- ब्रिटेन ग्रीन क्लाइमेट फंड को देगा 2 अरब डॉलर
- ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक का बड़ा एलान
- जलवायु परिवर्तन के लिए सबसे बड़ूी सिंगल फंडिंग
National g20 summit uk pm rishi sunak announces usd 2-billion for green climate fund: digi desk/BHN/नई दिल्ली/जी-20 शिखर सम्मेलन में आए ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने जलवायु संरक्षण की दिशा में बड़ा फैसला लेते हुए ‘ग्रीन क्लाइमेट फंड (Green Climate Fund)’ के लिए 2 अरब यूएस डॉलर देने का एलान किया है। भारत में ब्रिटेन के उच्चायोग ने बताया कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने और उसके अनुसार ढलने में दुनिया के कमजोर लोगों की मदद करने के लिए 1.62 अरब पाउंड (दो अरब डॉलर) के वित्तीय योगदान की घोषणा की है।
जलवायु संरक्षण के लिए प्रतिबद्धता
इससे पहले शनिवार को G-20 समिट के दौरान सुनक ने कहा था कि उनका देश जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए प्रयास करने को प्रतिबद्ध है। उन्होंने जी-20 के नेताओं को संबोधित करते हुए कहा, “यूके अपनी अर्थव्यवस्था को डीकार्बोनाइज कर रहा है और दुनिया के देशों के जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद कर रहा है। यह उसी तरह का नेतृत्व है जिसकी दुनिया, जी20 देशों से उम्मीद करती है। हमारी सरकार यूके और दुनिया को और अधिक समृद्ध और सुरक्षित बनाने में उदाहरण पेश करती रहेगी।”
अहम है घोषणा
ऋषि सुनक की ये घोषणा इस मायने में बहुत महत्व रखती है क्योंकि जलवायु परिवर्तन से निपटने में दुनिया की मदद करने के लिए की गई ये अब तक की सबसे बड़ी सिंगल फंडिंग है। भारत में स्थित ब्रिटिश उच्चायोग ने बताया कि पीएम ऋषि सुनक ने दुनिया के नेताओं से अपील की है कि वे दिसंबर में होने वाले COP-28 शिखर सम्मेलन से पहले एक साथ काम करें।