सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ मझगवां और उचेहरा थाना क्षेत्र में हुए दो अलग- अलग हादसों में पानी मे डूबने से दो बालको की मौत हो गई।
मामा के यहां आया बालक तालाब में डूबा
मझगवां थाना क्षेत्र की झरी पंचायत अंतर्गत ग्राम जिल्ल्हा में तालाब के पानी मे डूबने से एक 10 वर्षीय बालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान शिवनरेश मवासी पिता सुरेश मवासी (10) निवासी ग्राम बिलहरी थाना बहिलपुरवा यूपी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि जिल्ल्हा में शिवनरेश का ननिहाल है। वह दो- तीन दिन पहले अपनी मां के साथ अपने मामा के घर आया था। रविवार की सुबह शिव नरेश अपने ममेरे भाई अरुण मवासी पिता राजकुमार मवासी (10) निवासी जिल्ल्हा के साथ तालाब में नहाने गया था। दोनों पानी मे उतरे और डूबने लगे। वहां मौजूद रहे लोगों ने उन्हें बचाने के लिए पानी में छलांग लगाई लेकिन वे सिर्फ अरुण को ही बचा पाए, जबकि शिवनरेश की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मझगवां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बना कर शव को पीएम के लिए भेजा। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पंचायत के अधूरे चेक डैम में डूबा किशोर
उचेहरा थाना क्षेत्र के ग्राम रामगांव में पंचायत के चेक डैम के पानी मे डूबने से प्रिंस चौधरी पिता रामकुमार चौधरी (15) निवासी रामगांव की मौत हो गई। यह हादसा शनिवार को हुआ। बताया जाता है कि पंचायत ने गांव में चेक डैम का काम अधूरा छोड़ रखा है। प्रिंस यहीं नहाने गया था। वह पानी मे डूब गया। जब तक उसे बचाने की कोशिशें शुरू हो पाई तब तक काफी देर हो चुकी थी। ग्रामीणों ने शव को पानी से बाहर निकाल कर उचेहरा पुलिस को सूचना दी। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।