दूसरे दिन 12 से अधिक गांवों में पहुंची स्नेह यात्रा
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ सतना जिले के सुप्रसिद्ध स्थल रामवन से 16 अगस्त को प्रारंभ हुई स्नेह यात्रा अपने भ्रमण के दूसरे दिन रामवन से प्रारंभ होकर रामपुर बघेलान और अमरपाटन विकासखण्ड के 12 से अधिक गांवों में सम्पर्क करती हुई कोठार पहुंची। स्नेह यात्रा का यात्रा मार्ग के गांवों में कलश, मंगलाचरण और पुष्पवर्षा से आत्मीय स्वागत किया गया।
सतना जिले में चित्रकूट के सुप्रसिद्ध संत श्री रामहृदय दास जी की अगुवाई में संत रामगोपालदास, नारायण दास महाराज ने आध्यात्मिक स्थल रामवन से बड़े हनुमान जी का पूजन अर्चन कर मंगलाचरण के बीच स्नेह यात्रा का शुभारंभ किया। मध्यप्रदेश के सभी 52 जिलों में 16 अगस्त से 26 अगस्त तक ग्यारह दिवसीय स्नेह यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। राज्य शासन के संस्कृति विभाग, पर्यटन, जनसम्पर्क तथा आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास इस स्नेह यात्रा में सहयोगी की भूमि भी निभा रहे है। स्नेह यात्रा के आयोजन में मूल रूप से समता, सहयोग, सादगी और समर्पण के भाव को लेकर आडम्बर और दिखाने की संस्कृति से परे अपनत्व और नैसर्गिक रूप से वंचित वर्गों और पूज्य साधू संतो ंके सद्भाव मिलन का एक नवाचार आधारित कार्यक्रम है।
कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देशन में यात्रा का आयोजन जिला सतना में किया जा रहा है। जिला सतना अंतर्गत यात्रा में राज्य अतिथि दर्जा प्राप्त रामयणी कुटी आश्रम चित्रकूट के पूजनीय संत स्वामी रामहृदय दास जी महाराज के सानिध्य में यात्रा का शुभारंभ 16 अगस्त 2023 को रामपुर बाघेलान के रामवन से हुआ यह यात्रा 17 एवं 18 अगस्त 2023 को अमरपाटन, 19 अगस्त को रामनगर, 20 एवं 21 अगस्त 2023 मैहर, 22 अगस्त को उचेहरा, 23 अगस्त को नागौद, 24 अगस्त को सोहावल एवं 25 अगस्त को मझगवां एवं 26 अगस्त को व्यंकटेश मंदिर सतना में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन करते हुए यात्रा का समापन किया जाएगा। यात्रा के समन्वय की जिम्मेदारी राज्य शासन द्वारा जन अभियान परिषद को दी गई है। जिसमे सभी विभागों के सहयोग से यात्रा गांव-गांव पहुंच कर सामाजिक समरसता और आध्यात्मिक वैभव के संदेश को जन जन तक पहुंचाएगी। जिला आयोजन समिति ने सभी सतना के नागरिकों, सामाजिक और आध्यात्मिक संगठनों को यात्रा से जुड़ने की अपील की है।
सतना जिले में रामवन से शुरू हुई यात्रा निर्धारित कार्यक्रमानुसार 17 अगस्त को रामपुर बघेलान के रामवन से प्रारंभ होकर बैरिहा, करमऊ, रघुनाथपुर, गोरइया, जनार्दनपुर, लामीकरही, कोरिगवां, रिमार, बहेलिया भाट, बेला, कोठार का भ्रमण किया। शुक्रवार 18 अगस्त को स्नेह यात्रा अमरपाटन क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण करेगी।