- जिले में ग्यारह दिवस तक विभिन्न विकासखण्डों में भ्रमण करेगी
- चित्रकूट के संत श्री रामहृदय दास जी करेंगे स्नेह यात्रा की अगुवाई
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ मध्यप्रदेश के सभी 52 जिलों में 16 अगस्त से 26 अगस्त तक ग्यारह दिवसीय स्नेह यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। संस्कृति विभाग, जनसम्पर्क विभाग, पर्यटन विभाग तथा आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास इस स्नेह यात्रा में सहयोगी की भूमिका निभा रहे हैं।
सतना जिले में चित्रकूट के सुप्रसिद्ध संत रामहृदय दास जी की अगुवाई में संत रामगोपाल दास, नारायण दास ने प्रसिद्ध आध्यात्मिक स्थल रामवन से बड़े हनुमान जी की प्रतिमा का पूजन अर्चन कर स्नेह यात्रा का शुभारंभ किया। भारतीय समाज में संतों, साधुओं, सन्यासियों एवं अध्यात्मिक महापुरूषों को सदैव उच्चतम स्थान रहा है। समाज में रूपांतरण, परिवर्तन एवं पुनर्जागरण के कार्य सदा ही इन्हीं विभूतियों के द्वारा मार्गदर्शित एवं सम्पादित हुए है। समाज का एक बडा वर्ग कुरीतियों एवं असमान व्यवहार के कारण समाज की मुख्यधारा से अलग होता गया। इन्हीं लोगों से स्नेह, मिलन एवं संवाद के लिए संत समाज द्वारा स्नेह यात्रा अहूत करने का संकल्प है। यात्रा का मूल उददेश्य पूज्य साधु संतों के सान्निध्य में सामाजिक समरसता का प्रयास, जातिगत वैमनस्य को समाप्त कर सामाजिक जीवन में एकात्म भाव का प्रतिपादन, साधु संतों के प्रेरक मार्गदर्शन में सकारात्मक और सार्थक वातावरण का निर्माण कर समाज के समस्त वर्गों के भेदभाव को भुलाकर एक थाल एक ख्याल के रूप में जोडने का प्रयास कर समाज को विखंडित करने वाली शक्तियों के विरूद्ध ऊंच-नीच से परे जातियों का एकीकरण का अनुष्ठान करना है।
स्नेह यात्रा के आयोजन के मूल में समता, सहयोग, सादगी और समर्पण के भाव को लेकर, आडम्बर और दिखावे की संस्कृति से परे, अपनत्व और नैसर्गिक स्वरूप में वंचित वर्गों और पूज्य साधु-संतों के सदभाव मिलन का एक नवाचार आधारित कार्यक्रम है।
कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देशन में यात्रा का आयोजन जिला सतना में किया जा रहा है। जिला सतना अंतर्गत यात्रा में राज्य अतिथि दर्जा प्राप्त रामयणी कुटी आश्रम चित्रकूट के पूजनीय संत स्वामी रामहृदय दास जी महाराज के सानिध्य में यात्रा का शुभारंभ 16 अगस्त 2023 को रामपुर बाघेलान के रामवन से हुआ यह यात्रा 17 एवं 18 अगस्त 2023 को अमरपाटन, 19 अगस्त को रामनगर, 20 एवं 21 अगस्त 2023 मैहर, 22 अगस्त को उचेहरा, 23 अगस्त को नागौद, 24 अगस्त को सोहावल एवं 25 अगस्त को मझगवां एवं 26 अगस्त को व्यंकटेश मंदिर सतना में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन करते हुए यात्रा का समापन किया जाएगा। यात्रा के समन्वय की जिम्मेदारी राज्य शासन द्वारा जन अभियान परिषद को दी गई है। जिसमे सभी विभागों के सहयोग से यात्रा गांव-गांव पहुंच कर सामाजिक समरसता और आध्यात्मिक वैभव के संदेश को जन जन तक पहुंचाएगी। जिला आयोजन समिति ने सभी सतना के नागरिकों, सामाजिक और आध्यात्मिक संगठनों को यात्रा से जुड़ने की अपील की है।
सतना जिले में रामवन से शुरू हुई यात्रा बुधवार को कदैंला, बाधा, कृष्णगढ़, कोनिया, सोनौरा, लेदरा, गुडहुरू, मरौहा, चकदही का भ्रमण किया। निर्धारित कार्यक्रमानुसार 17 अगस्त को रामपुर बघेलान के रामवन से प्रारंभ होकर बैरिहा, करमऊ, रघुनाथपुर, गोरइया, जनार्दनपुर, लामीकरही, कोरिगवां, रिमार, बहेलिया भाट, बेला, कोठार का भ्रमण करेगी।
जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास मण्डल की बैठक आज
जिला खनिज न्यास प्रतिष्ठान ’’न्यास मंडल’’ की बैठक कलेक्टर अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में 17 अगस्त को प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है।
बिजली, कृषि एवं खाद्य विभाग की समीक्षा आज
सांसद गणेश सिंह की अध्यक्षता में म.प्र. विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड सतना, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, लीड बैंक के अधिकारियों की बैठक 17 अगस्त को दोपहर 12 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई है।
स्मार्ट इंडस्ट्रीयल पार्क सतना के विकास की बैठक आज
जिले में स्मार्ट इंडस्ट्रीयल पार्क (बगहा) के विकास के संबंध में 17 अगस्त को अपरान्ह 3 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई है।
मीडिया, सोशल मीडिया, अधिकारियों की वीसी आज
भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत सोशल मीडिया और मीडिया के नोडल अधिकारियों की वीडियो कान्फ्रेन्स प्रशिक्षण बैठक 17 अगस्त को अपरान्ह 3 बजे से 5 बजे तक आयोजित की गई है।
गैवीनाथ बाबा का हुआ दिव्य तिरंगा श्रंगार
जिले के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल बिरसिंहपुर के गैवीनाथ धाम में स्वतंत्रता दिवस की संध्या में भगवान भोलेनाथ का सायं कालीन दिव्य आरती में तिरंगा श्रंगार किया गया। श्रावण के पुरूषोत्तम मास की समाप्ति के पूर्व संध्या में हजारों की संख्या में बिरसिंहपुर के भगवान गैवीनाथ धाम पहुंचकर भगवान गैवीनाथ के दर्शन किये।