Thursday , November 21 2024
Breaking News

मुख्यमंत्री की घोषणा अनुरूप चित्रकूट में 71 करोड़ रूपये के प्रोजेक्ट स्वीकृत


    सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ चित्रकूट के गौरव दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में संकल्प और घोषणा के अनुरूप चित्रकूट नगर के सौन्दर्यीकरण और विकास के लिए लगभग 71 करोड़ रूपये लागत के नये प्रोजेक्ट स्वीकृत किये गये हैं।
     कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बताया कि नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा चित्रकूट नगरीय क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर पोल एवं स्ट्रीट लाइट लगाने 3 करोड़ 96 लाख, तुलसी मार्ग में वन विभाग परिसर में चित्रकूट सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए 2 करोड़ 10 लाख, चित्रकूट में विभिन्न स्थानों पर भूमिगत विद्युतीकरण के कार्य हेतु 10 करोड़ रूपये खनिज प्रतिष्ठान मद से प्राथमिकता क्षेत्र में स्वीकृत किये गये हैं।
     इसी प्रकार मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा की गई घोषणाओं के अनुक्रम में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने नगर परिषद चित्रकूट में मोहकमगढ़ तिराहे से पीली कोठी तक आरसीसी रोड एवं नाली निर्माण के लिए 25 करोड़ और चित्रकूट नगरीय क्षेत्र में विभिन्न निर्माण कार्य एवं अन्य विकास कार्यों के लिए 30 करोड़ रूपये लागत के प्रोजेक्ट स्वीकृत किये गये हैं।

रक्तदान शिविर आज मझगवां में

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि रक्त कोष जिला चिकित्सालय में रक्त की कमी एवं रक्त की आपूर्ति बनाये रखने हेतु जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं सिविल अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाना है। निर्धारित कैलेण्डर के अनुसार 17 अगस्त को विकासखण्ड मझगवां में, 18 अगस्त को मैहर में, 20 अगस्त को बिरसिंहपुर में, 22 अगस्त को रामपुर बघेलान में, 23 अगस्त को उचेहरा में, 26 अगस्त को रामनगर में तथा 28 अगस्त 2023 को विकासखण्ड कोठी में रक्तदान के शिविर आयोजित किये जायेंगे।

स्वतंत्रता दिवस पर 21 बंदी रिहा हुए

77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में केन्द्रीय जेल सतना में आजीवन कारावास के 21 बंदी जेल मुख्यालय के आदेश एवं राज्य शासन से घोषित परिहार का लाभ प्राप्त कर सजा भुगत कर रिहा हुए। केन्द्रीय जेल सतना के जेल अधीक्षक लीना कोष्टा ने बताया कि रिहा होने वाले बंदियों में सतना जिले के 3, छतरपुर के 10, पन्ना जिले के 6, बालाघाट जिले के 1, महोवा उ.प्र. का 1 बंदी शामिल है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केन्द्रीय जेल में परिरूद्ध बंदियों के स्वास्थ्य मनोरंजन हेतु काव्य सम्मेलन, देश भक्ति, साहित्य, हास्यपूर्ण कविताओं का वाचन किया गया है। काव्य सम्मेलन में राकेश गर्ग, मकसूद खान नियाजी, गोपाल गुमशुम अजय त्रिपाठी, नीलांचल भट्ट, डॉ. राजेश प्रखर, अर्चना सोनी, विजय थावानी, एपी परिहार, तामेश्वर शुक्ल, रविशंकर चतुर्वेदी, आनंद तिवारी, जयनारायण सोनी ने अपने काव्य पाठ पढ़ा। इस मौके पर विन्ध्य चेम्बर आफ कामर्स के सतीश सुखेजा, विनोद पंजवानी, गीता पाठक, घनश्याम बेलानी, उप जेल अधीक्षक श्रीकान्त त्रिपाठी, सोनवीर सिंह कुशवाह, सहायक जेल अधीक्षक राजकिशोर सिंह गुर्जर, अभिमन्यु पाण्डेय, सुश्री फिरोजा खातून सहित जेल स्टाफ उपस्थित रहा।

उपभोक्ता आयोग की लोक अदालत 9 सितम्बर को

राज्य उपभोक्ता विवाद प्रति तोषण आयोग एवं प्रदेश के सभी जिला उपभोक्ता आयोग न्याय मूर्ति शान्तनु एस केमकर एवं रजिस्ट्रार अलका श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में 9 सितम्बर को उपभोक्ता लोक अदालत आयोजित की जायेगी। जिसमें विचाराधीन, बैंकिंग, बीमा, विद्युत, चिकित्सा, टेलीफोन, कृषि, आटोमोबाइन, हाउसिंग, एयरलाईन्स, रेल्वे सहित विभिन्न सेवाओं और वस्तुओं से संबंधित प्रकरणों की कार्यवाही लोक अदालत के माध्यम से की जायेगी। लोक अदालत के आयोजन पूर्व प्रि-शिटिंग का आयोजन राजेश कोष्टा, अध्यक्ष, उमेश गिरि सदस्य एवं डॉ. विद्या पाण्डेय सदस्य के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। इच्छुक उपभोक्तागण अपने विवाद प्रति तोषण आयोग सतना में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर प्राप्त कर सकते हैं।

8 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत

म.प्र. राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत तहसील रघुराजनगर के 2 आपदा पीड़ित व्यक्तियों को 8 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। अनुविभागीय अधिकारी रघुराजनगर ने बताया कि जलालपुर बिहार निवासी श्रीमती हिना कौशर को पति की पानी में डूबने से तथा मोहम्मद सकूर को पिता की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर प्रत्येक को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में एवं सचिव एसके श्रीवास्तव, जिला न्यायाधीश योगीराज पाण्डेय, न्यायिक मजिस्ट्रेट विश्व दीपक तिवारी एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी एम जीलानी की उपस्थिति में एडीआर सेन्टर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रधान न्यायाधीश द्वारा विधि छात्रों को लक्ष्य प्राप्त करने अनुशासन कठोर मेहनत के साथ मार्गदर्शक की आवश्यकता के संबंध में बताया। उन्होंने अपने अनुभवों को भी छात्रों के साथ शेयर किया। इस मौके पर विधि छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: भगवान बिरसा मुंडा की जयंती कल, PM मोदी वर्चुअली संबोधित करेंगे, CM यादव भी कार्यक्रम में जाएंगे

शहडोल,भास्कर हिंदी न्यूज़/ भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर शुक्रवार 15 नवंबर को आयोजित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *