Saturday , May 18 2024
Breaking News

कलेक्टर ने बच्चों को खिलाई एलबेण्डा जोल की गोली


राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने शहरी क्षेत्र के सिविल लाईन स्कूल में बच्चों को कृमिनाशक दवा एलबेण्डा जॉल की गोली खिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों के 1 साल से 19 साल तक के बच्चों और किशोर-किशोरियों को एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाई गई। कार्यक्रम में वार्ड पार्षद अमित अवस्थी, सीएमएचओ डॉ. एलके तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास सौरभ सिंह, डॉ. सुचित्रा अग्रवाल, डॉ. चरण सिंह सहित विभागीय अधिकारी एवं विद्यालयीन शिक्षक गण और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
      मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एलके तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 1 से 2 वर्ष के बच्चों को 400 मिलीग्राम की आधी गोली चूरा करके 2 वर्ष से 3 वर्ष के बच्चों को 400 मिग्रा की एक गोली चूरा करके एवं 3 वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों को 400 मिग्रा की गोली का सेवन कराया गया। स्कूलों में गोली का सेवन नोडल शिक्षकों एवं आंगनवाड़ियों में मैदानी कार्यकर्ताओं की उपस्थित में चबाकर एवं पानी के साथ करवाया जा रहा है।
     अभियान के तहत 1 से 5 साल के बच्चों को आंगनवाड़ी केन्द्रों में एलबेण्डा जोल का सेवन करवाया गया। 5 से 19 साल के बच्चों का कृमिनाशन शासकीय स्कूलों, निजी स्कूलों एवं शासकीय अनुदान प्राप्त स्कूलों में किया गया। स्कूलों में नोडल शिक्षक की उपस्थिति में गोली खिलाई गई। इसी प्रकार स्कूल छोड़े हुए एवं स्कूल अप्रवेशी बच्चों को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की उपस्थिति में एलबेण्डाजोल की चबाने की गोली का सेवन कराया जा रहा है। छूटे हुए बच्चों को मॉपअप राउण्ड के तहत 15 सितम्बर को एलबेण्डाजोल का सेवन करवाया जायेगा।

विकासखण्ड स्तरीय आयुष्मान स्वास्थ्य मेला आज नागौद में

भारत सरकार के निर्देशानुसार विभिन्न योजनाओं के शत-प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयुष्मान भवः अभियान के अन्तर्गत सतना जिले में 6 सितम्बर से 15 सितम्बर तक विकासखण्ड स्तरीय आयुष्मान स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है।
     कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देशन में जिले मं आयोजित इन स्वास्थ्य मेलों में चिकित्सा महाविद्यालय सतना के विशेषज्ञों द्वारा आने वाले हितग्राहियों को स्वास्थ्य जांच उपचार, परामर्श प्रदान किया जायेगा। निर्धारित कार्यक्रमानुसार 13 सितम्बर को सिविल अस्पताल नागौद में, 14 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उचेहरा में और 15 सितम्बर को सिविल अस्पताल मैहर में विकासखण्ड स्तरीय मेले का आयोजन किया जायेगा।
     विकासखण्ड स्तरीय निःशुल्क स्वास्थ्य मेले में हृदय रोग, कैंसर, स्त्री रोग, शिशु रोग, दंत रोग, क्षय रोग, चर्म रोग, नेत्र रोग, हड्डी रोग, डायबिटीज, कुष्ठ रोग, 0 से 18 वर्ष के बच्चों की 4 डी स्क्रीनिंग, मानसिक रोग के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क जांच एवं परीक्षण, पैथालाजी जांच की जाएगी तथा आवश्यक दवाओं का निःशुल्क वितरण किया जावेगा। रक्तदान, नेत्रदान, देहदान, पोषण आहार, स्वच्छता, परिवार कल्याण नसबंदी ऑपरेशन एवं एड्स संबंधी जानकारी एवं परामर्श दिया जावेगा। आयुष्मान मेले में आने वाले हितग्राही जिन्हें उच्च उपचार (सर्जरी) की आवश्यकता हैं। उन्हें आयुष्मान योजनान्तर्गत चिन्हित अस्पताल में रेफर कर निःशुल्क इलाज कराया जायेगा। आयुष्मान मेले में आने वाले हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड तथा हेल्थ आईडी कार्ड भी बनाया जायेगा। इसके लिए हितग्राही अपना परिवार समग्र आईडी, आधार कार्ड, एवं आधार लिंक मोबाइल नम्बर साथ उपस्थित हो।

व्यय लेखा दर निर्धारण के संबंध में राजनैतिक दलों की बैठक 16 सितम्बर को

आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि पवार ने बताया कि व्यय लेखा दर निर्धारण के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक 16 सितम्बर 2023 को दोपहर 12 से संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के सभाकक्ष में आयोजित की गई है।

ईव्हीएम प्रदर्शन केन्द्रों में 346 लोगों ने किया माकपोल
   जिले में विधानसभा स्तर पर ईव्हीएम का प्रदर्शन किया जा रहा है। मंगलवार को जिले की 7 विधानसभा क्षेत्रों में 346 लोगों ने माकपोल किया गया। जिसमें सतना के संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में 80, रैगांव के तहसील कार्यालय कोठी में 25, तहसील मझगवां कार्यालय में 61, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय नागौद में 90, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय मैहर सभाकक्ष में 12, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय अमरपाटन 54 एवं अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय रामपुर बघेलान में 24 सहित कुल 346 लोगों ने माकपोल किया।  

जिला स्तरीय भूतपूर्व सैनिकों एवं आश्रितों की रैली 24 सितम्बर को

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की रैली 24 सितम्बर को प्रातः 9.30 बजे सेन्ट्रल हाल एकेएस यूनिवर्सिटी में आयोजित की जायेगी।

मतदाताओं की सुविधा के लिए राज्य स्तरीय कॉल सेंटर किया स्थापित

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश ने मतदाताओं की सुविधा के लिए राज्य स्तरीय कॉल सेंटर स्थापित किया गया है, जिसका टोल फ्री नंबर 180023301950 है। किसी भी प्रकार जानकारी, सहायता एवं शिकायत के लिए मतदाता कार्यालयीन समय पर टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं। यह पूरी तरह से निःशुल्क है। टोल फ्री नंबर के माध्यम से मतदाताओं की समस्या का त्वरित निदान किया जाएगा।
     राज्य स्तरीय टोल फ्री नंबर के साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में 1950 के कॉल सेंटर स्थापित किए गए हैं। मतदाता 1950 पर कॉल कर निर्वाचन से जुड़ी कोई भी जानकारी, शिकायत जिले में ही दर्ज करा सकते हैं। जिला स्तर पर ही उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा। एक जिले से यदि कोई मतदाता दूसरे जिले के कॉल सेंटर पर फोन करते हैं तो उन्हें 1950 के आगे संबंधित जिले का एसटीडी कोड लगाना होगा। जिले में स्थापित किए गए कॉल सेंटरों की मुख्यालय स्तर से निगरानी भी की जा रही है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की सतत निगरानी करें-अतिरिक्त मुख्य सचिव

संभागीय बैठक के निर्णयों पर तत्परता से कार्यवाही करें-श्री कंसोटिया सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कमिश्नर कार्यालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *