सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत जगतदेव तालाब के पास ऑटो पार्ट्स कारोबारी ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना ने व्यापारियों को हैरान कर दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर तफ्तीश शुरु कर दी। एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। शहर के जगतदेव तालाब में नारायण दास एंड संस नाम की दशकों पुरानी फर्म के संचालक संजय अग्रवाल उर्फ संजू पिता केदार अग्रवाल ऊम्र 55 वर्ष ने मंगलवार की सुबह पने कमरे में खुद को लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार ली। जिससे संजय की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जाता है कि संजय अपने पिता के इकलौते बेटे थे। वे लगभग एक साल से डिप्रेशन के शिकार थे। परिजनों ने उनका इलाज भी शुरू कराया था। मंगलवार की सुबह वह अपने कमरे से नीचे आए थे। उन्होंने पत्नी से बात की और चाय पी। पिता को बताया कि वो नहाने जा रहे हैं।
खुद को गोली से उड़ाया
सुबह पौने 10 बजे वापस लौटकर कमरे में पहुंचने के कुछ देर बाद संजय ने खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनते ही छोटी बेटी वहां पहुंची। उसने वहां का नजारा देखकर चीखना शुरू कर दिया। जिसके बाद घर के अन्य लोग संजय के कमरे की तरफ भागे। कमरे में शीशे के सामने खून से लथपथ संजय पड़े थे। गोली दाहिनी तरफ कनपटी पर लगी थी,पास ही रिवाल्वर भी पड़ा था।
बताया जाता है कि संजय अपने पिता के इकलौते बेटे थे। जिस वक्त घटना हुई पिता केदार, पत्नी आराधना समेत सभी लोग घर पर ही थे। संजय की दो बेटियां और एक बेटा है।
बड़ी बेटी स्नेहा (25) वर्ष सीए है और बैंगलोर में रहती है। जबकि छोटी बेटी कशिश (10) और बेटा यश (23) यहीं सतना में रहते हैं। बेटा यश दुकान संभालता है। सूचना मिलने पर टीआई सिटी कोतवाली शंखधर द्विवेदी घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने जांच के लिए एफएसएल अधिकारी को भी मौके पर बुलाया। गौरतलब है कि संजय भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ से भी जुड़े थे। सतना में उनकी फर्म पिछले लगभग 70 वर्षों से कारोबार कर रही है।