Tuesday , April 22 2025
Breaking News

सतना के 443 हितग्राहियों को स्वरोजगार के लिए 15.66 करोड रुपए का ऋण


मटेहना औद्योगिक क्षेत्र में 56 उद्यमियों की इकाइयों का भूमिपूजन


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को उज्जैन जिले से राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में प्रदेश भर के 3 लाख से अधिक हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण राशि का वितरण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर राज्य क्लस्टर के औद्योगिक क्षेत्र व इकाइयों का भूमि पूजन भी किया। सतना में भी औद्योगिक क्षेत्र मटेहना में नव उद्यमी एवं व्यवसायियों के 56 औद्योगिक प्लाट में इकाइयों का भूमिपूजन किया गया। इन इकाइयों में लगभग 72 करोड़ 9 लाख रुपए का निवेश किया जाएगा और इकाइयों में 1196 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर मिलेंगे।
राज्य शासन के निर्देशानुसार वित्त सहायित शासकीय स्वरोजगार की योजनाओं में प्रतिमाह की 24 तारीख को रोजगार दिवस का आयोजन कर हितग्राहियों को स्वरोजगार के लिए स्वीकृत राशि वितरण किया जाता है। इसी क्रम में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शुक्रवार को आयोजित रोजगार मेले में 443 हितग्राहियों को 15 करोड़ 66 लाख रुपए के ऋण अनुदान स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रदान किए गए। इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर गोविन्द सोनी ने स्वीकृत प्रकरणों में हितग्राहियों को ऋण वितरित किए। डिप्टी कलेक्टर गोविंद सोनी ने सतना के जिला स्तरीय रोजगार दिवस के कार्यक्रम में शिला पट्टिका का अनावरण कर 56 औद्योगिक प्लाटों का भूमिपूजन किया। उन्होंने इस अवसर पर 5 भूखंड आवंटन के हितग्राहियों को जमीन का आधिपत्य पत्र और स्व-सहायता समूहों को स्वीकृत ऋण राशि का वितरण भी किया। सहायक महाप्रबंधक उद्योग आरएल पाण्डेय, एलडीएम गौतम शर्मा, सहायक संचालक सत्यसागर भी इस मौके पर उपस्थित थे।
महाप्रबंधक उद्योग आरएल पाण्डेय ने बताया कि रोजगार मेलों में सतना जिले में विभिन्न रोजगार मूलक योजनाओं के तहत अब तक 18 हजार 240 हितग्राहियों को स्वरोजगार मुहैया कराने 257 करोड़ 69 लाख 64 हजार के ऋण एवं अनुदान वितरित किए गए हैं। इनमें वित्तीय वर्ष 2022-23 तक 16 हजार 618 हितग्राहियों को 198 करोड़ 27 लाख 84 हजार रूपये का ऋण अनुदान वितरित किया गया। वित्तीय वर्ष 2023-24 में 24 मई के रोजगार मेले में 232 हितग्राहियों को 11 करोड़ 13 लाख, 30 जून के रोजगार मेले में 430 हितग्राहियों को 14 करोड़ 19 लाख और जुलाई माह से 24 अगस्त तक विभिन्न रोजगार मूलक योजनाओ में रोजगार मेले में 517 हितग्राहियों को 18 करोड़ 43 लाख 65 हजार रूपये का ऋण अनुदान वितरित किया गया है। शुक्रवार को सम्पन्न जिला स्तरीय रोजगार दिवस पर 21 सितम्बर तक विभिन्न रोजगार मूलक योजनाओं में 443 हितग्राहियों को 15 करोड़ 66 लाख रूपये का ऋण वितरण किया गया।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *