Friday , November 22 2024
Breaking News

मैहर जिले में 245 पंचायतें होगी शामिल, 3 तहसीलों के 234 पटवारी हलके बनेंगे हिस्सा, सतना में बचेगी 8 तहसील

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मंगलवार को हुई घोषणा के बाद राज्य शासन ने मैहर जिले के लिए सतना के साथ हिस्सा बांट की प्रक्रिया शुरू कर दी है। शासन ने राजस्व के कामकाज के लिहाज से अब तक सतना का हिस्सा रही अमरपाटन और रामनगर राजस्व अनुविभाग की तहसीलों को मैहर जिले में शामिल करने की अधिसूचना जारी कर दी है।

नव घोषित जिला मैहर में सतना जिले की तीन तहसीलों के पटवारी हलके और तीन जनपद पंचायतों की ग्राम पंचायतें शामिल होंगी। अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र की रामनगर तहसील भी अमरपाटन के साथ मैहर जिले का हिस्सा होगी।

नए जिले में मैहर तहसील के 122, अमरपाटन तहसील के 53 और रामनगर तहसील के 59 पटवारी हलकों समेत 234 पटवारी हलके होंगे। तीन राजस्व अनुविभागों की इन तीन तहसीलों के अलग होने के बाद सतना जिले में अब 8 तहसीलों रघुराजनगर, कोठी, मझगवां, नागौद, उचेहरा, रामपुर बाघेलान, कोटर और बिरसिंहपुर के 496 पटवारी हलके ही रह जाएंगे।

67 जनपद और 10 जिला पंचायत वार्ड

मैहर जिले में तीन तहसीलों के साथ-साथ तीन जनपद पंचायतें, और जिला पंचायत के 10 वार्ड भी शामिल होंगे। मैहर जनपद पंचायत की 115, अमरपाटन की 75 और रामनगर जनपद पंचायत की 55 ग्राम पंचायतों को मिला कर मैहर जिले में 245 ग्राम पंचायतें होंगीं। जिनमें जनपद पंचायतों के 67 वार्ड और जिला पंचायत के 10 वार्ड शामिल होंगे। मैहर के साथ हिस्सा बांट के बाद सतना जिला पंचायत का आकार छोटा हो जाएगा और यहां के वार्डों की संख्या 26 से घट कर मात्र 16 रह जाएगी। इसी तरह 8 जनपद पंचायतों के 695 वार्डो की जगह सतना में सिर्फ 5 जनपदें और उनके 628 वार्ड ही रह जाएंगे।

तना से छिनी सबसे बड़ी धरोहर

मैहर के अलग हो जाने से सतना से उसकी सबसे बड़ी धरोहर छिन गई है। त्रिकूट पर्वत पर विराजीं माता शारदा का विश्व प्रसिद्ध मंदिर सतना की पहचान रहा है। लेकिन अब यह पहचान भी सतना से अलग हो गई है।

तीन क्षेत्रों के 5 लाख 53 हजार मतदाता
नया जिला मैहर तीन राजस्व अनुविभागों, तहसीलों, जनपद पंचायतों और नगरीय निकायों को मिला कर अस्तित्व में आएगा। ग्रामीण एवं नगरीय निकाय मिलाकर मैहर जिले में 5 लाख 53 हजार 445 से अधिक मतदाता होंगे। गत वर्ष हुए नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनावों के आंकड़ों के लिहाज से नए जिले मैहर में मैहर जनपद की 115 पंचायतों के 214067 एवं नगर पालिका के 24 वार्डों के 45223 मतदाताओं को मिलाकर 259290 मतदाता थे।

जबकि अमरपाटन जनपद की 75 पंचायतों के 157332 और नगर परिषद के 15 वार्डों के 15201 वोटर मिला कर कुल 172533 मतदाता थे। इसी तरह रामनगर जनपद की 55 पंचायतों में 103527 एवं 15 वार्डों के 18095 मतदाता मिला कर कुल मतदाता संख्या 121622 थी। हालांकि विधानसभा चुनाव के लिहाज से मतदाता पुनरीक्षण का कार्य अभी प्रगति पर है। लिहाजा इन तीनों क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या 553445 से बढ़ने की संभावना है।

एक नगर पालिका, दो नगर परिषदें

नवीन जिले मैहर में एक नगर पालिका और दो नगर परिषदें भी होंगी। मैहर नगर पालिका तो मैहर जिले में स्वाभाविक तौर पर सबसे बड़ा नगरीय निकाय होगी ही अमरपाटन और रामनगर नगर परिषद भी नए जिले का हिस्सा होंगी। एक नगर पालिका और दो नगर परिषदों के मैहर में समाहित हो जाने के बाद अब सतना जिले में सतना नगर पालिक निगम समेत नगरीय निकायों की संख्या घट कर 9 रह जाएगी।

नए जिले में होंगे 7 थाने
नए जिले मैहर में अब 7 थाने होंगे। पिछले दिनों शासन ने यहां सीएसपी की पोस्टिंग पहले ही कर दी थी। मैहर जिले में मैहर, नादन देहात, अमरपाटन, रामनगर, बदेरा, अमदरा एवं ताला थाना होगा।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *