Tuesday , April 22 2025
Breaking News

अमरपाटन विधानसभा के विकास में कोई कमीं नहीं रहने दी जायेगी-राज्यमंत्री श्री पटेल


राज्यमंत्री ने किया पॉलिटेक्निक कॉलेज का भूमिपूजन


    सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने रविवार को अमरपाटन के लिये स्वीकृत हुये पॉलिटेक्निक कॉलेज का भूमिपूजन और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कार्यालय का शुभारंभ किया। राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि अपना मध्यप्रदेश सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य के मामले में आत्मनिर्भर हो रहा है। मध्यप्रदेश देश के सर्वश्रेष्ठ राज्यों में शामिल है। 20 वर्ष पहले मध्यप्रदेश की गणना बीमारू राज्य में हुआ करता था। अब यह विकसित राज्य के तौर पर अपनी पहचान बना रहा है। उन्होने कहा कि अमरपाटन विधानसभा में भी विकास के ऐसे सभी कार्य किये गये हैं कि अमरपाटन किसी भी मामले में पीछे नहीं रहे। अमरपाटन विधानसभा शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और सड़क निर्माण के क्षेत्र में संपन्न हो रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल सहित स्थानीय प्रतिनिधि और आमजन उपस्थित रहे।
     राज्यमंत्री श्री पटेल ने पॉलिटेक्निक कॉलेज के भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जब कोई शैक्षणिक संस्थान का नवनिर्माण होता है तो वहां के विद्यार्थियों के लिए यह अत्यंत हर्ष का विषय होता है। बच्चों को अच्छी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, इसके लिए सरकार प्रयासरत है। उन्होने कहा कि अमरपाटन को पॉलिटेक्निक कॉलेज की अमूल्य सौगात मिलने से अब अमरपाटन के विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने के लिये दूर नहीं जाना पड़ेगा। विद्यार्थियों को अब उनके क्षेत्र में ही तकनीकी शिक्षा मिल सकेगी। राज्यमंत्री ने कहा कि अमरपाटन के विकास के कार्यों के लिए पर्याप्त धनराशि मुख्यमंत्री जी ने प्रदान की है। प्रदेश सरकार द्वारा हर क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किये गये हैं। सड़कों का जाल बिछाया गया है। मूलभूत सुविधाओं में वृद्धि हुई है। शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं में भी उल्लेखनीय कार्य हुए हैं।

एसडीओपी कार्यालय का शुभारंभ और विद्युत सब-स्टेशन का लोकार्पण

 राज्यमंत्री श्री पटेल ने अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कार्यालय का शुभारंभ किया। कार्यालय का शुभारंभ करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि अभी तक अमरपाटन का क्षेत्र एसडीओपी कार्यालय मैहर अंतर्गत आता था। अमरपाटन के लोंगो को पुलिस विभाग से संबंधित कार्य के लिये मैहर तक जाना पड़ता था। जो काफी असुविधाजनक व्यवस्था थी। लेकिन अब अमरपाटन में एसडीओपी कार्यालय हो जाने से नागरिको के कार्य आसानी से हो सकेंगे और कानून व्यवस्था भी सुदृढ़ होगी। आमजन पहुंच आसान होगी एवं अपराध निस्तारण बेहतर तरीके से होगा। साथ ही अपराधियों पर तुरन्त कार्यवाही कर अपराधों पर अंकुश लगेगा। एसडीओपी कार्यालय अमरपाटन सर्किल के अंतर्गत 5 थाने आयेंगे।
    राज्यमंत्री श्री पटेल ने 2 करोड़ 43 लाख रूपये की लागत से निर्मित खरमसेड़ा के 132/33 केव्ही विद्युत सबस्टेशन का भी लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि सतना जिले में स्टेशन, सब-स्टेशन निर्माण, तार बिछाने के लिये 375 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं। उन्होने कहा कि इस वर्ष अच्छी वर्षा नहीं होने के कारण सिंचाई के लिये किसानों को अधिक बिजली की आवश्यकता पड़ रही है। जिसकी आपूर्ति भी लगातार की जा रही है।

नारायणपुर में सड़क निर्माण का किया भूमिपूजन


 प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री ने रविवार को अमरपाटन विधानसभा के ग्राम नारायणपुर में 80 लाख रुपये लागत के बीटी रोड निर्माण कार्य एवं ग्राम पंचायत देवरा में 21.06 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली ग्रेवल रोड निर्माण के कार्यों का भूमिपूजन किया। भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुये राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि अपना मध्यप्रदेश विकास के पथ पर नये-नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। आज प्रदेश की सड़के किसी भी मामले में विकसित देश की सड़कों से कम नहीं हैं। राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि सतना जिले में विद्युतीकरण के कार्य भी तेजी से किये जा रहे हैं। भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष राम सुशील पटेल, नरेंद्र सिंह, शिवानंद त्रिपाठी, कालिका पटेल, शिव शंकर, दीपक बैस सहित स्थानीय प्रतिनधि एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
मुकुंदपुर में अतिरिक्त कक्षों का किया लोकार्पण

 राज्यमंत्री ने ग्राम मुकुन्दपुर में विधायक निधि से बनाये गये सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल के 4 अतिरिक्त कक्षों का भी लोकार्पण किया। राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि शिक्षा, श्रेष्ठ नागरिक निर्माण का प्रकल्प है। शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी तो समाज का समर्थन बढ़ेगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लक्ष्य को पूरा करने के लिए राज्य सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का बड़ा तंत्र खड़ा कर रही है। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुष्मिता सिंह, विद्यालय के व्यवस्थापक, आचार्यगण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *