Sunday , November 24 2024
Breaking News

खेलो एम. पी. यूथ गेम्स की टॉर्च रिले का हुआ स्वागत

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ खेलों एमपी यूथ गेम्स 2023 की टार्च रिले गुरूवार को सतना पहुंची। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमाक एक तथा जवाहर नगर में भोपाल से आये दल प्रभारी धीरेन्द्र मेदे, जितेन्द्र शाक्य के साथ टार्च रिले का अधिकारियों खेल संघ एवं वरिष्ठ खिलाड़ियों विद्यालयीन स्टाफ तथा छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत किया गया। इसके पश्चात टार्च रिले यात्रा दल प्रभारी के साथ रीवा जिले के लिए रवाना हो गई।
इस मौके पर नेहरू युवा केन्द्र की जिला समन्वयक वीरदीप कौर, प्राचार्य व्यंकट क्रमांक एक सुशील श्रीवास्तव, एनएस प्रभारी शासकीय महाविद्यालय डॉ. क्रान्ति मिश्रा, बालीबाल संघ के संतोष सिंह, फुटबाल कार्पोरेशन के मिथलेश चतुर्वेदी, खेल प्रभारी एसपी तिवारी, खेल प्रशिक्षक रमा उईके, राजेश पाण्डेय, संजय कुशवाहा, खेल विभाग के कर्मचारी तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

चुनाव तैयारी संबंधी अधिकारियों की संयुक्त बैठक 23 सितम्बर को

आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए चुनाव की तैयारियों के संबंध में राजस्व, पुलिस, सीईओ जनपद पंचायत एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारियों की संयुक्त बैठक 23 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से संयुक्त कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित होगी। विधानसभा निर्वाचन संबंधी तैयारी बैठक में मतदान केन्द्र में व्यवस्था, चुनाव रैली, आदर्श आचरण संहिता के पालन, कानून व्यवस्था, शिकायतों का निराकरण, मतदान सामग्री के रख-रखाव सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की जायेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव तैयारी बैठक में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक जानकारी के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं।

जिला स्तरीय प्रशिक्षण 23 सितम्बर को

विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए मतदान दलों में सम्मिलित पीठासीन अधिकारियों, मतदान अधिकारियों एवं मास्टर ट्रेनर्स की नियुक्ति की जा चुकी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी नवीन आदेशानुसार विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स की नियुक्ति में आंशिक संशोधन किया गया है। जिसका जिला स्तरीय प्रशिक्षण 23 सितम्बर को अपरान्ह 4 बजे से संयुक्त कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित होगा। जिसमें प्रशिक्षण प्रदाय करने वाले एवं प्राप्त करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं।

जिले में अब तक 585.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

जिले में इस वर्ष 1 जून से 21 सितम्बर 2023 तक 585.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 653.6 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 426.1 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 533.8 मि.मी, बिरसिंहपुर में 496.5 मि.मी., रामपुर बाघेलान में 526 मि.मी., नागौद में 977.3 मि.मी., जसो (नागौद) में 433.5 मि.मी., उचेहरा में 687 मि.मी. मैहर में 390.7 मि.मी., अमरपाटन में 678 मि.मी. तथा रामनगर तहसील में 634.5 मि.मी. औसत वर्षा अब तक दर्ज की जा चुकी है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1039.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि तक जिले में औसत वर्षा 777.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी थी।

खेलों एम.पी. यूथ गेम्स की जिला स्तरीय प्रतियोगिता अब 22 एवं 23 सितम्बर को

प्रभारी जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी सतना ने बताया कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग के आदेशानुसार खेलों एम.पी. यूथ गेम्स की जिला स्तरीय प्रतियोगिता 16 एवं 17 सिंतबर 2023 को आयोजित होनी थी। संचालनालय द्वारा जारी नवीन आदेशानुसार जिला स्तरीय प्रतियोगिता के कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है। जिसके अनुसार अब जिला, संभाग व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता बालिका वर्ग की 22 सितम्बर एवं बालक वर्ग की प्रतियोगिता 23 सितम्बर 2023 को आयोजित होगी। जिसमें जिले के समस्त विकासखंडों के चयनित खिलाड़ी जिला स्तरीय प्रतियोगिता मे भाग लेंगे।

बीएसी एवं जनशिक्षकों के लिए काउंसलिंग आज

जिला शिक्षा केन्द्र सतना के अन्तर्गत विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक एवं जन शिक्षक के पदों की पूर्ति के लिए काउंसलिग 22 सितम्बर को जिला शिक्षा केन्द्र सिविल लाइन (पुराना जिला पंचायत भवन) में दोपहर 12 बजे से आयोजित की जायेगी।

56 मत्स्य पालकों को दिया गया मत्स्य पालन का प्रशिक्षण

सहायक संचालक मत्स्योद्योग डॉ. अंजना सिंह द्वारा बताया गया कि मत्स्य पालन विभाग सतना द्वारा 7 दिवसीय मत्स्य पालन प्रशिक्षण शिविर का समापन कार्यक्रम गत दिवस सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण शिविर के दौरान सतना जिले के 56 मत्स्य पालकों को मत्स्य पालन का प्रशिक्षण दिया गया है। मध्य प्रक्षेत्र धवारी में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल ने मत्स्य पालकों को जल संरक्षण एवं मत्स्य पालन अपनाकर आय को दुगुना करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना अंतर्गत मछली विक्रय के लिए गोविंद कुशवाहा (समिति सदस्य) को थ्री व्हीलर वाहन एवं प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किया गया।

पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने के लिये समिति गठित

राज्य शासन ने मध्यप्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने के संबंध में पाँच सदस्यीय समिति का गठन किया है। अपर मुख्य सचिव गृह विभाग की अध्यक्षता में गठित समिति में सदस्य के रूप में प्रमुख सचिव विधि-विधायी कार्य, नामांकित प्रतिनिधि माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल और शासन द्वारा नामांकित वरिष्ठ पत्रकार को शामिल किया गया है। जनसंपर्क विभाग के सचिव समिति के सदस्य सचिव होंगे।
यह समिति पत्रकार सुरक्षा कानून के संबंध में देश में प्रचलित प्रावधानों का अध्ययन कर अपना प्रतिवेदन दो माह में प्रस्तुत करेगी। पिछले दिनों भोपाल में आयोजित पत्रकार समागम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने के लिये समिति गठित करने की घोषणा की थी।

ईव्हीएम प्रदर्शन केन्द्रों में 267 लोगों ने किया माकपोल

जिले में विधानसभा स्तर पर ईव्हीएम का प्रदर्शन किया जा रहा है। गुरूवार को जिले की 7 विधानसभा क्षेत्रों में 267 लोगों ने माकपोल किया गया। जिसमें सतना के संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में 38, रैगांव के तहसील कार्यालय कोठी में 25, तहसील मझगवां कार्यालय में 46, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय नागौद में 63, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय मैहर सभाकक्ष में 32, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय अमरपाटन 19 एवं अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय रामपुर बघेलान में 21 सहित कुल 267 लोगों ने माकपोल किया।

सी-विजिल एवं कॉल सेन्टर की समस्याओं के निराकरण संबंधी प्रशिक्षण आज

अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए सी-विजिल की शिकायतों का समय-सीमा में निराकरण एवं पोर्टल में अपलोड करने के लिए सहायक प्रबंधक ई-गवर्नेस एवं डाटा एन्ट्री आपरेटर का प्रशिक्षण 22 सितम्बर 2023 को दोपहर 12 बजे संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के ई-दक्ष केन्द्र में आयोजित किया गया है।

पूर्व सैनिकों एवं आश्रितों की रैली 24 सितम्बर को

/जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा जिले के समस्त पूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं उनके आश्रितों को सूचित किया गया है कि 24 सितम्बर को प्रातः 9.30 बजे से एकेएस यूनिवर्सिटी शेरगंज के सेन्ट्रल हाल में जिला स्तरीय पूर्व सैनिकों की रैली का आयोजन किया जा रहा है। रैली में राज्य एवं केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की कल्याणकारी योजना की जानकारी तथा ईसीएचएस, अभिलेख कार्यालय, सेना भर्ती कार्यालय, स्पर्श टीम, बैंक, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में पूर्व सैनिकों की समस्याओं के निराकरण हेतु सलाह दी जायेगी। रैली में पूर्व सैनिक एवं आश्रित परिचय पत्र लेकर अवश्य आयें।

आज से शुरू होगा मंडी में नीलामी कार्य

सचिव कृषि उपज मंडी समिति सतना ने किसान, व्यापारी, तुलावटी एवं हम्माल गणों को सूचित किया है कि शुक्रवार 22 सितम्बर से मंडी प्रांगण में नीलामी कार्य शुरू किया जा रहा है। इस दिन से कृषक बंधु अपनी कृषि उपज को क्रय-विक्रय एवं नीलामी कार्य के लिए ला सकते हैं।

129 युवाओं को मिला रोजगार

शासकीय आईटीआई सतना के प्राचार्य बीडी तिवारी ने बताया कि गुरूवार को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में जिला स्तरीय कैम्पस ड्राइव का आयोजन सम्पन्न हुआ। कैम्पस ड्राइव में सुजुकी मोटर्स गुजरात, रूबर्स प्राईवेट लिमिटेड एवं फिनोलेक्स इण्डस्ट्रीज कंपनी द्वारा विभिन्न ट्रेड से आईटीआई उत्तीर्ण प्रमाण पत्र धारियों को योग्यतानुसार रोजगार प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि कैम्पस ड्राइव में 221 बेरोजगार युवा शामिल हुए। जिसमें से 129 कुशल युवाओं का कम्पनी द्वारा चयन किया गया।

उचेहरा में मूंज घास एवं कांसा शिल्पियों की कार्यशाला

मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड की जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद सतना और जिला पंचायत की सहभागिता से जनपद पंचायत और उचेहरा में मूंज घास एवं कांसा शिल्पियों की डिजाइन डेवलपमेंट के संबंध में कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यशाला में बताया गया कि मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा मूंज घास एवं कांसा शिल्पियों के लिए क्रमशः 3 माह एवं 6 माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। सतना जिले में उचेहरा क्लस्टर में पर्यटकों के आकर्षण के लिए सुवेनियर्स क्राफ्ट ट्रेल विकसित करने के उद्देश्य को लेकर यहां के स्थानीय उत्पादों को नई पहचान दी जाएगी। मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड के माध्यम से मूंज घास के लिए 3 महीने तक और कांसा शिल्प में कच्चा माल खरीदने 6 महीने तक वित्तीय सहायता भी दी जाएगी। हितग्राहियों द्वारा तैयार उत्पादों का 80 प्रतिशत उन्हीं को दिया जाएगा, शेष 20 प्रतिशत तैयार उत्पाद को मध्यप्रदेश पर्यटन निगम की होटल एवं जिला पंचायत में प्रदर्शन के लिए भी रखा जाएगा। इस मौके पर सीईओ जनपद प्रभा तेकाम, जिला पंचायत के आशीष द्विवेदी एवं पर्यटन प्रबंधक विशाल यादव भी उपस्थित रहे।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *