Wednesday , June 26 2024
Breaking News

मुख्यमंत्री श्री चौहान गुरूवार को सतना आयेंगे, राज्य स्तरीय कृषक सम्मेलन में शामिल होंगे, व्यंकटेश लोक का करेंगे अनावरण


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 5 अक्टूबर को प्रातः 11ः40 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा सतना आयेंगे और यहां स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान के निर्धारित भ्रमण कार्यक्रमानुसार प्रातः 10ः55 बजे शहडोल से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 11ः40 बजे सतना हवाई पट्टी आयेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होकर दोपहर 1ः15 बजे हेलीकॉप्टर से जबलपुर के लिये प्रस्थान करेंगे।

राज्य स्तरीय कृषक सम्मेलन में शामिल होंगे मुख्यमंत्री , प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की दावा राशि करेंगे अंतरित

किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग म.प्र. शासन द्वारा 5 अक्टूबर को हवाई पट्टी सतना में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्यातिथ्य में राज्य स्तरीय कृषक सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। राज्य स्तरीय सम्मेलन में सतना सहित सीमावर्ती जिलों रीवा, पन्ना, कटनी, सीधी, छतरपुर, उमरिया एवं मऊगंज जिलों के कृषकों को आमंत्रित किया गया है। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के हितग्राही कृषक, प्रगतिशील कृषक, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभान्वित कृषक व अन्य कृषक सम्मिलित होंगे। साथ ही अन्य जिलों के कृषक भी ऑनलाइन स्क्रीन एवं टेलीविजन के माध्यम से कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा कृषकों को संबोधित करने के साथ-साथ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ एवं रबी वर्ष 2022-23 की दावा राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण भी करेंगे। इसी प्रकार किसान सम्मान निधि राशि 2 हजार रुपये प्रति हितग्राही के मान से अंतरण किया जायेगा। मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना अंतर्गत निःशुल्क भू-स्वामी अधिकार पत्र, नगरीय भू-अधिकार योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को भू-स्वामी अधिकार पत्र एवं स्थायी पट्टों तथा स्वामित्व योजना अंतर्गत अधिकार अभिलेखों का वितरण भी करेंगे।
मुख्यमंत्री करेंगे व्यंकटेश लोक मूर्तियों का अनावरण

सतना स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत सतना नगर के प्रसिद्ध व्यंकटेश मंदिर के सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्यों के तहत व्यंकटेश लोक का निर्माण किया गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान सतना प्रवास के दौरान सतना स्मार्ट सिटी अंतर्गत स्थापित व्यंकटेश लोक मूर्तियों का अनावरण करेंगे। यह कार्यक्रम मुख्त्यारगंज सतना में आयोजित किया जा रहा है।
नागौद-सतना शाखा नहर का करेंगे भूमिपूजन
सतना में राज्य स्तरीय कृषक सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान नर्मदा विकास संभाग क्रमांक 1 नागौद के अंतर्गत 312.88 करोड़ रुपये की लागत से नागौद-सतना शाखा नहर आरडी 113 से 131.4 किलोमीटर टेल एवं सोहावल की वितरण प्रणाली सहित योजना का भूमिपूजन करेंगे।
राज्य स्तरीय कृषक सम्मेलन में 1058 करोड़ रूपये के फसल बीमा दावों का होगा अंतरण
राज्य स्तरीय कृषक सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा के अंतर्गत 30 लाख दावों के 1058 करोड़ रूपये की दावा राशि का अंतरण करेंगे। इसी प्रकार किसान सम्मान निधि के अंतर्गत मुख्यमंत्री प्रदेश के 72 लाख किसानों को 1560 करोड़ रूपये की सम्मान निधि का अंतरण भी करेंगे। इनमें सतना जिले के 63 हजार 504 किसानों को 22 करोड़ 17 लाख रूपये की दावा राशि का अंतरण किया जायेगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान के सतना आगमन की तैयारियों का अधिकारियों ने किया निरीक्षण

सतना में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन के दृष्टिगत आयुक्त कृषि विकास एवं किसान कल्याण श्री सेलवेन्द्रम, कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत डॉ. परीक्षित झाड़े, आयुक्त नगर निगम अभिषेक गहलोत सहित प्रमुख विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने सतना नगर के मुख्त्यारगंज स्थित वेंकटेश मंदिर के सौन्दर्यीकरण और वेंकटेश लोक की मूर्तियों के अनावरण कार्यक्रम स्थल का भी जायजा लिया।

About rishi pandit

Check Also

Satna: जनसुनवाई में 75 प्रकरणों की हुई सुनवाई

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देशन में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित मंगलवार की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *