वरिष्ठ नागरिकों को दी गई अधिनियम की जानकारी

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ चित्रकूट के वृद्धाश्रम में सामाजिक न्याय विभाग सतना द्वारा वरिष्ठ जनों एवं बुजुर्गों को भरण-पोषण अधिनियम की जानकारी देने संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में बताया गया कि वरिष्ठ नागरिकों बुजुर्गों के प्रति समाज में लगातार बढ़ती असंवेदनशीलता तथा उनके खान-पान रहन-सहन स्वास्थ्य चिकित्सा एवं मनोरंजन की अनदेखी जैसी घटनाओं को देखते हुए बुजुर्गों की सामाजिक सुरक्षा और उनका सम्मानजनक जीवन सुनिश्चित करने के लिए माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण तथा कल्याण अधिनियम मध्यप्रदेश में 23 अगस्त 2008 से लागू है। अधिनियम के तहत अभिभावक और वरिष्ठ नागरिक जो अपनी आय अथवा संपत्ति द्वारा होने वाली आय से अपना भरण पोषण करने में असमर्थ हैं। अब अपने वयस्क बच्चों पुत्र पुत्री, पौत्र-पौत्री, दत्तक पुत्र-पुत्री अथवा अन्य ऐसे संबंधियों जो बुजुर्ग आवेदक की संपत्ति में अपना हक जता सकते हैं उनसे भरण पोषण प्राप्त करने का आवेदन कर सकते हैं। भरण पोषण में समुचित भोजन, आश्रय, वस्त्र, चिकित्सा एवं मनोरंजन की सुविधाएं शामिल है।
अधिनियम के तहत सहायता पाने के लिए वरिष्ठ नगरीकरण क्षेत्रीय अनुविभागीय अधिकारी एसडीएम राजस्व के समक्ष अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। अधिसूचित अधिकारी द्वारा आपसी सुलह के माध्यम से भी समाधान कराया जा सकता है अन्यथा विरोधी पक्षकार को 10 हजार रुपये महीने तक भरण पोषण हेतु राशि प्रदान किए जाने का आदेश पारित किया जा सकता है एवं वरिष्ठ नागरिकों की अपेक्षा परित्याग उत्पीड़न को संज्ञेय अपराध मानते हुए 5 हजार रुपये का जुर्माना व 3 माह तक की सजा का भी आदेश पारित किए जाने का प्रावधान है। उक्त विषय पर समस्त जानकारी परामर्श व सहायता हेतु टोल फ्री एल्डर लाइन नंबर 14567 पर संपर्क किया जा सकता है। कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों को विधिक प्रावधानों की जानकारी सामाजिक न्याय विभाग केके शुक्ल द्वारा दी गई। कार्यक्रम अवसर पर लगभग 50 वरिष्ठ नगरीकरण उपस्थित रहे तथा प्रबंधक राकेश मिश्रा एवं अन्य स्थानीय जन उपस्थित रहे।
रबी फसलों की सिंचाई के लिए करार 15 दिसम्बर तक
कार्यपालन यंत्री पुरवा नहर संभाग क्रमांक 2 एलपी तिवारी ने वर्ष 2023-24 में किसानों के रबी फसलों की सिंचाई के लिए 15 दिसम्बर 2023 तक संबंधित क्षेत्र के नहर अधिकारी, सिंचाई निरीक्षक या प्राधिकृत अमीनों से रबी फसल सिंचाई का अनुबंध (करार) करा लेने की अधिसूचना जारी की है।
कार्यपालन यंत्री पुरवा नहर संभाग सतना ने बताया कि किसानों को 32 हजार 387 हेक्टेयर सतही एवं 13 हजार 154 हेक्टेयर क्षेत्र में उद्वहन योजना से कुल 45 हजार 541 हेक्टेयर की सीमा में रबी फसलों की सिंचाई के लिए जल दिया जायेगा। ऐसे धारक जिन पर सिंचाई की राशि बकाया है। उनके अनुबंध स्वीकार नहीं किये जायेंगे। बाराबंदी कार्यक्रम के तहत जल बारी-बारी से टेल से हेड की ओर दिया जायेगा।
राज्य निर्वाचन आयोग की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आज
प्रदेश के आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 6 अक्टूबर को दोपहर 12.30 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की जा रही है। जिसमें प्रदेश के समस्त कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं मीडिया के नोडल अधिकारी वर्चुअली जुड़ेंगे।
अमरपाटन तहसील में खुलेगा शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में गुरुवार को मंत्रि-परिषद की बैठक मुख्यमंत्री निवास ’समत्व भवन’ में हुई। मंत्रि परिषद द्वारा विभिन्न परियोजनाओं की स्वीकृति दी गई। जिसमें सतना जिले से अलग होकर बने मैहर जिला की अमरपाटन तहसील के लिये नये शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज की स्थापना स्वीकृति शामिल है। अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अनुसार अमरपाटन को पॉलिटेक्निक कॉलेज की सौगात मिलने से अब विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा के लिये बाहर नहीं जाना पड़ेगा। अमरपाटन के लिये स्वीकृत पॉलिटेक्निक कॉलेज में ज्यादा से ज्यादा तकनीकी कोर्स की ब्रांच लाने का भी प्रयास किया जायेगा। ताकि विद्यार्थियों को अपने मनपसंद कोर्स में प्रवेश मिल सके और अपने भविष्य को सशक्त करने की दिशा में अग्रसर हो सकें।
मैहर जिले में 234 पटवारी हल्के होंगे
सतना जिले की तहसील मैहर को जिला घोषित करने के बाद जिले की राजस्व सीमा के आकार में परिवर्तन हो रहा है। अपर सचिव राजस्व विभाग द्वारा 5 अक्टूबर को जारी आदेशानुसार मैहर जिला में तहसील मैहर के समस्त 122 पटवारी हल्कों को शामिल किया गया है। इसके अलावा तहसील अमरपाटन के 53 एवं रामनगर के 59 पटवारी हल्को को मिलाने के बाद मैहर जिला में कुल 234 पटवारी हल्के समाविष्ट होंगे। मैहर जिला में 234 पटवारी हल्का समाविष्ट होने के बाद सतना जिला में पटवारी हल्कों की संख्या 496 रह जायेगी।
32 करोड़ लागत के आरओबी का भूमिपूजन

मध्यप्रदेश शासन लोक निर्माण विभाग (सेतु निर्माण) संभाग रीवा के अंतर्गत सतना जिले के रामवन- हिनौता- बगहाई मार्ग में ग्राम बम्होरी एवं मनकहरी ग्राम के बीच सतना रीवा रेलखंड के लेवल क्रॉसिंग पर 32 करोड़ 30 लाख रुपए लागत के रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण का भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद गणेश सिंह ने समारोह पूर्वक आरओबी निर्माण का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक रामपुर बघेलान विक्रम सिंह ने की। उन्होंने बताया कि सतना-रीवा रेलखंड के लेवल क्रॉसिंग क्रमांक 11 किमी 1203 पर रेलवे ओवरब्रिज बन जाने से दोनों तरफ के ग्रामीण क्षेत्रों को निर्बाध आवागमन की सुविधा मिल सकेगी। जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुष्मिता सिंह भी इस मौके पर उपस्थित रही।