Tuesday , September 17 2024
Breaking News

MP: प्रदेश में अतिवृष्टि से 2500 मकान क्षतिग्रस्त, 8 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला, श‍िवराज ने कही ये बात

Madhya pradesh bhopal two and a half thousand houses damaged due to excessive rainfall in madhya pradesh more than 8 thousand people evacuated: digi desk/BHN/भोपाल/ इंदौर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी और बुरहानपुर जिले में अतिवृष्टि और जल भराव के कारण कई स्थानों पर लोग फंस गए। मध्य प्रदेश राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल ने आठ हजार 718 नागरिकों और दो हजार 637 पशुधन बचाकर कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। दो हजार 482 मकान आंशिक तथा 78 मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।

राहत बचाव कार्य के लिए जवान तैनात किए

बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत बचाव कार्य के लिए एक हजार 400 जवानों की तैनाती की गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान ने बताया कि कहीं-कहीं अतिवृष्टि के कारण कुछ असुविधा हुई है। उज्जैन में तीन लोग फंसे हुए थे। हमने उनको हेलिकाप्टर से सुरक्षित निकालने का काम किया है। जहां भी नुकसान हुआ है, वहां सर्वे करके पूरी राशि दी जाएगी।

सीएम बोले-लबालब भर गए बांध

मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा में बताया कि पर्याप्त बा‍र‍िश से बांध लबालब भर गए हैं। उनसे पानी छोड़ा जा रहा है। बिजली का उत्पादन भी ठीक हो रहा है। यह बहुत सुखद स्थिति है। खरगोन, रीवा, बड़वानी, धार सहित अन्य जगह जल भराव की स्थिति थी लेकिन अब यह सुधर रही है। बांधों से जो पानी छोड़ा जा रहा था, उसकी मात्रा कम हो गई है। वर्षा का बहुत लाभ हुआ है थोड़ी असुविधा भी हुई है लेकिन प्रदेशवासी चिंता न करें।

इंदौर संभाग में बचाव कार्य के लिए अन्य जिलों से आपदा प्रतिक्रिया बल की आठ टीमें तैनात

इंदौर संभाग में भारी वर्षा के चलते बचाव कार्य में अन्य जिलों से राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की आठ टीमें तैनात की गई हैं। खरगोन जिले में बाढ़ प्रभावित ग्रामों में 45 राहत शिविरों में दो हजार 17 लोगों को रखा है। इंदौर में बडी कलमेर एवं कलारिया गांव के घरों में पानी भरा गया। ग्राम कलारिया में गंभीर नदी में फंसे 21 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। धार जिले में एक हजार 993 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

About rishi pandit

Check Also

MP: ईद-मिलादुन्नबी जुलूस में लहराया गया दूसरे देश का झंडा, रतलाम और बालाघाट से तस्वीरें आईं सामने

ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में फहराया गया देश का झंडारतलाम और बालाघाट के जुलूस में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *