Saturday , September 21 2024
Breaking News

राज्यमंत्री श्री पटेल ने किया जिगना एवं मर्यादपुर में स्वास्थ्य केन्द्रों का भूमिपूजन


      सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल सोमवार को अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान राज्यमंत्री श्री पटेल ने ग्राम पंचायत मर्यादपुर में लागत राशि 10 करोड़ 94 लाख रूपये के 6 बिस्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से 30 बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयन एवं ग्राम पंचायत जिगना में 6 बिस्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया।
      राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र अमरपाटन के ग्रामीण जनों को इलाज में बेहतर सुविधा मिले। उन्हें इलाज के लिए ज्यादा दूर नहीं जाना पड़े, इसके लिए छोटे अस्पतालों के उन्नयन हेतु प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज मर्यादपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक केंद्र में उन्नयन किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व में भी अमरपाटन में 100 बिस्तरीय सिविल अस्पताल भवन, 50 बिस्तरीय रामनगर सिविल अस्पताल व 30 बिस्तरीय सामुदायिक भवन ताला सहित स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेकों कार्य किये हैं। स्वास्थ्य एक ऐसी आवश्यकता है जो हर मनुष्य के जीवन में प्राणवायु के समान मूल्यवान है। यही वजह है कि अमरपाटन में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए तत्पर रहता हूँ। इसके पहले रामगढ, बड़ा इटमा, बड़वार, बूढ़ा वाउर ,मुकुंदपुर स्वास्थ्य केन्द्रों में डिलीवरी प्वाइंट की सुविधा दी गई है।  पूरी विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए स्वास्थ्य केन्द्रों का जाल बिछाया जा रहा है। हर 5 से 7 किमी की दूरी पर स्वास्थ्य केन्द्रों की सुविधा मौजूद है।
       इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य तारा पटेल, जनपद सदस्य सोनू बुनकर, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह उइके, रामसुशील पटेल, वीरेंद्र पाण्डेय, महेश द्विवेदी, श्रवण द्विवेदी, यादवेंद्र सिंह ठाकुर, गोरेलाल पटेल, रामहित हिंदुस्तानी, प्रिंस गुप्ता, अमृतलाल साकेत, शिवानंद त्रिपाठी, मनीष चतुर्वेदी, कमलेश द्विवेदी, राजेश द्विवेदी, विजय द्विवेदी, दिनेश यादव, सत्यनारायण गुप्ता, रज्जन पटेल, प्रमोद बेस, भूप सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

नहरों के पक्के कार्यों सहित मरम्मत एवं लाइनिंग कार्य का भूमिपूजन

राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल सोमवार को अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बूढाबाउर में 4 करोड़ 81 लाख रूपये लागत के भितरी सैडल (मतहा) नहर प्रणाली के अंतर्गत नहरों के पक्के कार्यों सहित मरम्मत एवं लाइनिंग कार्य का भूमिपूजन किया। राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि आने वाले एक साल के अंदर रामनगर के सभी गावों के हर खेत तक सिंचाई के लिए नहर का पानी पहुंचेगा। इसके साथ ही हर घर में नल से पीने का स्वच्छ जल पहुंचाने का काम किया जायेगा। राज्यमंत्री श्री पटेल ने केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी उपस्थित ग्रामीण जनों को दी। इस मौके पर जनपद सदस्य पुरुषोत्तम कुशवाहा, सरपंच कंदवारी रामबली बैस, सरपंच कैथहा केशव बैस, कार्यपालन यंत्री बाणसागर पीके त्रिपाठी, रामसुशील पटेल, विक्रम सिंह, मोती बैस, रामानुज बैस, दीपक बैस, नरेंद्र सिंह उईके, हीरालाल कुशवाहा, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: अलाउद्दीन खां संगीत समारोह संबंधी बैठक संपन्न, कलेक्टर ने दिये विभागीय अधिकारियों को निर्देश

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ विगत वर्षो के भांति इस वर्ष भी उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत समारोह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *