Monday , May 6 2024
Breaking News

Satna: केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री ने मां शारदा के दर्शन किये


    सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/
भारत सरकार के केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण एवं जल शक्ति नियोजन राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने शुक्रवार को जिले के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल मैहर पहुंचकर मां शारदा देवी के दर्शन किये तथा पूजा अर्चना की। इस मौके पर जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा, श्रीकान्त चतुर्वेदी, एसडीएम सुरेश जादव सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

सांसद के पिता को दी श्रद्धांजलि

केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने सतना में सांसद श्री गणेश सिंह के फ्रेण्डस कालोनी स्थित निवास पर पहुंच कर सांसद के पिता स्व. कमलभान सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रृद्धांजलि दी। इस मौके पर सांसद श्री गणेश सिंह और परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।

राज्यमंत्री ने दी छत्रपाल सिंह छत्तू को श्रद्धांजलि

केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य स्व, छत्रपाल सिंह छत्तू के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है। शुक्रवार को केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल ने सतना स्थित उनके आवास पर पहुंचकर छत्रपाल सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा परिजनों को ढाहस बंधाया।

राज्यमंत्री श्री पटेल ने दी श्रद्धांजलि

पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने शुक्रवार को चित्रकूट प्रवास के दौरान उद्यमिता विवेकानंद सभागार में डीआरआई के संरक्षक एवं वरिष्ठ प्रचारक, मदनदास देवी जी के पावन स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की तथा नमन किया। शोक संवेदना व्यक्त करते हुए राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि मदनदास देवी आजीवन राष्ट्र सेवा में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले, अपने कठोर अनुशासन हेतु तत्पर हम सबके मार्गदर्शक आदरणीय श्री सरल सहज व्यक्तित्व के धनी थे। उनके आदर्श सिद्धांतवादी विचार हम सभी को हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे।

संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री ने दी श्रद्धांजलि

प्रदेश की पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मस्व विभाग मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर ने शुक्रवार को चित्रकूट पहुंचकर दीनदयाल शोध संस्थान के संरक्षक एवं वरिष्ठ प्रचारक स्व. मदन दास देवी जी को पुष्पांजलि अर्पित की।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: शहडोल में रेत माफिया ने एएसआई पर ट्रैक्टर चढ़ा कर उतारा मौत के घाट

-ब्योहारी थाना क्षेत्र के ग्राम नौढिय़ा में सनसनीखेज वारदात-एडीजीपी ने ट्रैक्टर मालिक पर घोषित किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *