Monday , May 6 2024
Breaking News

Satna: लोक अदालत शिविर के लिए 11 राजस्व क्लस्टर गठित

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार समाधान आपके द्वार योजना अंतर्गत ग्रामीण स्तर पर शमनीय/समझौते योग्य प्रकरणों को शासकीय विभागों जैसे न्यायपालिका, राजस्व, पुलिस, वन एवं विद्युत की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने 5 अगस्त को लोक अदालत शिविर लगाए जा रहे हैं।
      कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा ने 5 अगस्त को लोक अदालत शिविर आयोजित किए जाने राजस्व विभाग के क्लस्टर गठित कर उनके शिविर प्रभारी नियुक्त किए हैं। सभी शिविर प्रभारी 5 अगस्त को शिविर स्थल पर प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक उपस्थित रहकर कार्यवाहियां सुनिश्चित करेंगे। इसके अनुसार तहसील कार्यालय रघुराजनगर के सभाकक्ष में सतना शहरी एवं ग्रामीण क्लस्टर में शिविर प्रभारी लच्छराम जांगडे तहसीलदार, कोठी क्लस्टर में कोठी तहसील के शिविर में तहसीलदार कमलेश सिंह, नागौद क्लस्टर में तहसील कार्यालय नागौद के सभाकक्ष में तहसीलदार सौरभ मिश्रा, उचेहरा क्लस्टर में उचेहरा तहसील के शिविर में तहसील कार्यालय नागौद के सभाकक्ष में तहसीलदार  मीनाक्षी जयसवाल, रामपुर बघेलान क्लस्टर में तहसील रामपुर बघेलान के शिविर में तहसील कार्यालय के सभाकक्ष में तहसीलदार हिमांशु शुक्ला, कोटर क्लस्टर में तहसील कोटर के शिविर में तहसील कार्यालय कोटर के सभाकक्ष में तहसीलदार सुजीत कुमार नागेश, मझगवां क्लस्टर में तहसील मझगवां के शिविर में तहसील कार्यालय के सभाकक्ष में तहसीलदार जीतेन्द्र तिवारी, बिरसिंहपुर क्लस्टर में तहसील बिरसिंहपुर के शिविर में तहसील कार्यालय सभाकक्ष में नायब तहसीलदार परमानंद तिवारी, मैहर क्लस्टर में तहसील मैहर के शिविर में तहसील कार्यालय सभाकक्ष में तहसीलदार जीतेन्द्र पटेल, अमरपाटन क्लस्टर में तहसील अमरपाटन के शिविर में तहसील कार्यालय सभाकक्ष में तहसीलदार रामदेव साकेत तथा रामनगर क्लस्टर में तहसील रामनगर के शिविर में तहसील कार्यालय सभाकक्ष में नायब तहसीलदार रोशनलाल कोल शिविर प्रभारी होंगे।

लोक अदालत शिविर का आयोजन आज

म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार आगामी 5 अगस्त 2023 को समाधान आपके द्वार योजना अंतर्गत लोक अदालत शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस लोक अदालत शिविर के माध्यम से सिविल एवं आपराधिक न्यायालयों तथा राजस्व न्यायालयों में लंबित तथा पूर्ववाद प्रकरणों का निराकरण सुलह समझौते के द्वारा किया जाएगा। इसके अंतर्गत विद्युत, राजस्व, वन विभाग एवं न्यायालयों में लंबित आपराधिक, दीवानी प्रकरणों का भी निराकरण किया जाएगा।
       सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि लोक अदालत शिविर में विद्युत विभाग के अंतर्गत निम्न दाब कनेक्शनों का शीघ्र प्रदाय, निम्न दाब उपभोक्ताओं के मीटर बंद होने या तेज चलने की शिकायत पर जांच करना एवं मीटर खराब पाए जाने पर सुधारना/बदलना, निम्न दाब उपभोक्ताओं के बकाया बिल राशि की वसूली के लिए उचित सुलह समझाईस तथा किश्त की सुविधा प्रदान करना, अनाधिकृत उपयोग या विद्युत चोरी के प्रकरणों में निरीक्षण के समय पर उपभोग राशि का समुचित मूल्याकंन, विद्युत चोरी के मामले में कनेक्शन धारक को किश्त की सुविधा देकर मामले का निराकरण करना शामिल है। इसी प्रकार राजस्व मामलों के अंतर्गत फसल हानि के लिए आर्थिक सहायता, कुंए या नलकूप के नष्ट होने पर दी जाने वाली सहायता, बंटवारा के आदेश के पश्चात नक्शों में बटाकन, भूमि का सीमाकंन करना, सीमाकंन विवादो का निपटारा, नामातंरण प्रकरणों का निपटारा, बंटवारा करना, उत्तराधिकार प्रकरण आदि मामले शामिल है। आपराधिक मामलों के अंतर्गत वे समस्त प्रकार के मामले जो विधि समझौता योग्य है। मोटरयान अधिनियम, आबकारी अधिनियम एवं वन अधिनियम के अंतर्गत समस्त अनुसार प्रकार के समझौता योग्य मामलों का निराकरण किया जाएगा। इन प्रकरणों का निराकरण जिला मुख्यालय सहित समस्त तहसीलों में स्थापित सिविल/दांडिक न्यायालयों के द्वारा तथा राजस्व के प्रकरणों का निराकरण समस्त तहसील न्यायालयों द्वारा किया जाएगा। जिस किसी के भी संबंधित प्रकरण लंबित है, वे संबंधित विभाग या न्यायालय से संपर्क कर अपने प्रकरणों का निराकरण करा सकते हैं।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव आज आएंगे

प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव 5 अगस्त को सतना आएंगे। डॉ. यादव सतना और चित्रकूट के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे तथा रात्रि 9.20 बजे मैहर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।  
     उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव के निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार वे 5 अगस्त की प्रातः 4.55 बजे ट्रेन से सतना आकर सर्किट हाउस में अल्प विश्राम करेंगे। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव प्रातः 7.30 बजे चित्रकूट पहुंचकर देव स्थान के दर्शन एवं स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 12 बजे सतना पहुंचकर जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे। डॉ. यादव दोपहर 12.30 बजे फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित सांसद श्री गणेश सिंह के निवास पर जाकर उनके पिता स्वर्गीय कमलभान सिंह के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। उच्च शिक्षा मंत्री दोपहर 1.15 बजे शहीद पदमधर सिंह पीजी शासकीय महाविद्यालय सतना में नवीन भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में 7 करोड़ की लागत से निर्मित छात्रावास प्रयोगशाला सभागार कम्प्यूटर लैब कक्षाओं का लोकार्पण करेंगे। उच्च शिक्ष़्ाा मंत्री सायं 5 बजे शासकीय महाविद्यालय मैहर के नवीन भवन तथा छात्रावास का लोकार्पण करने के बाद 6.30 बजे मैहर माता मंदिर में मां शारदा के दर्शन करेंगे। उच्च शिक्षा मंत्री मैहर से रात्रि 9.20 बजे रेवांचल एक्सप्रेस से भोपाल जाएंगे।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: शहडोल में रेत माफिया ने एएसआई पर ट्रैक्टर चढ़ा कर उतारा मौत के घाट

-ब्योहारी थाना क्षेत्र के ग्राम नौढिय़ा में सनसनीखेज वारदात-एडीजीपी ने ट्रैक्टर मालिक पर घोषित किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *