Tuesday , September 23 2025
Breaking News

Damoh: कूलर से लगा करंट, मां और बेटी की मौत, घर में सभी को पता था करंट आता है..!

Madhya pradesh damoh mother and daughter died due to electric shock in banwar on the other hand two teenage girls died due to drowning in the pond: digi desk/BHN/दमोह/ दमोह जिले के पथरिया और बनवार में मंगलवार को दो दुखद घटना घटित हुई हैं। पथरिया के जमुनिया गांव में तालाब में डूबने से दो किशोरियों की मौत हो गई। वहीं, बनवार में कूलर का करंट लगने से मां और बेटी ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

करंट लगने से मां-बेटी की मौत
नोहटा थाना के बनवार गांव निवासी सपना पति मुलायम लोधी और बेटी वैष्णवी 7 वर्ष को मंगलवार दोपहर कूलर चालू करते समय करंट लग गया। परिवार के लोग दोनों को इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां, डॉक्टर विक्रम पटेल ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को अस्पताल के शव गृह में रखा गया है। पति मुलायम ने बताया की कूलर में करंट आता था, इस बात की जानकारी सभी को थी। मंगलवार को वह घर पर नहीं था, इस दौरान कूलर का करंट लगने से पत्नी और बेटी की मौत हो गई।

तालाब में डूबने से साहिलेयों की मौत
पथरिया थाना के जमुनिया गांव में मंगलवार दोपहर तालाब में नहाने गई दो किशोरियों की डूबने से मौत हो गई। कपूरे आदिवासी ने बताया कि उसकी बेटी प्रियंका और रोशनी आदिवासी गांव के तालाब पर नहाने गए थे। जहां दोनों गहरे पानी में डूब गए। स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला और इलाज के लिए पथरिया स्वास्थय केंद्र लेकर आए जहां डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला जांच में लेकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।

About rishi pandit

Check Also

इंदौर में ‘नो कार डे’ की पहल, साइकिल से ऑफिस पहुंचे अफसर और नेता

इंदौर  क्लीन सिटी इंदौर में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पहल करते हुए सोमवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *