Friday , May 17 2024
Breaking News

हर्ष और उल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस

राज्यमंत्री श्री पटेल ने आजादी के अमृत महोत्सव में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली


       सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ आजादी के अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर सतना जिले में देश की स्वतंत्रता का 77वां स्वतंत्रता दिवस हर्ष और उल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया। पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित मुख्य समारोह में पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने सफेद जिप्सी में कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, रक्षित निरीक्षक देविका सिंह बघेल के साथ परेड का निरीक्षण किया। समारोह में जिला पुलिस बल एवं नगर सेना सहित एनसीसी की टुकड़ियों ने आकर्षक मार्च पास्ट एवं हर्ष फायर किया।
       राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने मुख्य समारोह में ठीक प्रातः 9 बजे राष्ट्रगान की धुन के बीच ध्वजारोहण किया। उन्होंने शांति और समृद्धि के प्रतीक गुब्बारे भी आकाश में विचरण के लिए छोड़े। परेड में जिला पुलिस बल और होमगार्ड सहित एनसीसी सीनियर और जूनियर, स्काउट गाइड की कुल 16 प्लाटूनें शामिल रहीं। परेड का नेतृत्व परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक देविका सिंह बघेल ने किया। राज्यमंत्री श्री पटेल ने प्लाटून कमांडरों से परिचय भी प्राप्त किया। सशस्त्र बल की टुकडी ने राष्ट्रगान की धुन पर तीन बार हर्ष फायर किया। समारोह के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री श्री पटेल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का संदेश वाचन किया और परेड की सलामी ली। राज्यमंत्री ने समारोह में उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और कारगिल शहीदों के परिजन एवं लोकतंत्र सेनानियों का शॉल-श्रीफल से सम्मान किया। स्थानीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सामूहिक पीटी प्रदर्शन के बाद स्कूली छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति पूर्ण आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। इनमें महारानी लक्ष्मी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सतना की छात्राओं, क्राइस्ट ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सेंट माईकल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सतना एवं विन्ध्य पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा वंदे मातरम और मध्यप्रदेश गान तथा देशभक्ति पूर्ण लोकगीत और नृत्य के माध्यम से संजीव प्रस्तुतिकरण किया। कार्यक्रम के दौरान समारोह में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं एवं सुरक्षा बलों को पुरुस्कृत भी किया गया। इनमें परेड आर्म्ड वर्ग में जिला पुलिस महिला सवर्ग सतना को प्रथम जिला पुलिस बल पुरूष वर्ग सतना को द्वितीय और एसडीआर एफ सतना के बल को तृतीय पुरूस्कार दिया गया। वरिष्ठ समूह में शासकीय स्नातकोत्तर कालेज को प्रथम, एनसीसी कन्या एकेएस यूनिवर्सिटी को द्वितीय और रामाकृष्णा कालेज को तृतीय पुरुस्कार दिया गया। इसी तरह कनिष्ठ समूह में महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल प्रथम, एनसीसी व्यंकट क्रमांक-1 को द्वितीय एवं शासकीय कन्या धवारी की प्लाटून को तृतीय पुरुस्कार प्रदान किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति के लिये पहला पुरुस्कार सेंट माईकल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, द्वितीय पुरुस्कार शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और तृतीय क्राइस्ट ज्योति सीनियर सेकेण्डरी स्कूल को दिया गया। सामूहिक पीटी प्रदर्शन के लिये जिला शिक्षा अधिकारी नीरव दीक्षित और जिला क्रीडा अधिकारी मीना त्रिपाठी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।
     समारोह के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री श्री पटेल ने विभिन्न विभागों की योजनाओं, कार्यक्रमों में बेहतर कर्तव्य निर्वहन के लिये विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों और पुलिस अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र से पुरुस्कृत किया। इस मौके पर सांसद गणेश सिंह, विधायक नागौद नागेन्द्र सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत रामखेलावन कोल, उपाध्यक्ष सुष्मिता सिंह, स्पीकर नगर निगम राजेश चतुर्वेदी, पूर्व महापौर ममता पांडेय, पूर्व महापौर विमला पाण्डेय, रामदास मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाडे, आयुक्त नगर निगम अभिषेक गहलोत, अपर कलेक्टर ऋषि पवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवेश सिंह, एसडीएम एसके गुप्ता, नीरज खरे सहित गणमान्य नागरिक, स्थानीय प्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारी तथा पत्रकारगण उपस्थित रहे।

संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रगान का गायन किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात कलेक्टर श्री वर्मा ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इस मौके पर एसडीएम नीरज खरे, सुरेश कुमार गुप्ता, जिला खाद्य एवं आपूर्ति केके सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह सहित समस्त कार्यालय प्रमुख अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
 
जिला अस्पताल में राज्यमंत्री श्री पटेल ने मरीजों को वितरित किये फल

     स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने सरदार बल्लभ भाई पटेल जिला चिकित्सालय सतना पहुंचकर विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजो और नवजात बच्चों की माताओं को फल वितरित करते हुये स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। राज्यमंत्री श्री पटेल ने मरीजों से उनकी कुशलक्षेम की जानकारी प्राप्त करते हुये शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की। इस मौके पर कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत डॉ. परीक्षित झाड़े ने भी मरीजों को फल वितरित करते हुये स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें दी। राज्यमंत्री ने अस्पताल परिसर में स्थापित सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ केएल सूर्यवंशी, डॉ अमर सिंह भी उपस्थित थे।

विद्यालयीन बच्चों के साथ राज्यमंत्री श्री पटेल ने किया भोजन
     सतना 15 अगस्त 2023/प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय खूंथी पहुंचकर विद्यालयीन बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया। राज्यमंत्री ने सभी विद्यालयीन बच्चों और विद्यालय के स्टाफ को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें दी। इस मौके पर कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, अपर कलेक्टर ऋषि पवार, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, नगर निगम आयुक्त अभिषेग गहलोत, एसडीएम एसके गुप्ता, नीरज खरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवेश सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी नीरव दीक्षित, डीपीसी विष्णु त्रिपाठी सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

जनसंपर्क कार्यालय में ध्वजारोहण
        स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला जनसंपर्क कार्यालय सतना में जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर लक्ष्मी प्रसाद करोसिया, राजबिहारी पटेल, संतलाल कुशवाहा, समयलाल पांडेय, शिवाजी चौधरी, गोमती प्रसाद एवं पत्रकारगण उपस्थित थे।

राज्यमंत्री ने युवाओं को प्रदाय किये वाहन
     स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना के अन्तर्गत 15 हितग्राहियों को खाद्यान्न परिवहन के लिए 15 वाहन प्रदान किये।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: कलेक्ट्रेट के सामने युवक की बेरहमी से पिटाई, सब्जी विक्रेता ने बाट से किया हमला, पुलिस लेट पहुंची

शहडोल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्ट्रेट के सामने युवक की बेरहमी से पिटाई की गई। सब्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *