
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ आजादी के अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान का आयोजन किया जा रहा है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल रविवार को आजादी के अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत जनपद पंचायत अमरपाटन में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए।
राज्यमंत्री श्री पटेल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा सेवा निवृत्त सशस्त्र सैनिकों को शाल श्रीफल एवं अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि आजीवन हमारी मातृभूमि की सेवा करने वाले सेवा निवृत्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो का सम्मान करने का अवसर पाकर मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूॅं। मातृभूमि की रक्षा में अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले वीर सैनिकों के सेवा भाव को मैं नमन करता हूॅं। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य जन उपस्थित रहे।