Sunday , June 16 2024
Breaking News

ईव्हीएम प्रदर्शन केन्द्रों में 263 लोगों ने किया मॉक पोल


      सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में विधानसभा स्तर पर ईव्हीएम का प्रदर्शन किया जा रहा है। सोमवार को जिले की 7 विधानसभा क्षेत्रों में 263 लोगों ने माकपोल किया गया। जिसमें सतना के संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में 43, रैगांव के तहसील कार्यालय कोठी में 22, तहसील मझगवां कार्यालय में 43, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय नागौद में 94, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय मैहर सभाकक्ष में 16, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय अमरपाटन 35 एवं अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय रामपुर बघेलान में 10 सहित कुल 263 लोगों ने माकपोल किया।  

डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन सर्विसेज फार इनपुट डीलर (देसी) कोर्स हेतु आवेदन करें

किसान कल्याण तथा कृषि विकास अधिकारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा संशोधित नियमानुसार कृषि आदान विक्रेताओं के लिए एक वर्षीय डिप्लोमा (डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन सर्विसेज फॉर इनपुट डीलर्स (देसी) कोर्स हेतु प्रशिक्षण की सुविधा दी गई है। डिप्लोमा कोर्स 48 सप्ताह का है। जिसके अंतर्गत सप्ताह में एक दिन स्थानीय मार्केट के अवकाश अनुसार जिले के आदान विक्रेताओं को जिले में प्रशिक्षण हेतु अनुमोदित प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण दिया जावेगा। प्रत्येक बैच में 40 आदान विक्रेता होगे। जिले से प्रशिक्षण के लिए इच्छुक ऐसे आदान विक्रेता जिनकी न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता दसवीं हैं एवं जो वर्तमान में लाइसेंस धारी है। स्व वित्तीय (सेल्फ फाइनेन्स) आधार पर Agriculture Technologymanagement agency (ATMA) Satna  के नाम से राशि 20 हजार रूपये के डिमांड ड्राफ्ट के साथ निर्धारित प्रपत्र में आवेदन कार्यालय परियोजना संचालक आत्मा सतना में जमा कर पंजीयन कराने हेतु प्रथम आवे प्रथम पावे के आधार पर डिप्लोमा कोर्स हेतु आवेदन कर सकते है।

विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक एवं जन शिक्षक पद के लिए काउंसलिंग अब 22 को

जिला परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा बताया गया कि जिले में विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक एवं जनशिक्षक के पदों की पूर्ति के लिए उच्च श्रेणी शिक्षक, माध्यमिक शिक्षकों से की जायेगी। इन पदों की पूर्ति हेतु 9 सितम्बर 2023 को आयोजित काउंसलिंग निरस्त की जा चुकी है। अब यह काउंसलिंग 22 सितम्बर 2023 को कार्यालय जिला शिक्षा केंद्र, सिविल लाइन सतना (पुराना कार्यालय जिला पंचायत भवन) में दोपहर 12 बजे से आयोजित की जायेगी।
      पात्रताधारी उच्च श्रेणी शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक 22 सितम्बर को आयोजित काउंसलिंग के लिए  अपना आवेदन पत्र वरीयता सूची का सरल क्रमांक एवं वरीयता क्रमांक अंकित कर 21 सितम्बर तक कार्यालयीन समय 5.30 बजे तक कार्यालय जिला शिक्षा केन्द्र सतना में जमा कर सकते हैं। विकासखंड अकादमिक समन्वयक एवं जन शिक्षक पद के लिए अर्हता में उच्च श्रेणी शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक की आयु 1 जनवरी 2023 को 52 वर्ष से अधिक न हो। संबंधित के विरूद्ध कोई विभागीय जांच, आपराधिक प्रकरण एवं लम्बे समय से लगातार अनुपस्थिति की शिकायत प्रचलित न होना आवश्यक है।

About rishi pandit

Check Also

Maihar: मैहर विधायक की उपस्थिति में रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई संपन्न

सतना/मैहर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ आज मैहर सिविल अस्पताल में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *