत किसानों से गेंहू का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *