- मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का पूर्वानुमान
- सोमवार को देशभर में मौसम को लेकर दी जानकारी
- कुछ क्षेत्रों में जताई आकाशीय बिजली गिरने की आशंका
National imd weather forecast chances of heavy rain in gujarat bihar on 25 september mp and chhattisgarh weather update: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ मौसम विभाग द्वारा रविवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार 25 सितंबर को बिहार, गुजरात, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, गोवा और उत्तरी कर्नाटक के अंदरुनी इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, विदर्भ, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, ओडिशा, असम, मेघायल, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, कोंकण, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु में बारिश और आंधी के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।
26 सितंबर को ऐसा रहेगा मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को अंडमान और निकोबार में तेज बारिश हो सकती है। इसी के साथ गुजरात के कई इलाकों में भी भारी बारिश के आसार जताए गए हैं। उधर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, झारखंड, मध्य महाराष्ट्र, केरल और माहे में तेज हवाओं के साथ बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।
27 सितंबर को मौसम का हाल
बुधवार के दिन अंडमान-निकोबार में बहुत जे बारिश की आशंका जताई गई है। इसके साथ ही गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, अंदरुनी कर्नाटक, केरल और माहे में भारी बारिश हो सकती है।