सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक रोजगार गारंटी अनुराग वर्मा ने मझगवां जनपद के संविदा उपयंत्री राजकुमार पाण्डेय वर्तमान पदस्थापना उचेहरा को भ्रष्टाचार एवं अन्य नैतिक पतन में अर्न्त विलिप्त दाण्डिक अपराध के फलस्वरूप तत्काल प्रभाव से पद से पृथक कर दिया है। लोकायुक्त संगठन रीवा द्वारा अभियोजन स्वीकृति के बाद उनके विरुद्ध चालान प्रस्तुत किये जाने पर कलेक्टर ने संविदा उपयंत्री राजकुमार पाण्डेय को एक महीने का अग्रिम मानदेय देकर सेवाएं समाप्त कर दी है।
सीएम हाउस से प्राप्त अनुभाग नागौद की 136 शिकायतों का हुआ त्वरित निराकरण
मुख्यमंत्री निवास कार्यालय भोपाल में सतना जिले के नागौद अनुभाग के ग्राम वासियों एवं हितग्राहियों द्वारा की गई विभिन्न विषयों से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई है। कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी नागौद द्वारा जांच दल के माध्यम से तत्काल शिकायत में त्वरित कार्यवाही करते हुए समस्या का निराकरण कर दिया गया है। इसी क्रम में अनुभाग नागौद जिला सतना अंतर्गत कुल 136 शिकायतों का निराकरण किया गया। शिकायतों के त्वरित निराकरण कराये जाने की कार्यवाही से सभी शिकायतकर्ता एवं ग्रामवासी पूर्णतः संतुष्ट है।
रोजगार दिवस आज 12 बजे से
उद्योग संचालनालय द्वारा प्रतिमाह किये जाने वाला रोजगार दिवस मेला 22 सितम्बर को 12 बजे से आयोजित होगा। राज्य स्तरीय रोजगार मेले में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन में राज्य क्लस्टर, औद्योगिक क्षेत्रों व इकाइयों का भूमिपूजन करेंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभी जिला मुख्यालयों पर देखा जायेगा। सतना जिले का जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में होगा।
स्कूली खिलाड़ियों के भत्तों में वृद्धि
विभिन्न स्तरों पर आयोजित होने वाली शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं के दैनिक भत्ते एवं गणवेश राशि में वृद्धि के निर्देश दिए है। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। दर असल क्रीड़ा अंशदान से आयोजित होने वाली शालेय प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं के दैनिक भत्ते एवं गणवेश राशि में यह वृद्धि दर लागू होगी। इन प्रतियोगिता में जो छात्र-छात्राएं शामिल होंगे, उन्हें इसी सत्र से बढ़ा हुआ दैनिक भत्ता एवं गणवेश राशि मिलेगी।
जारी आदेश के अनुसार क्रीड़ा अंशदान राशि से आयोजित होने वाली जिला एवं संभाग स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए दैनिक भत्ता राशि 90 रुपए से बढ़ाकर 135 रुपए एवं गणवेश राशि 450 रुपए से बढ़ाकर 675 रुपए की गई है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए दैनिक भत्ता राशि 100 रुपए से बढ़ाकर 150 रुपए एवं गणवेश राशि 500 रुपए से बढ़ाकर 750 रुपए की गई है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए दैनिक भत्ता राशि 150 रुपए से बढ़ाकर 250 रुपए एवं गणवेश के लिए 1200 रुपए से बढ़ाकर 1800 रुपए की गई है।