Thursday , September 21 2023
Breaking News

जिले में अब तक 570.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में इस वर्ष 1 जून से 18 सितम्बर 2023 तक 570.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 646.8 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 424.1 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 515.9 मि.मी, बिरसिंहपुर में 489.5 मि.मी., रामपुर बाघेलान में 511 मि.मी., नागौद में 965.6 मि.मी., जसो (नागौद) में 398.3 मि.मी., उचेहरा में 683 मि.मी. मैहर में 388.4 मि.मी., अमरपाटन में 642 मि.मी. तथा रामनगर तहसील में 609.3 मि.मी. औसत वर्षा अब तक दर्ज की जा चुकी है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1039.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि तक जिले में औसत वर्षा 764.9 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी थी।

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की दुर्घटना बीमा पॉलिसी जारी

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा ऐसे व्यक्तियों के लिए जिनका स्थायी पता नहीं होने के कारण आधार कार्ड नहीं बन सक रहे है। उनके लिए आधार इंट्रोड्यूसर चैनल की व्यवस्था क्रियान्वित की गई है। जिले में ऐसे व्यक्ति जो बेसहारा, बेघर है जिनकी जानकारी सर्वे के माध्यम से चिन्हित की गई है। उनके स्थायी पता नही होने के कारण आधार कार्ड नही बन सक रहे है। ऐसे सभी व्यक्तियों के लिए इंट्रोड्यूसर विकल्प का उपयोग किया जाना उपयुक्त होगा।
       इंट्रोड्यूसर ऐसा कोई व्यक्ति हो सकता है जिसकी पहचान रजिस्ट्रार द्वारा यूआईडीएआई पोर्टल पर की जाती है। रजिस्टार से अभिप्राय ऐसे व्यक्ति से है जो कि आधार कार्ड नम्बर बनाने के लिए यूआईडीएआई द्वारा अधिकृत है। इंट्रोड्यूसर इनमें में से कोई व्यक्ति हो सकता है- रजिस्ट्रार के अंतर्गत कार्य करने वाला कर्मचारी, स्थानीय निकाय के निर्वाचित सदस्य, स्थानीय प्रशासनिक निकायों, सदस्य, डाक्टर, शिक्षक, पोस्टमैन, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ता, एनजीओ के प्रतिनिधि आदि। इंट्रोड्यूसर आधारित आधार कार्ड बनाते समय इंट्रोड्यूसर की निम्न जानकारियों का उपयोग किया जाए। इंट्रोड्यूसर का नाम, इंट्रोड्यूसर का आधार नम्बर, इंट्रोड्यूसर का बायोमेट्रिक डेटा। इंट्रोड्यूसर 18 वर्ष उम्र से अधिक होना चाहिए। इंट्रोड्यूसर का आपराधिक रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए।

181 से अनेक सेवाएं भी ली जा सकती हैं

सीएम जनसेवा के तहत दी जाने वाली निःशुल्क सेवाएं में मध्यप्रदेश के नागरिक सीएम हेल्पलाइन 181 पर एक कॉल के माध्यम से मूल निवासी व आय-प्रमाण पत्र और खसरा, खतौनी बी-1, एवं नक्शा की नकल अप्रमाणित प्रति निःशुल्क अपने व्हाट्सएप नम्बर पर तत्काल प्राप्त कर सकते है। मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान के तहत सेवा मात्र 10 रूपये में उपलब्ध कराई जा सकती है। उनमें लोकसेवा केन्द्र, एमपी ऑनलाइन, एमपी भू-लेख के माध्यम से ली जाने वाली सेवाएँ, खसरा, खतौनी बी-1, नक्शा की प्रमाणित प्रति एवं भू-अधिकार पुस्तिका के लिए 30 रूपये प्रथम पृष्ठ व अतिरिक्त पृष्ठ 15 रूपये के स्थान पर सीएम हेल्पलाइन 181 पर कॉल कर मात्र 10 रूपये प्रति पृष्ठ घर बैठे प्राप्त कर सकते है। इन कार्यों के लिए कोई दस्तावेज देना नहीं होगा। स्थानीय निवास प्रमाणपत्र एवं आय प्रमाणपत्र के लिए मोबाइल नम्बर को आधार से लिंक होना अनिवार्य है। सीएम जनसेवा के तहत हितलाभ एवं स्वीकृति-पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में समारोह आयोजित कर जन-सेवा अभियान के स्वीकृति-पत्र तथा अभियान में शामिल 38 योजनाओं का हितलाभ संबंधित हितग्राहियों को प्रदान किया जाए।

About rishi pandit

Check Also

चित्रकूट में नो एंट्री वसूलने वाले आरक्षक को एसपी ने किया सस्पेंड

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ यूपी और एमपी के सीमाई क्षेत्र में पुलिसिया वर्दी का रौब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *