Friday , May 17 2024
Breaking News

Satna: संत शिरोमणि रविदास समरसता यात्रा पन्ना जिले में प्रवेशित

जिला पंचायत अध्यक्ष ने पादुका पूजन कर दी विदाई

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अगस्त को सागर के बडतूमा में 100 करोड रुपए से अधिक की लागत से बनने वाले संत रविदास भव्य मंदिर एवं परिसर की आधारशिला रखेंगे। प्रदेश भर में 25 जुलाई से 5 स्थानों से संत शिरोमणि रविदास जी के समरसता संदेश को जन-जन तक पहुंचाने एवं मंदिर निर्माण के अवसर पर सहभागी होने के उद्देश्य से निकाली गई समरसता यात्राएं 11 अगस्त को सागर में समागम होंगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सिंगरौली जिले से शुभारंभ हुई समरसता यात्रा 31 जुलाई को सतना जिले के अमरपाटन तहसील के बेला से प्रवेशित हुई और निर्धारित रूट के अनुसार अमरपाटन, रामपुर बघेलान, सतना, मैहर, उचेहरा, नागौद के विभिन्न ग्रामों में भ्रमण कर बुधवार को अपराह्न 2 बजे सतना- पन्ना जिले की सीमा पर ग्राम दुरेहा, सेल्हा से पन्ना जिले के लिए विदा हुई। समरसता यात्रा के साथ चल रहे जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल और जिले की यात्रा के प्रभारी विजय तिवारी ने सेल्हा में यात्रा रथ में चरण पादुका और गंगाजल का पूजन कर अपने सिर पर धारण किया और पन्ना जिले की सीमा में पूर्व मंत्री और अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य की उपस्थिति में विधायक राजेश वर्मा, जिला पंचायत सदस्य पन्ना अंगद प्रजापति, जिला मंत्री अमिता बागरी को समरसता यात्रा रथ सौंपा। इस अवसर पर यात्रा के सम्पूर्ण प्रभारी पूर्व विधायक डॉ. कैलाश जाटव, समाज सेवी प्रतेन्द्र सिंह जूदेव, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉ. राजेश तिवारी, विश्वनाथ राय तहसीलदार नागौद भी उपस्थित रहे। समरसता यात्रा में सतना जिले की सातों विधानसभा के समस्त ग्रामों से पवित्र माटी भी एकत्र कर संत शिरोमणि संत रविदास जी मंदिर निर्माण स्थल के लिए रवाना की गई।

संत शिरोमणि रविदास समरसता यात्रा का परसमनिया अंचल में भव्य स्वागत

बरसते पानी में भी कम नहीं हुआ उत्साह

सतना जिले में अपने आखिरी पड़ाव के तहत संत शिरोमणि रविदास समरसता यात्रा बुधवार को परसमनिया अंचल के सभी प्रमुख ग्राम पंचायतों से होती हुई पन्ना जिले के लिए प्रस्थान कर गई। जिले में तीसरे दिन मैहर से आज प्रातः शुरू हुई संत शिरोमणि रविदास समरसता यात्रा परसमनिया पहाड़ी अंचल के रामपुर पाठा, गढ़ौत, पटिहट, तुषगवां, पिपरिया, परसमनिया, पहाड़ी, पुरैना, दुरेहा होती हुई पन्ना जिले की सीमा सेल्हा तक भ्रमण करती हुई पहुंची। परस्मानिया अंचल में इस दौरान हो रही बारिश से भी ग्रामीणों का उत्साह जरा भी कम नहीं हुआ। अपने गांव में समरसता यात्रा के पहुंचने से पूर्व ही जगह-जगह ग्रामीण महिलाएं और पुरुष अपने गांव की मिट्टी और कलश लिए खड़े नजर आए। सभी ग्रामीणों ने यात्रा रथ के पहुंचने पर बरसते पानी में संत शिरोमणि रविदास जी की पादुका का पूजन किया। बरसात में पानी में भीगते हुए उनके उत्साह और श्रद्धा में कोई कमी नहीं आई। ग्रामीणों ने फूल-मालाओं पुष्प वर्षा एवं पादुका पूजन कर समरसता यात्रा का आदिवासी अंचल में परंपरागत स्वागत किया। परसमनिया अंचल की सभी ग्राम पंचायतों में क्षेत्र के समाज सेवी प्रतेन्द्र सिंह जूदेव के नेतृत्व में पूरी श्रद्धा और उत्साह से समरसता यात्रा का स्वागत हुआ। समरसता यात्रा में जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, यात्रा के संपूर्ण प्रभारी पूर्व विधायक कैलाश जाटव, जिले में यात्रा प्रभारी विजय तिवारी, एसडीएम उचेहरा सुधीर बेक, जनपद सीईओ प्रभा टेकाम, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉ. राजेश तिवारी, ब्लॉक समन्वयक विश्वनाथ राय सहित पंचायत प्रतिनिधि एवं परसमनिया, दुरेहा अंचल के गणमान्य नागरिक, ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सतना-पन्ना जिले की सीमा में समरसता यात्रा के सेल्हा पहुंचने पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कोल और जिले के यात्रा प्रभारी विजय तिवारी ने चरण पादुका, गंगाजल का पूजन कर समरसता यात्रा को पन्ना जिले के विधायक राजेश वर्मा, महामंत्री अमिता बागरी और जिला पंचायत सदस्य अंगद प्रजापति को सौंपकर जिले से समरसता यात्रा को विदाई दी। इस मौके पर पूर्व मंत्री एवं अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य भी विशेष रूप से उपस्थित थे।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: कलेक्ट्रेट के सामने युवक की बेरहमी से पिटाई, सब्जी विक्रेता ने बाट से किया हमला, पुलिस लेट पहुंची

शहडोल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्ट्रेट के सामने युवक की बेरहमी से पिटाई की गई। सब्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *