सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ देश की रक्षा के लिए वैश्य समाज के गौरव दिवांशु गुप्ता का अग्नि वीर टॉप 3 में सिलेक्शन होने पर वैश्य महासम्मेलन के पदाधिकारी द्वारा उन्हें शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री हरिओम गुप्ता ने बताया कि प्रियांशु गुप्ता की बेंगलुरु में 31 हफ्ते की ट्रेनिंग जिसमें फायरिंग वेपन ट्रेनिंग हथियार लेकर दौड़ना गाड़ी चलाना सबसे तेज दौड़ना जंगल कैंप ड्रिल परेड न जाने कितने कठिन परिश्रम से गुजरने के बाद दिव्यांशु गुप्ता देश की रक्षा के लिए तैयार हो गए है बेंगलुरु में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हें तीन बेस्ट स्टूडेंट में से गौरव पदक से सेना के उच्च पदाधिकारी द्वारा सम्मानित भी किया गया दिव्यांशु गुप्ता का अग्निवीर सेना में सिलेक्शन होने पर वैश्य महासम्मेलन द्वारा इन्हें वैश्य गौरव से सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इनकी रही उपस्थिति
वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री एवं रीवा संभाग प्रभारी हरिओम गुप्ता जिला अध्यक्ष राजीव गुप्ता अग्रवाल नवयुवक मंडल के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सौभाग्य केसरी नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष जय अग्रवाल राजकुमार अग्रवाल टिंकू अग्रवाल महासभा के जिलाध्यक्ष विष्णु अग्रवाल वार्ड 41 के पार्षद पीके जैन आनंद अग्रवाल विनोद गुप्ता उमाशंकर अग्रवाल दीपक अग्रवाल अनमोल गुप्ता सुयस ताम्रकार आलोक गुप्ता सहित काफी संख्या में वैश्य बंधु उपस्थित थे।
Tags mpnews mpvindhyanews mpvindhyaprograme satna satna news satnaprograme satnaprogramenews satnavindhyanews
Check Also
Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए
शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …