Monday , May 5 2025
Breaking News

जिले की 3 लाख 85 हजार 933 लाडली बहनों के खाते में आयें 37 करोड़ 63 लाख


लाडली बहना योजना की राशि के चतुर्थ अंतरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम


        सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार 10 सितम्बर को फूलबाग मैदान ग्वालियर में आयोजित लाडली बहना सम्मेलन के राज्य स्तरीय कार्यक्रम से सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश भर की 1 करोड़ 31 लाख लाभान्वित बहनों के खाते में एक-एक हजार रूपये की राशि अंतरित की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि योजनान्तर्गत अगले माह अक्टूबर की 10 तारीख को राशि बढ़ाकर प्रत्येक लाडली बहना के खाते में 1250 रूपये अंतरित किये जायेंगे।
      मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत 10 सितम्बर को चौथी बार प्रदेश भर की लाडली बहनों के खाते में राशि का अंतरण किया। इस बार प्रदेश की 1 करोड़ 31 लाख से अधिक लाडली बहनों को एक-एक हजार के मान से 1269 करोड़ की राशि जारी की गई है। सतना जिले में योजना के तहत 3 लाख 85 हजार 933 लाडली बहनों के खाते में 37 करोड़ 63 लाख 75 हजार रूपये की राशि अंतरित की गई है। लगभग 14 हजार मुख्यमंत्री लाडली बहना हितग्राहियों को और जोड़ा गया है। पूर्व में 3 लाख 71 हजार महिला हितग्राही लाभान्वित हो रही थी। जून, जुलाई, अगस्त, सितम्बर में एक-एक हजार रूपये की राशि के अलावा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान रक्षाबंधन के अवसर पर 27 अगस्त को उपहार स्वरूप 250/- रूपये की किश्त भी लाडली बहनों को दे चुके हैं। योजना के तहत आगामी अक्टूबर माह से 1250 रूपये की राशि खातों में अंतरित की जायेगी, जिसे क्रमशः बढ़ाते हुए 3 हजार तक किया जायेगा।
    मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में चतुर्थ किश्त अंतरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला पंचायत के सभागार में उत्सव पूर्ण माहौल में मनाया गया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, महापौर सतना योगेश ताम्रकार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुस्मिता सिंह, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष राधा मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत डॉ. परीक्षित झाड़े, नगर निगम आयुक्त अभिषेक गहलोत, जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह, महिला मोर्चा की अध्यक्ष सीमा सिंह यादव भी मंचासीन रहे।
       महापौर योगेश ताम्रकार ने इस मौके पर कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना केवल योजना नहीं यह महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण और उनकी जिंदगी बदलने का आंदोलन है। जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बेटियों के जन्म से लेकर उनके शिक्षा, स्वास्थ्य, विवाह, आर्थिक सशक्तीकरण सहित जीवनपर्यन्त तक की योजनायें बनाकर लागू की है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुस्मिता सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा प्रदेश में लागू की गई बेटियों और महिलाओं के कल्याण की योजनाओं से सामाजिक परिदृश्य और समाज की सोच में सकारात्मक बदलाव आया है। बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष राधा मिश्रा ने कहा कि महिलाएं अपने घर और परिवार को चलाने में एक कुशल प्रबंधक की भूमिका निभाती है। उन्होंने सभी लाडली बहनों से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत मिलने वाली मासिक किश्त का सदुपयोग अपनी गृहस्थी के छोटे-मोटे कार्यों में करने की अपील की। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने सरस्वती मां के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी अरूणेश तिवारी, पुनीत शर्मा, महिला बाल विकास की सुपर वाइजर्स, श्रीमती मनीषा सिंह, अंजना तिवारी सहित अन्य महिला प्रतिनिधि तथा हितग्राही बहनें उपस्थित रही। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा रक्षाबंधन के अवसर पर लाडली बहनों को भेजे गये शुभकामना कैलेण्डर का वितरण भी लाडली बहनों को किया गया।

जिले में लगभग 14 हजार इस माह और बनी लाडली बहना

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अन्तर्गत सतना जिले में पिछले माह तक 3 लाख 71 हजार 697 हितग्राही महिलाएं लाभान्वित हो रही थी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार हितग्राही की पात्रता उम्र 21 वर्ष करने और ट्रेक्टर वाले परिवारों की महिलाओं को भी योजना से जोड़ने के फलस्वरूप सतना जिले में 14 हजार से अधिक नवीन महिला हितग्राही योजना में लाभान्वित हुई है।
      जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह ने बताया कि अगस्त 2023 माह में जिले की 3 लाख 71 हजार 697 महिला हितग्राहियों के खाते में 36 करोड़ 21 लाख 87 हजार 600 रूपये की राशि अंतरित की गई थी। अब सितम्बर में नवीन हितग्राहियों को शामिल कर 3 लाख 85 हजार 933 महिला हितग्राहियों को एक-एक हजार रूपये के मान से 37 करोड़ 63 लाख 75 हजार रुपए की राशि अंतरित की गई है। इनमें कल्याणी योजना की हितग्राही को पेंशन सहित कुल 1 हजार की राशि दी जाती है।
     जिले के निकायवार स्थिति में नगर निगम सतना में 36 हजार 9 हितग्राही कोे 3 करोड़ 50 लाख 68 हजार 800 रूपये, जनपद पंचायत अमरपाटन की 37 हजार 264 हितग्राहियों को 3 करोड़ 64 लाख 39 हजार 600, जनपद पंचायत मैहर की 54 हजार 280 हितग्राहियों को 5 करोड़ 26 लाख 72 हजार 600, जनपद पंचायत मझगवां की 40 हजार 387 हितग्राहियों को 3 करोड़ 96 लाख 73 हजार 600, जनपद नागौद की 38 हजार 333 हितग्राहियों को 3 करोड़ 74 लाख 99 हजार 600, जनपद पंचायत रामनगर की 24 हजार 418 हितग्राहियों को 2 करोड़ 38 लाख 59 हजार 400, जनपद पंचायत रामपुर बघेलान की 46 हजार 976 हितग्राहियों को 4 करोड़ 59 लाख 96 हजार 200, जनपद पंचायत सोहावल की 39 हजार 898 हितग्राहियों को 3 करोड़ 90 लाख 1 हजार और जनपद पंचायत उचेहरा की 31 हजार 993 हितग्राहियों को 3 करोड़ 99 लाख 7 हजार रुपए की राशि अंतरित की जा रही है।
        इसी प्रकार नगरीय निकायों में नगर पालिका मैहर की 9504 हितग्राहियों को 91 लाख 27 हजार 800, नगर परिषद अमरपाटन की 3064 हितग्राहियों को 29 लाख 51 हजार 800, नगर परिषद बिरसिंहपुर की 2810 हितग्राही को 27 लाख 32 हजार, चित्रकूट की 3003 हितग्राही को 29 लाख 65 हजार 800, नगर परिषद जैतवारा की 1842 हितग्राही को 17 लाख 79 हजार 600, नगर परिषद कोटर की 1571 हितग्राहियों को 15 लाख 20 हजार 600, नगर परिषद कोठी की 1599 हितग्राहियों को 15 लाख 46 हजार 200, नगर परिषद नागौद की 3414 हितग्राहियों को 32 लाख 77 हजार 200, नगर परिषद रामनगर की 4088 ही हितग्राही को 39 लाख 73 हजार 400, नगर पंचायत रामपुर बघेलान की 2279 हितग्राहियों को 22 लाख 15 हजार 400 और नगर परिषद उचेहरा की 3201 लाडली बहना हितग्राहियों को 30 लाख 77 हजार 400 रूपये की राशि प्रतिमाह 10 तारीख को अंतरित की जा रही है। अगले माह अक्टूबर से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की प्रति हितग्राही को 1250 रुपए की राशि अंतरित की जाएगी।

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के कार्यक्रम में शामिल हुए राज्यमंत्री श्री पटेल

राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वेबकास्ट एवं दूरदर्शन के जरिये प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकाय के वार्डों में सजीव प्रसारण देखा गया। सतना जिले में भी जनपद पंचायतों, ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में उत्सव के रूप में यह कार्यक्रम देखा और सुना गया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री रामखेलावन पटेल अमरपाटन के मंगल भवन में आयोजित मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की चतुर्थ किस्त के अंतरण कार्यक्रम शामिल हुए। नगर परिषद अमरपाटन की 3064 लाडली बहना हितग्राहियों को 29 लाख 51 हजार 800 रूपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की गई। इस मौके पर महिला विकास समिति की अध्यक्ष तारा विजय पटेल, पार्षद संतोष तिवारी, सीएमओ नगर परिषद अमरपाटन, महिला बाल विकास अधिकारी नागेन्द्र तिवारी, रैहान रिजवी, अन्य जनप्रतिनिधि गण, स्थानीय विशिष्ट जन तथा बड़ी संख्या में हितग्राही बहनें उपस्थित रही।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *