Sunday , May 5 2024
Breaking News

Satna: मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए चलेगा विशेष अभियान

द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण बीएलओ 2 से 31 अगस्त तक, मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रदेश में द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 की गतिविधियां 2 अगस्त से शुरू हो रही है। द्वितीय गतिविधियों के अंतर्गत 2 अगस्त को मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के साथ बैठक होगी उन्हें मतदाता सूची के प्रारूप की प्रति उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही 2 अगस्त को मतदान केंद्र और जिला स्तर पर मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा। प्रदेश के समस्त बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थिति रहेंगे। आगामी 3 अगस्त से 10 अगस्त तक सेक्टर अधिकारी बीएलओ और मतदाताओं की उपस्थिति में मतदाता सूची का वाचन करेंगे। एक घर में छह से अधिक मतदाता होने पर सेक्टर अधिकारी द्वारा उनका भौतिक सत्यापन किया जाएगा। दो अगस्त से 31 अगस्त के बीच प्रत्येक कार्यदिवस पर बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहकर मतदाताओं के नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए आवेदन लेंगे। इस संबंध में सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं।

शनिवार एवं रविवार को लगेंगे विशेष शिविर

 द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अंतर्गत शनिवार एवं रविवार को विशेष शिविर लगाए जाएंगे। यह शिविर 12, 13 और 19 एवं 20 अगस्त को लगाएं जाएंगे। इस दौरान समस्त बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करेंगे और मतदाता सूची का वाचन कर फॉर्म 6, 7 और 8 का आवेदन प्राप्त करेंगे।

31 अगस्त तक लिए जाएंगे आवेदन

 मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने बताया कि 2 अगस्त से 31 अगस्त तक मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने, वोटर लिस्ट में संशोधन, दोहरी प्रवृष्टि वाले मतदाताओं के नाम हटाने के लिए आवेदन लिए जाएंगे। इसके साथ ही जो नागरिक 1 अक्टूबर 2023 की तारीख पर 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए अग्रिम रूप से आवेदन लिए जाएंगे। आगामी 31 अगस्त तक प्राप्त हुए आवेदनों का निराकरण 22 सितंबर 2023 तक किया जाएगा। चार अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा।

अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए अनेक योजनाएं

जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति विकास, विभाग द्वारा अनुसूचित वर्ग के विद्यार्थियों को शासन की विभिन्न योजनाओं द्वारा लाभान्वित किया जा रहा है। इस वर्ष भी विभिन्न योजनाओं जैसे सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, महर्षि वाल्मीकि योजना, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, आवास सहायता योजना में विद्यार्थीगण लाभान्वित किए गए है। इसके अतिरिक्त जिले में आदिवासी बाहुल्य ग्राम का चयन कर प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना का लाभ दिया जा रहा है। योजना विभाग द्वारा तैयार की जा रही है। साथ ही विभाग द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के पात्र हितग्राहियों को वन मित्र पोर्टल के माध्यम से वनाधिकार हक प्रमाण-पत्रों का प्रदाय किया गया है।

अनुसूचित जाति-जनजाति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति और आवास सहायता आवेदन आमंत्रित

अनुसूचित जाति, जनजाति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजनांतर्गत शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में आवेदन करने के लिए पोर्टल MPTAASC PORTAL  खोला गया है। उप संचालक अनुसूचित जाति विकास ने बताया कि वर्ष 2022-23 के नवीन एवं नवीनीकरण प्राप्त आवेदनों के परीक्षण करने पर पाया गया कि गत वर्षों की तुलना में वर्ष 2022-23 में कम आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस स्थिति को देखते हुए अनुसूचित जाति, जनजाति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना के आवेदन प्राप्त करने के लिए 15 अगस्त 2023 तक के लिए MPTAASC PORTAL  एडमिशन डाटा एवं आवेदन प्राप्त करने के लिए खोला गया है।

रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने इंटर्न मेला आज

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि सतना इंक्यूबेशन सेंटर एवं जिला रोजगार कार्यालय द्वारा 3 अगस्त 2023 को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक सतना इंक्युबेशन सेंटर, धवारी ग्राउण्ड के सामने रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने पात्र उम्मीदवारों के लिये इंटर्न मेले का आयोजन किया जा रहा है। निर्धारित योग्यता 12 वीं पास या उससे अधिक परीक्षा उत्तीर्ण इच्छुक बेरोजगार आवेदक अपने सभी दस्तावेजो के साथ उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ ले सकते हैं।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 80 गौवंश से भरा कंटेनर पुलिस ने पकड़ा, ड्राइवर-क्लीनर भागे

एनएच-30 पर बजरंग दल की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई मैहर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *