Sunday , November 24 2024
Breaking News

जीवन प्रमाण पत्र एप से पेंशन धारक प्रस्तुत कर सकते हैं प्रमाण पत्र


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ भारत सरकार की जीवन प्रमाण एप्लीकेशन के माध्यम से पेंशन धारक जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। नजदीकी एमपी ऑनलाईन कियोस्क/सीएससी जाएं। बैंक की किसी भी शाखा में सुविधा का उपयोग करें या घर पर भी ऑनलाइन के माध्यम से http://jeevanpraman.gov.in वेबसाईट पर जाकर जीवन प्रमाण पत्र की प्रक्रिया पूर्ण की जा सकती है। Through Face Authentication– Aadhar Face RD app गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर दिये गये निर्देशों का पालन कर जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाईन जमा किया जा सकता है।
गूगल प्ले स्टोर में उमंग एप डाउनलोड कर सर्वप्रथम रजिस्ट्रेशन मोबाइल नम्बर एवं ओटीपी द्वारा किया जा सकता है। इसके उपरांत MPIN सेट करना होगा। स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा पेंशनर्स को जीवन प्रमाण पत्र जमा करने हेतु वीडिया सुविधा प्रारंभ की गई है, इस हेतु (https://www.pensionseva.sbi./VideoLC) वेबसाईट पर जाएं, पेंशन के जिस खाता संख्या में पेंशन जमा होती है उसकी प्रविष्टी कर सुविधा का प्रयोग करें। पोस्ट ऑफिस की सशुल्क सुविधा 70 डोर स्टेप सुविधा प्रारंभ की गई है। जिसमें पोस्टमेन स्वयं पेंशनर के आवास में विजिट कर लाईफ सर्टिफिकेट की सुविधा प्रदान करता है। जिसकी वेबसाईट https://www.ippbonline.com/web/ppb/digital&life&certificate से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। पेंशनर्स द्वारा अपने नजदीकी लोक सेवा केन्द्र में जाकर भी जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जा सकता है। डिजिटल उपकरणों के अतिरिक्त पेंशनर द्वारा अपने जिले के बैंक शाखा Pension Disburrsing Agency में जाकर भी जीवन प्रमाण पत्र मैनुअली फॅार्म जमा किया जा सकता है। आवश्यकता पढ़ने पर पेंशनर जिला पेंशन अधिकारी से भी संपर्क कर सकते हैं।

रामपुर बाघेलान में 6 सड़कों सहित एक स्टेडियम निर्माण की मिली स्वीकृति
लगभग 13 करोड़ के सड़क निर्माण हुए स्वीकृत-विक्रम सिंह

रामपुर बाघेलान विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत लगभग 6 सड़क मार्गों सहित एक स्टेडियम निर्माण के कार्य की स्वीकृति मिली है। विधानसभा क्षेत्र रामपुर बघेलान के विधायक विक्रम सिंह ने बताया कि राज्य शासन की योजनाओं को क्रियान्वित कर क्षेत्र के सर्वागीण विकास के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोटर-बिरसिंहपुर पहुंच मार्ग से अंधरवार पहुंच मार्ग लम्बाई 3 किलोमीटर लागत 2 करोड 10 लाख, ग्राम पंचायत पटनाखुर्द के ग्राम निमहा कहारन टोला से छिरहटा नदी पहुंच मार्ग लम्बाई 2 कि0मी0 लागत 1 करोड 40 लाख रूपये, ग्राम शाहपुर से जोधपुर पहुंच मार्ग लम्बाई 2 कि0मी0 लागत 1 करोड 40 लाख, ग्राम देवरा क्रमांक-2 चौपडानाथ स्वामी से मुंगहनी टोला पहुंच मार्ग लम्बाई 2 किलोमीटर लागत 1 करोड 40 लाख, मरौहा दरबार सिंह के घर से आदिवासी बस्ती स्कूल पहुंच मार्ग लम्बाई 2 कि0मी0 लागत 2 करोड 10 लाख, ग्राम चकेरा से देवरी पहुंच मार्ग लम्बाई 2 कि0मी0 1 करोड 40 लाख रूपये के सड़क मार्ग स्वीकृत कर निविदाएं आमंत्रित की जा चुकी हैं। विधायक विक्रम सिंह ने रामपुर बघेलान क्षेत्र के चहुंमुखी विकास हेतु 6 सड़कों के निर्माण और स्टेडियम निर्माण के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का जनता की ओर से आभार व्यक्त किया है।

जिले में अब तक 590.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

जिले में इस वर्ष 1 जून से 24 सितम्बर 2023 तक 590.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे के दौरान जिले में 0.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 654 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 426.1 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 533.3 मि.मी., बिरसिंहपुर में 527.5 मि.मी., रामपुर बघेलान में 526 मि.मी., नागौद में 982.4 मि.मी., जसो (नागौद) में 435.5 मि.मी., उचेहरा में 690 मि.मी. मैहर में 390.7 मि.मी., अमरपाटन में 679 मि.मी. तथा रामनगर तहसील में 651 मि.मी. औसत वर्षा अब तक दर्ज की जा चुकी है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1039.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि तक जिले में औसत वर्षा 806 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी थी।
———4

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *