Tuesday , September 17 2024
Breaking News

विकासखण्ड स्तरीय आयुष्मान स्वास्थ्य मेला 11 को मझगवां में


     सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ भारत सरकार के निर्देशानुसार विभिन्न योजनाओं के शत-प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयुष्मान भवः अभियान के अन्तर्गत सतना जिले में 6 सितम्बर से 15 सितम्बर तक विकासखण्ड स्तरीय आयुष्मान स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है।
     कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देशन में जिले मं आयोजित इन स्वास्थ्य मेलों में चिकित्सा महाविद्यालय सतना के विशेषज्ञों द्वारा आने वाले हितग्राहियों को स्वास्थ्य जांच उपचार, परामर्श प्रदान किया जायेगा। निर्धारित कार्यक्रमानुसार 11 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मझगवां में, 13 सितम्बर को सिविल अस्पताल नागौद में, 14 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उचेहरा में और 15 सितम्बर को सिविल अस्पताल मैहर में विकासखण्ड स्तरीय मेले का आयोजन किया जायेगा।
      विकासखण्ड स्तरीय निःशुल्क स्वास्थ्य मेले में हृदय रोग, कैंसर, स्त्री रोग, शिशु रोग, दंत रोग, क्षय रोग, चर्म रोग, नेत्र रोग, हड्डी रोग, डायबिटीज, कुष्ठ रोग, 0 से 18 वर्ष के बच्चों की 4 डी स्क्रीनिंग, मानसिक रोग के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क जांच एवं परीक्षण, पैथालाजी जांच की जाएगी तथा आवश्यक दवाओं का निःशुल्क वितरण किया जावेगा। रक्तदान, नेत्रदान, देहदान, पोषण आहार, स्वच्छता, परिवार कल्याण नसबंदी ऑपरेशन एवं एड्स संबंधी जानकारी एवं परामर्श दिया जावेगा। आयुष्मान मेले में आने वाले हितग्राही जिन्हें उच्च उपचार (सर्जरी) की आवश्यकता हैं। उन्हें आयुष्मान योजनान्तर्गत चिन्हित अस्पताल में रेफर कर निःशुल्क इलाज कराया जायेगा। आयुष्मान मेले में आने वाले हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड तथा हेल्थ आईडी कार्ड भी बनाया जायेगा। इसके लिये हितग्राही अपना परिवार समग्र आईडी, आधार कार्ड, एवं आधार लिंक मोबाइल नम्बर साथ उपस्थित हो।

जिले में अब तक 540.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

जिले में इस वर्ष 1 जून से 10 सितम्बर 2023 तक 540.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे के दौरान जिले में 5.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 628.2 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 411.2 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 463.1 मि.मी., बिरसिंहपुर में 465.5 मि.मी., रामपुर बघेलान में 487.8 मि.मी., नागौद में 944.2 मि.मी., जसो (नागौद) में 351.1 मि.मी., उचेहरा में 623 मि.मी., मैहर में 362.6 मि.मी., अमरपाटन में 614 मि.मी. तथा रामनगर तहसील में 589.9 मि.मी. औसत वर्षा अब तक दर्ज की जा चुकी है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1039.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि तक जिले में औसत वर्षा 722.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी थी।

मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 अंतर्गत दावा-आपत्ति के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी गई है। अब कोई भी नागरिक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए 11 सितंबर तक आवेदन कर सकता है।
       फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 के अंतर्गत दावा-आपत्ति के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पहले अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित की गई थी। जिसमें अब वृद्धि करते हुए अब 11 सितंबर तक प्रत्येक कार्य दिवस में बीएलओ मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे। मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के अंतर्गत 11 सितंबर तक दावा-आपत्ति के आवेदन लिए जाएंगे। प्रत्येक कार्य दिवस पर कार्यालयीन समय में प्रदेश के सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्र पर उपस्थित रहेंगे। मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए आए आवेदनों को प्राप्त करेंगे।
       जिन नागरिकों का नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है, वे ऑनलाइन आवेदन कर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं। इसके लिए नागरिकों को voters.eci.gov.in अथवा वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से आवेदन करना होगा। साथ ही जो नागरिक 1 अक्टूबर 2023 की तारीख पर 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं वे अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए 11 सितंबर तक अग्रिम रूप से आवेदन कर सकते हैं।

लम्पी से सुरक्षा के लिये साढ़े 26 लाख वैक्सीन लगाई

प्रदेश में लम्पी बीमारी का प्रकोप पिछले कई दिनों से चल रहा है। वर्तमान में प्रदेश के 33 जिले इस रोग से प्रभावित हैं। जिनमें से सिर्फ 20 जिलों में अभी तक इस रोग की प्रयोगशाला से पुष्टि हुई है। संचालक पशुपालन एवं डेयरी ने बताया कि विगत 3 माह में प्रदेश के कुल 25 हजार 691 पशु इस रोग से प्रभावित हुए हैं, जिसमें से कुल 22 हजार 975 (90 प्रतिशत) पशु इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में आज दिनांक तक 2333 सक्रिय केसेस हैं, जिनका नियमित एवं निरंतर उपचार जारी है। संचालक पशुपालन एवं डेयरी ने बताया कि विभाग द्वारा आज दिनांक तक कुल 26 लाख 50 हजार पशुओं में टीकाकरण किया जा चुका है। साथ ही बीमार पशुओं का सतत उपचार किया जा रहा है, जिसके कारण विगत 25 दिनों से प्रभावित पशुओं की संख्या एवं पशुओं की मृत्यु दर में कमी आई है। साथ ही विगत एक सप्ताह से कोई भी नये जिले से बीमारी की सूचना प्राप्त नहीं हुई है।
      लम्पी बीमारी की रोकथाम के लिये प्रभावित क्षेत्रों में टीकाकरण एवं उपचार कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। विभाग द्वारा लम्पी स्किन बीमारी की रोकथाम के लिये मॉनिटरिंग प्रतिदिन की जा रही है। जिलों से प्राप्त जानकारी अनुसार बीमारी का प्रकोप विगत 25 दिन से कम होता नजर आ रहा है एवं स्थिति नियंत्रण में है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: एम.पी. ट्रांस्को की वेबसाइट में पेंशनर्स के लिये डिजीटल लाइफ सर्टिफिकेट सुविधा प्रारंभ

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ एम.पी. ट्रांस्को (मध्य प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी) ने अपने वित्तीय प्रक्रियाओं में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *