Monday , April 29 2024
Breaking News

Satna: प्रधानमंत्री फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि अब 16 अगस्त


        सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, समस्त तहसीलदार एवं समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को निर्देश जारी किये गये हैं कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रधानमंत्री की फलेगशिप योजना है। जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक कृषकों को फसल बीमा का लाभ पहुँचाना है। ऋणी कृषकों के लिए फसल बीमा अनिवार्य होने से ऋणी कृषकों का फसल बीमा में प्रगति होती है। परन्तु अऋणी कृषकों के लिए स्वेच्छिक होने से अऋणी कृषकों को फसल बीमा प्रगति कम रहती है। खरीफ मौसम 2023 के लिए अऋणी कृषकों के फसल बीमा कराने हेतु अंतिम तिथि 16 अगस्त 2023 तक बढ़ा दी गई है।
आयुक्त, किसान कल्याण तथा कृषि विकास भोपाल द्वारा वीडियों कॉफेंसिंग के माध्यम से अऋणी कृषकों के अधिक से अधिक संख्या में फसल बीमा कामन सर्विस सेन्टर के माध्यम से कराये जाने के निर्देश दिये गये है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत खरीफ 2023 हेतु जिले की धान (सिंचित/असिंचित) तुअर (अरहर), सोयाबीन, जिनकी इकाई पटवारी हल्का है एवं तहसील स्तर पर उचहेरा, कोठी, नागौद, मैहर, रघुराजनगर, क्षेत्र के लिए तिल, मझगवां क्षेत्र के लिए ज्वार और तिल, जिला स्तर के लिए उड़द एवं मूंग फसल अधिसूचित है। कृषक प्रीमियम स्केल आफ फाइनेंस का 2 प्रतिशत अर्थात धान सिंचित 328 रूपये प्रति एकड़, धान असिंचित 234 रूपये प्रति एकड़, सोयाबीन 248 रूपये प्रति एकड़, अरहर 240  रूपये प्रति एकड़, तिल 179 रूपये प्रति एकड़, ज्वार 184 रूपये प्रति एकड़ एवं उड़द 192 रूपये प्रति एकड़ तथा मूंग के लिए 190 रूपये प्रति एकड़ है।
        अऋणी कृषकों के फसल बीमा हेतु खसरा, बी-1, पासबुक की छायाप्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति, पटवारी/पंचायत सचिव द्वारा सत्यापित बोनी का प्रमाण-पत्र भरा हुआ प्रस्ताव पत्र के साथ नजदीकी सी.एस.सी. (कामन सर्विस सेन्टर) के माध्यम अऋणी कृषक फसल बीमा कर सकते हैं। वर्तमान में कृषकों को बोनी का प्रमाण-पत्र प्राप्त करने में असुविधा हो रही है। समस्त पटवारी एवं पंचायत सचिव 16 अगस्त तक मुख्यालय/पंचायत कार्यालय में नियमित उपलब्ध रहकर कृषकों को बोनी का प्रमाण-पत्र जारी करें जिससे अधिक से अधिक अऋणी कृषकों के फसल बीमा हो सके।

बालीबाल प्रतियोगिता में चयन के लिए आवेदन 9 एवं 10 अगस्त को

प्रभारी जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि बालीबाल छात्रावास, नरसिंहपुर में बालीबाल खेल में चयन हेतु खिलाड़ियों के लिए प्रतिभा चयन कार्यक्रम 9 एवं 10 अगस्त 2023 को टीटी नगर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। प्रतिभा चयन कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले खिलाड़ियों जिनकी 12 से 18 वर्ष के बीच हो। वे आयु संबंधी प्रमाण पत्र एवं अन्य दस्तावेज लेकर उपस्थित हो। जिले के इच्छुक खिलाड़ी चयन ट्रायल हेतु 9 एवं 10 अगस्त को टीटी नगर स्टेडियम में उपस्थित हो सकते हैं।  

सुगमता पूर्वक फसल बीमा हेतु दल गठित

कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रधानमंत्री की फलेगशिप योजना अन्तर्गत उर्वरक विक्रय केन्द्रों पर अऋणी कृषकों को सुगमता पूर्वक फसल बीमा कराने हेतु दल गठित किये गये हैं। जिसके अनुसार ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को केन्द्र प्रभारी, ग्रामीण विस्तार अधिकारी एवं कामन सर्विस सेन्टर प्रतिनिधि को दल में शामिल किया गया है। बनाये गये दलों में उर्वरक विक्रय केन्द्र सिविल लाइन सतना हेतु वीरेन्द्र अहिरवार, एसके श्रीवास्तव, लवलेश यादव, एकेएस यूनिवर्सिटी रोड सतना हेतु अरूण प्रताप सिंह, मोहम्मद रशीद खान, उमेश कुमार अहिरवार, कृषि उपज मंडी के सामने नागौद हेतु अरूण प्रताप सिंह, नीरज कुमार प्रजापित, शीतल प्रसाद अहिरवार, उचेहरा-नागौद बायपास उचेहरा हेतु मनोज कुमार मिश्रा, ज्ञानेन्द्र कुशवाहा, आशीष कुमार ताम्रकार, रीवा रोड मैहर हेतु मुख्त्यार अहमद, विनोद निगम, ओमप्रकाश पटेल, ग्राम परसवाही अमरपाटन हेतु पंकज सेन, इन्द्रपाल प्रजापति, अजीत कुमार पाण्डेय, देवराज नगर हेतु पंकज सेन, भूपेन्द्र सिंह, संदीप कुमार कुशवाहा, राज्य कृषि उद्योग विकास निगम बिरला रोड हेतु पुष्पराज सिंह, महेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र सिंह तथा राज्य कृषि विकास उद्योग केन्द्र हेतु आशीष कुमार, रामसुशील गुप्ता एवं वीरेन्द्र कुमार प्रजापति को दल में नियुक्त किया गया है। दल प्रभारी प्रतिदिन की प्रगति उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास को उपलब्ध करायेंगे।

जिले में अब तक 389.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

जिले में इस वर्ष 1 जून से 7 अगस्त 2023 तक 389.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे के दौरान जिले में 18.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 411.1 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 255.3 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 371.6 मि.मी., बिरसिंहपुर में 354.5 मि.मी., रामपुर बघेलान में 401.8 मि.मी., नागौद में 706.4 मि.मी., जसो (नागौद) में 254.9 मि.मी.,उचेहरा में 441 मि.मी., मैहर में 239.5 मि.मी., अमरपाटन में 478 मि.मी. तथा रामनगर तहसील में 370.1 मि.मी. औसत वर्षा अब तक दर्ज की जा चुकी है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1039.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि तक जिले में औसत वर्षा 361.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी थी।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सतना की मासिक बैठक 9 अगस्त को

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा भूतपूर्व सैनिकों/विधवाओं/आश्रितों को कल्याणार्थ जानकारी देने के लिए 9 अगस्त को प्रातः 11 बजे से कार्यालय परिसर में सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। सभी भूतपूर्व सैनिकों/विधवाओं/आश्रितों से सम्मेलन में शामिल होकर कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने एवं अपनी समस्याओं का समाधान कराने का आग्रह किया गया है।

संयुक्त कलेक्टर धमेन्द्र मिश्रा नोडल अधिकारी नियुक्त

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा के आदेशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही तथा निराकरण के लिए संयुक्त कलेक्टर धर्मेन्द्र मिश्रा मो. न. 9425174487 को नोडल अधिकारी को नियुक्त किया गया है। श्री मिश्रा आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 की प्रक्रिया के दौरान विभिन्न प्रकार से प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही तथा निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।

ई-कृषि सिंचाई यंत्रो के आवेदन डिजिटल प्रमाण पत्र संलग्न करें-कृषक

उप संचालक किसान कल्याण तथ कृषि विकास ने बताया कि संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी द्वारा जारी कृषि सिचाई यंत्रो के अनुदान हेतु जिले के कृषको द्वारा पोर्टल पर आवेदन किये गये है। जिनके लॉटरी सिस्टम द्वारा कृषको की सूची पोर्टल पर प्रदर्शित हो रही है एवं कृषको को ऑनलाईन पोर्टल पर दस्तावेज अपलोड कराना है। लेकिन कृषको द्वारा भूमि संबंधी दस्तावेज में बी-1 की स्वहस्ताक्षरित प्रति संलग्न की जा रही है। जबकि भूमि संबंधी दस्तावेज में बी-1 की स्वहस्ताक्षरित प्रति मान्य नही है। इसके स्थान पर लोकसेवा केन्द्र द्वारा जारी हस्ताक्षरित डिजिटल प्रमाण पत्र ही मान्य होगा। जिले के समस्त कृषक जिन्होने कृषि सिचाई यंत्रो हेतु पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया है। वे निर्धारित समयावधि मे हस्ताक्षरित डिजिटल बी-1 प्रमाण पत्र संलग्न करना सुनिश्चित करें अन्यथा आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा।

ई-खसरा और खतौनी ही लेने की अपील

राष्ट्रीय भू-अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत आयुक्त भू-अभिलेख एवं बन्दोबस्त म.प्र. ग्वालियर ने ई-खसरा परियोजना को लागू किया है। किसानों से आग्रह किया गया है कि वे ई खसरा खतोनी ही लें। इस परियोजना के अन्तर्गत अनुबंधित फर्म द्वारा सभी तहसीलों में आई.टी. सेन्टर स्थापित किये गये है। जिनसे कृषकों को उनकी मांग अनुरुप प्रमाणित खसरा बी-1, नक्शा की प्रतिलिपियाँ नियत शुल्क प्रति पृष्ठ 30 रुपये लेकर उपलब्ध कराई जा रही है। कृषक अपने खाते की नकल, खेत का अक्श विभागीय बेवसाईट  www.mpbhulekh.gov.in  पर निःशुल्क देख सकता है।

माटी शिल्पियों से पुरस्कार के लिए 11 तक आवेदन आमंत्रित

माटी शिल्पियों को वर्ष 2021-22 एवं 22-23 के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया जाना है। प्रथम पुरूस्कार एक लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार 50 हजार और तृतीय पुरस्कार 25 हजार रुपये का होगा। इसके लिए जिले के माटी शिल्पियों से प्रथक-प्रथक आवेदन 11 अगस्त 2023 तक कलाकृति सहित जिला अधिकारी माटीकलां बोर्ड कार्यालय में जमा किये जा सकते हैं।

About rishi pandit

Check Also

Umaria: बाघों के गढ़ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में कल से ग्रीष्मकालीन गिद्धों की गणना, तीन दिन चलेगी

उमरिया, भास्कर हिंदी न्यूज़/ बाघों के लिए प्रसिद्ध बांधव टाइगर रिजर्व में कल से गिद्धों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *