प्रशिक्षण के बाद जापान में मिलेगा रोजगार
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने प्रदेश के युवाओं को जापान में रोजगार दिलाने के मकसद से एक अभिनव योजना प्रारंभ की है। वर्ष 2023-24 में योजना में 200 युवाओं को प्रशिक्षण दिलाये जाने का कार्यक्रम तैयार किया गया है। प्रशिक्षण के बाद इन युवाओं को जापान में रोजगार दिलाया जायेगा। योजना के लिये इस वर्ष विभाग द्वारा 2 करोड़ रूपये का बजट प्रावधान किया गया है। पिछड़ा वर्ग के चयनित युवाओं को प्रशिक्षण के दौरान जापानी भाषा सिखाने के लिये भोपाल में विशेषज्ञ की मदद ली जा रही है। प्रशिक्षण के बाद युवाओं को जापान में गारंटी के साथ हेल्थ केयर और निर्माण क्षेत्र में रोजगार दिलाया जायेगा।
जिले में अब तक 425.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
जिले में इस वर्ष 1 जून से 26 अगस्त 2023 तक 425.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 423.9 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 290.7 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 422.4 मि.मी., बिरसिंहपुर में 372.5 मि.मी., रामपुर बघेलान में 408.8 मि.मी., नागौद में 813.7 मि.मी., जसो (नागौद) में 278.5 मि.मी., उचेहरा में 472 मि.मी., मैहर में 278.5 मि.मी., अमरपाटन में 517 मि.मी. तथा रामनगर तहसील में 400.9 मि.मी. औसत वर्षा अब तक दर्ज की जा चुकी है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1039.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि तक जिले में औसत वर्षा 632.7 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी थी।