सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ शासन की योजनाओं एवं विकास और गरीब कल्याण महाअभियान के ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए सतना जिले में चार प्रचार रथ रवाना किये गये हैं। सतना कलेक्ट्रेट परिसर में सीईओ जिला पंचायत डॉ. परीक्षित झाड़े और अपर कलेक्टर ऋषि पवार ने मंगलवार को इन रथों को हरी झण्डी दिखाकर ग्रामीण क्षेत्र की ओर रवाना किया। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग सौरभ सिंह, सहायक संचालक श्यामकिशोर द्विवेदी भी उपस्थित रहे।
शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए आईशर केंटर वाहन पर बड़ी एलईडी वाल भी लगाई गई है। जिसके माध्यम से सार्वजनिक स्थलों पर योजनाओं की उपलब्धियों से संबंधित आडियो-विजुअल सामग्री फिल्म का प्रदर्शन किया जायेगा। प्रदेश भर में राज्य शासन की उपलब्धियों एवं महत्वपूर्ण योजनाओं को रेखांकित करने इन प्रचार रथों का जिले में 40 दिनों तक भ्रमण रहेगा। प्रति दो विकासखण्ड में एक प्रचार रथ ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार करेगा।
गांधी ग्राम निवासी लोल्ली चौधरी को तत्काल मिली कान की मशीन
जनसुनवाई में 44 आवेदकों के प्रकरणों की हुई सुनवाई
मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में अपर कलेक्टर ऋषि पवार और डिप्टी कलेक्टर गोविन्द सोनी ने जिले के विभिन्न अंचलों से अपनी समस्याओं का आवेदन लेकर आये 44 आवेदकों की समस्याएं सुनी और समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। ग्रांधी ग्राम रामपुर चौरासी निवासी लोल्ली चौधरी जनसुनवाई में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष पहुंचे। अपर कलेक्टर को आवेदन देकर उन्होंने हियरिंग एड (कान की मशीन) की मांग की। अपर कलेक्टर ने तत्काल मशीन उपलब्ध कराने का निर्देश उप संचालक सामाजिक न्याय सौरभ सिंह को दिये। जन सुनवाई के दौरान ही अपर कलेक्टर द्वारा लोल्ली के कान में मशीन लगाई गई। मशीन लग जाने पर अपर कलेक्टर ने लोल्ली से उनका नाम, पता पूछा। सब कुछ सुनाई देेने पर लोल्ली खुशी-खुशी जबाब देने लगे। इस सौगात के लिए लोल्ली ने शासन-प्रशासन को धन्यवाद दिया।
जनसुनवाई में जमीन का सीमांकन कराने, अनुकंपा नियुक्ति, गरीबी रेखा में नाम जोड़ने, खाद्यान पात्रता पर्ची, दाखिल-खारिज कराने, प्रधानमंत्री आवास योजना, अवैध कब्जा हटाने, राशन कार्ड बनाने, विद्युत समस्या, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, जमीन का कब्जा दिलाने, चिकित्सा सहायता, रोजगार दिलाने, भरण-पोषण और संबल योजना के लाभ संबंधी आवेदन लेकर आवेदक जनसुनवाई में पहुंचे।