Tuesday , September 17 2024
Breaking News

ईव्हीएम प्रदर्शन केन्द्रों में 90 लोगों ने किया माकपोल


    सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में विधानसभा स्तर पर ईव्हीएम का प्रदर्शन किया जा रहा है। रविवार को जिले की 7 विधानसभा क्षेत्रों में 90 लोगों ने माकपोल किया गया। जिसमें सतना के संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में 8, रैगांव के तहसील कार्यालय कोठी में 12, तहसील मझगवां कार्यालय में 17, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय नागौद में 10, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय मैहर सभाकक्ष में 7, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय अमरपाटन 13 एवं अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय रामपुर बघेलान में 23 सहित कुल 90 लोगों ने माकपोल किया।  

बीएलओ एप्प में सर्वे कार्य का प्रशिक्षण आज
       विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए बीएलओ ऐप में हाउस टू हाउस सर्वे के बारे में प्रशिक्षण देने 18 सितंबर को दोपहर 1 से 2 बजे तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रत्येक विधानसभा से 3-3 व्यक्तियों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा।
      अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि पवार ने सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को उनके विधानसभा क्षेत्र से बेहतर तकनीकी ज्ञान वाले 2-2 बीएलओ और एक-एक सहायक प्रोग्रामर, ऑपरेटर, मास्टर ट्रेनर में से कोई एक को मिलाकर प्रत्येक विधानसभा से 3-3 व्यक्तियों को जिला कलेक्ट्रेट के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में उपस्थित करने के निर्देश दिए हैं। वीडियो कांफ्रेंस में प्रशिक्षित होकर यह मास्टर ट्रेनर अपनी विधानसभा के सभी बीएलओ को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। इसके बाद 20 सितंबर से 30 सितंबर के बीच सभी बीएलओ अपने क्षेत्र में हाउस टू हाउस सर्वे का काम पूरा करेंगे।

जिले में अब तक 570.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
       जिले में इस वर्ष 1 जून से 17 सितम्बर 2023 तक 570.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 646.8 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 424.1 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 515.5 मि.मी., बिरसिंहपुर में 489.5 मि.मी., रामपुर बाघेलान में 511 मि.मी., नागौद में 965.6 मि.मी., जसो (नागौद) में 398.3 मि.मी., उचेहरा में 683 मि.मी. मैहर में 388.4 मि.मी., अमरपाटन में 642 मि.मी. तथा रामनगर तहसील में 609.3 मि.मी. औसत वर्षा अब तक दर्ज की जा चुकी है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1039.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि तक जिले में औसत वर्षा 763.5 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी थी।

About rishi pandit

Check Also

Satna: एम.पी. ट्रांस्को की वेबसाइट में पेंशनर्स के लिये डिजीटल लाइफ सर्टिफिकेट सुविधा प्रारंभ

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ एम.पी. ट्रांस्को (मध्य प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी) ने अपने वित्तीय प्रक्रियाओं में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *