सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ गांजा तस्करी के अवैध कारोबार में लिप्त एक तस्कर को रामपुर बाघेलान थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से सवा लाख रुपए से अधिक कीमत का गांजा जब्त किया गया है। पुलिस के मुताबिक गांजा के अवैध कारोबार के सिलसिले में आरोपी जावेंद्र पाठक पिता दशरथ प्रसाद पाठक (28) निवासी डिलौरा थाना रामपुर को गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से बोरी में भरा 8 किलो गांजा जब्त किया गया है। जब्तशुदा गांजा की कीमत सवा लाख रुपए से अधिक आंकी गई है। आरोपी का एक साथी बद्री प्रसाद तिवारी पिता जगदीश तिवारी निवासी बिहरा नंबर 2 फरार हो गया।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना की। तस्दीक के बाद मनकहरी चौकी प्रभारी राजेन्द्र तिवारी ने पुलिस टीम के साथ डिलौरा में दबिश दी। इस दौरान आरोपी जावेंद्र तो हाथ आ गया लेकिन छापेमारी की भनक लगने पर उसका साथी बद्री तिवारी भाग निकला। दोनों के खिलाफ 8B और 20 NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। फरार आरोपी की तलाश में भी छापेमारी शुरू कर दी गई है।
बता दें कि रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार का गढ़ बनता जा रहा है। इस क्षेत्र में नशीले सिरप की भी खेप रीवा तरफ से लाई जाती हुई कई बार पकड़ी जा चुकी है।