Tuesday , May 14 2024
Breaking News

Child Obesity: देश के आंगनबाड़ी केंद्रों में 43 लाख से अधिक बच्चों का वजन मिला जरूरत से ज्यादा

  1. यह आंकड़े पोषण ट्रैकर ऐप के जरिए जुटाए गए हैं
  2. पैकेज्ड फूड, आहार में असंतुलन है मोटापे की अहम वजह
  3. 43,47,387 बच्चों का वजन जरूरत से ज्यादा मिला

National child obesity in india more than 43 lakh children found overweight in anganwadi centers in country: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ देशभर के आंगनबाड़ी केंद्रों में अगस्त माह में 5 साल तक के बच्चों का वन चेक किया गया। जिसमें 43 लाख से अधिक बच्चों का वजन जरूरत से ज्यादा मिला। इन सभी में मोटापे के लक्षण देखे गए हैं। जानकारी के मुताबिक देशभर में किए गए इस सर्वे में कुल 6 प्रतिशत बच्चों का वजन ज्यादा मिला है।

5 साल तक के बच्चों की हुई जांच

केंद्र सरकार ने देशभर के आंगनबाड़ी केंद्रों से बच्चों के वजन को लेकर जो आंकड़े जुटाए हैं उसमें अधिक वजन वाले बच्चे 6 प्रतिशत मिले हैं। यह आंकड़े पोषण ट्रैकर ऐप के जरिए जुटाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक देशभर में 5 साल तक की आयु के 7,24,56,458 बच्चों के स्वास्थ्य और वजन की जांच की गई, इनमें से 43,47,387 बच्चों का वजन जरूरत से ज्यादा पाया गया है।

इन राज्यों में बच्चों में मिला अधिक वजन

केंद्र सरकार को आंगनबाड़ी केंद्रों से जो आंकड़े प्राप्त हुए हैं उनमें मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, राजस्थान, बिहार और महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों के बच्चों में मोटापा देखने को मिला है। 5 साल तक के बच्चों में मोटापे के लक्षण दिखना काफी चिंताजनक माना गया है।

इस वजह से कम उम्र के बच्चों में बढ़ रहा मोटापा

बाल अधिकार संगठन सीआरवाई की सीईओ पूजा मारवाहा के अनुसार देश में कम उम्र के बच्चों में मोटापे की वजह पैकेज्ड फूड, आहार में असंतुलन और जीवन शैली में असंतुलन भी इसकी एक बड़ी वजह है।

About rishi pandit

Check Also

मतदान आंकड़े तत्काल बेवसाइट पर डालने संबंधी याचिका पर सुनवाई 17 मई को

मतदान आंकड़े तत्काल बेवसाइट पर डालने संबंधी याचिका पर सुनवाई 17 मई को लोकसभा चुनावों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *