Sunday , November 24 2024
Breaking News

रक्तदान शिविर 18 अगस्त को मैहर में


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि रक्त कोष जिला चिकित्सालय में रक्त की कमी एवं रक्त की आपूर्ति बनाये रखने हेतु जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं सिविल अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाना है। निर्धारित कैलेण्डर के अनुसार 18 अगस्त को मैहर में, 20 अगस्त को बिरसिंहपुर में, 22 अगस्त को रामपुर बघेलान में, 23 अगस्त को उचेहरा में, 26 अगस्त को रामनगर में तथा 28 अगस्त 2023 को विकासखण्ड कोठी में रक्तदान के शिविर आयोजित किये जायेंगे।

कौशल प्रदर्शनी शा.उ.मा.वि. सिन्धी कैम्प में आज

जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टार्स प्रोजेक्ट अन्तर्गत कौशल प्रदर्शनी 18 अगस्त को प्रातः 10 बजे से अब शासकीय उच्च0 माध्य0 विद्यालय सिंधी कैम्प सतना में आयोजित की गई है। पूर्व में यह प्रदर्शनी शासकीय उत्कृष्ट उच्च0माध्य0 विद्यालय व्यंकट क्रमाक एक में आयोजित की गई थी। जो अब शासकीय उच्च0 माध्य0 विद्यालय सिंधी कैम्प सतना में आयोजित होगी। कौशल प्रदर्शनी में जिला अन्तर्गत नवीन व्यवसायिक शिक्षा संचालित 61 विद्यालयों के माडल चार्ट लघु नाटिकायें आदि शामिल रहेंगी।

कटे-फटे होठ एवं तालू से पीड़ित बच्चों हेतु शिविर आज

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 18 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे से जीएनएम सेंटर धवारी में 0 से 18 वर्ष तक के कटे-फटे होठ एवं तालू से पीड़ित बच्चों हेतु निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में दुबे सर्जिकल एण्ड डेन्टल हास्पिटल घमापुर जबलपुर के सहयोग से आयोजित जांच शिविर में सर्जरी हेतु चिन्हित पाये गये बच्चों को आपरेशन हेतु उसी दिन दुबे सर्जिकल एण्ड डेन्टल हास्पिटल जबलपुर ले जाया जायेगा। इस संबंध की जानकारी के लिए मो. न. 9329937065 एवं 9009492560 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरूस्कार-2024 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार वर्ष 2024 के लिए 18 वर्ष तक के बालक-बालिका 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसमें चाइल्ड ब्रेवरी अवार्ड तथा चाइल्ड एक्सीलेंस अवार्ड के लिए विभिन्न केटेगरी खेल, सोशल सर्विसेज, साइंस एंड टेक्नॉलॉजी, पर्यावरण, आर्ट एंड कल्चर, नवाचार आदि के लिए आवेदन कर सकते है।
योजना
       इस पुरूस्कार के लिए बालक-बालिका को भारत का मूल निवासी होना आवश्यक है। पुरस्कार के लिए इन केटेगरी में विगत दो वर्षों की उपलब्धियाँ होनी चाहिए। पूर्व में पुरूस्कार प्राप्त कर चुके बच्चें, इसके लिये आवेदन नहीं कर सकेंगे। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरूस्कार 2024 के लिये 25 आवेदकों को पुरूस्कार के लिए चुना जायेगा। पुरूस्कार स्वरूप उन्हें एक लाख रूपये नगद, पदक, प्रमाण-पत्र और प्रशस्ति-पत्र दिया जायेगा।

जन औषधि केंद्र-कमजोर और गरीबों के लिये मददगार

प्रधानमंत्री जन-औषधि केन्द्रों के रूप में कमजोर और गरीब नागरिकों के लिये जीवन-रक्षक सौगात मिली है। जन-औषधि केन्द्र पर उपलब्ध दवाइयाँ विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानक के अनुरूप और उत्तम गुणवत्ता की होती है। साथ ही दवाइयाँ बाजार में मिलने वाली ब्रांडेड दवाइयों की तुलना में 50 से 90 प्रतिशत तक सस्ती होती हैं। गरीब और कमजोर वर्ग महँगी दवाइयों से परेशान नहीं हो, उन्हें सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाइयाँ उपलब्ध कराने के लिये प्रधानमंत्री जन-औषधि केन्द्र योजना संचालित हो रही है।

दुनिया भर में फिर गूंजेगा मैहर बैण्ड का संगीत

मध्यप्रदेश में संस्कृति संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। प्रदेश की धरती पर “मैहर बैण्ड गुरूकुल” की स्थापना का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। सरकार का यह कदम 100 वर्ष पूर्व स्थापित संस्कृति की धरोहर और मैहर की आत्मा “मैहर बैण्ड” को पुनर्जीवित करने में मील का पत्थर साबित होगा। पद्म विभूषण बाबा उस्ताद अलाउद्दीन खाँ साहब की कालजयी वाद्यवृंद रचना मैहर बैंड का प्रशिक्षण पुनः इस गुरूकुल के माध्यम से दिया जाएगा। संगीत साधना के लिए प्रशिक्षणार्थियों को प्रतिमाह 10 हजार रूपये की छात्रवृत्ति एवं गुरूजनों को 37 हजार 500 रूपये की सम्मान निधि प्रतिमाह प्रदान की जाएगी।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *