सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं विधि सम्यक रूप से संपन्न कराने के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अनुराग वर्मा ने जिले की सात विधानसभा क्षेत्र को 192 सेक्टरों में विभाजित कर प्रत्येक सेक्टर में एक-एक सेक्टर अधिकारी की नियुक्ति की है। साथ ही 20 अधिकारियों की ड्यूटी रिजर्व सेक्टर अधिकारी के रूप में लगाई गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेशानुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 61-चित्रकूट में 30, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-62 रैगांव में 25, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-63 सतना में 25, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-64 नागौद में 28, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-65 मैहर में 28, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-66 अमरपाटन में 27 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-67 रामपुर बघेलान में 29 सेक्टर अधिकारी तैनात किये गये हैं। इसी प्रकार रिजर्व के रूप में विधानसभा चित्रकूट, सतना, नागौद, मैहर, अमरपाटन, रामपुर बघेलान में 3-3 एवं रैगांव विधानसभा में 2 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किये गये हैं।
नियुक्त किये गये सेक्टर अधिकारी अपने प्रभार क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर केन्द्र की भौतिक स्थिति, पहुंच मार्ग विद्युत व्यवस्था, पेयजल सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं एवं मतदाता सुविधा की व्यवस्थाओं के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को रिपोर्ट करेंगे। सेक्टर अधिकारी मतदान संपन्न होने तक अपने प्रभार क्षेत्र का सतत बार-बार भ्रमण कर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयहीन वातावरण में चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिये है कि मतदान दिवस के दिन अति संवेदनशील क्षेत्र की निरंतर जांच करेंगे और देखेंगे कि मतदाता मतदान कर रहें हैं या नहीं। मतदान को प्रभावित करने के संकेत मिलने पर इसकी जानकारी रिटर्निग आफीसर एवं जिला प्रशासन को देना सुनिश्चित करेंगे। निर्वाचन के दौरान होने वाली घटना की जानकारी संबंधित सेक्टर अधिकारी एवं थाना प्रभारी के साथ-साथ जिला निर्वाचन कार्यालय के कन्ट्रोल रूम को देना भी जरूरी होगा।
1950 मतदान केन्द्रों में डाले जायेंगे वोट
विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए जिले की समस्त विधानसभा क्षेत्रों के 1950 मतदान केन्द्र में मतदान किया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आदेशानुसार विधानसभा चित्रकूट में 257, रैगांव में 259, सतना में 276, नागौद में 277, मैहर में 295, अमरपाटन में 279 एवं विधानसभा रामपुर बघेलान में 307 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं।
ईव्हीएम प्रदर्शन केन्द्रों में 84 लोगों ने किया माकपोल
सतना 24 सितम्बर 2023/जिले में विधानसभा स्तर पर ईव्हीएम का प्रदर्शन किया जा रहा है। रविवार को जिले की 7 विधानसभा क्षेत्रों में 84 लोगों ने माकपोल किया गया। जिसमें सतना के संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में 8, रैगांव के तहसील कार्यालय कोठी में 11, तहसील मझगवां कार्यालय में 17, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय नागौद में 13, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय मैहर सभाकक्ष में 8, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय अमरपाटन 14 एवं अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय रामपुर बघेलान में 13 सहित कुल 84 लोगों ने माकपोल किया।
