Sunday , May 4 2025
Breaking News

कलेक्टर ने किया हवाई पट्टी में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण


     सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग म.प्र. शासन द्वारा 5 अक्टूबर 2023 को हवाई पट्टी सतना में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्यातिथ्य में राज्य स्तरीय कृषक सम्मेलन आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। सोमवार को कलेक्टर अनुराग वर्मा ने कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर तैयारी व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत डॉ. परीक्षित झाड़े, आयुक्त नगर निगम अभिषेक गहलोत, एसडीएम सिटी नीरज खरे सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

सतना में आयोजित राज्य स्तरीय कृषक सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री चौहान
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की दावा राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित करेंगे

किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग म.प्र. शासन द्वारा 5 अक्टूबर 2023 को हवाई पट्टी सतना में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्यातिथ्य में राज्य स्तरीय कृषक सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। राज्य स्तरीय सम्मेलन में सतना, रीवा, पन्ना, कटनी, सीधी, छतरपुर, उमरिया एवं दमोह जिलों के कृषक मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के हितग्राही कृषक, प्रगतिशील कृषक, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभान्वित कृषक व अन्य कृषक सम्मिलित होंगे। साथ ही अन्य जिलों के   कृषक भी ऑनलाइन स्क्रीन एवं टेलीविजन के माध्यम से कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
        सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा कृषकों को संबोधित करने के साथ-साथ सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत राशि का वितरण/अंतरण भी किया जावेगा। सम्मेलन के सफल संचालन हेतु राज्य स्तर से जिले, संभागों की मॉनिटरिंग हेतु विभिन्न नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है। कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने सीईओ जिला पंचायत, वन मण्डलाधिकारी, आयुक्त नगर निगम, उप संचालक किसान कल्याण, उपायुक्त सहकारिता, सहायक संचालक मत्स्य उद्योग, उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विकास, परियोजना संचालक (आत्मा), समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी नगर पंचायत को सम्मेलन का क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार कर सौंपे गये लक्ष्यानुसार लाभान्वित कृषकों सहित समस्त कृषकों को निर्धारित तिथि/समय पर कार्यक्रम स्थल पर सम्मिलित करने के निर्देश दिये हैं।

About rishi pandit

Check Also

महाकाल परिसर में खोदाई से निकले एक हजार साल पुराने मंदिर को पुनर्निर्मित करने की पूरी तैयारी

उज्जैन महाकाल मंदिर परिसर में नवनिर्माण के लिए की जा रही खोदाई से निकले एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *