Tuesday , May 14 2024
Breaking News

Satna: विधिक साक्षरता शिविर सह वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजय श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं सतीश चन्द्र राय विशेष न्यायाधीश (एट्रोसिटीज) की अध्यक्षता तथा श्री विश्वदीपक तिवारी जिला रजिस्टार जिला न्यायालय व मुहम्मद जीलानी जिला विधिक सहायता अधिकारी की सहभागिता में बुधवार को एडीआर भवन में विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर सह वृक्षारोपण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस शिविर में सतीश चन्द्र राय विशेष न्यायाधीश द्वारा समाधान आपके द्वार योजनान्तर्गत 5 अगस्त 2023 को जिला एवं तहसील स्तर पर आयोजित किये जा रहे लोक अदालत शिविर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लोक अदालत शिविर के माध्यम से सिविल एवं आपराधिक न्यायालयों तथा राजस्व न्यायालयों में लंबित तथा पूर्ववाद प्रकरणों का निराकरण सुलह समझौते के द्वारा किया जाएगा। इसके अंतर्गत विद्युत, राजस्व, वन विभाग एवं न्यायालयों में लंबित आपराधिक, दीवानी प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा।
        विद्युत विभाग के अंतर्गत निम्न दाब कनेक्शनों का शीघ्र प्रदाय, निम्न दाब उपभोक्ताओं के मीटर बंद होने या तेज चलने की शिकायत पर जांच करना एंव मीटर खराब पाए जाने पर सुधारना/बदलना, निम्न दाब उपभोक्ताओं के बकाया बिल राशि की वसूली के लिए उचित सुलह समझाईस तथा किश्त की सुविधा प्रदान करना, अनाधिकृत उपयोग या विद्युत चोरी के प्रकरणों में निरीक्षण के समय पर उपभोग राशि का समुचित मूल्याकंन, विद्युत चोरी के मामले में कनेक्शन धारक को किश्त की सुविधा देकर मामले का निराकरण करना शामिल है। इसी प्रकार राजस्व मामलों के अंतर्गत फसल हानि के लिए आर्थिक सहायता, कुयें या नलकूप के नष्ट होने पर दी जाने वाली सहायता, बंटवारा के आदेश के पश्चात नक्शों में बटाकंन, भूमि का सीमांकन करना, सीमांकन विवादो का निपटारा, नामांतरण प्रकरणों का निपटारा, बंटवारा करना, उत्तराधिकार प्रकरण आदि मामले शामिल है। आपराधिक मामलों के अंतर्गत वे समस्त प्रकार के मामले जो विधि अनुसार समझौता योग्य है। मोटरयान अधिनियम, आबकारी अधिनियम एवं वन अधिनियम के अंतर्गत समस्त प्रकार के समझौता योग्य मामलों का निराकरण किया जाएगा। इन प्रकरणों का निराकरण जिला मुख्यालय सतना सहित समस्त तहसीलों में स्थापित सिविल/दांडिक न्यायालयों के द्वारा तथा राजस्व के प्रकरणों का निराकरण समस्त तहसील न्यायालयों द्वारा किया जाएगा।
    शिविर के पश्चात न्यायालय परिसर में न्यायाधीशों द्वारा जिला न्यायालय परिसर में पौधरोपण किया गया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एसके श्रीवास्तव द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि एक पेड़ 10 पुत्रों के समान है और सभी को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने को प्रोत्साहित किया। जिला रजिस्टार जिला न्यायालय विश्वदीपक तिवारी ने बताया कि समाधान आपके द्वार योजनान्तर्गत उपस्थित पैरालीगल वालेंटियर्स को उनके दायित्वों के बारें में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर जिला विधिक सहायता अधिकारी मुहम्मद जीलानी द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में पैरालीगल, वालेंटियर्स एवं कार्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

आयुष्मान कार्ड से निजी अस्पतालों में भी मुफ्त उपचार

राज्य शासन द्वारा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना संचालित की जा रहीं है। जन आरोग्य योजना का लाभ लेकर अनेक लोग अब निजी अस्पतालों में अपना मुफ्त इलाज करा रहे है। पैसों के अभाव में निजी अस्पतालों में अपना इलाज नही करा पाने वाले हितग्राहियों के लिए आयुष्मान कार्ड वरदान साबित हुआ है। आयुष्मान कार्ड से लोगों को निजी अस्पतालों में भी अपना 5 लाख तक का मुफ्त इलाज कराने की सुविधा मिल रही है। आयुष्मान कार्ड भविष्य में किसी भी प्रकार की बीमारी या दुर्घटना होने पर मददगार होता है। आयुष्मान कार्ड से वे निजी अस्पताल में भी अपना 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करा सकते है। राज्य शासन ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना चलाकर अनेक जरूरतमंद लोगो की बीमारी या दुर्घटना होने पर मददगार सबित हुई है।

बहादुरी पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित

भारत सरकार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा प्रतिवर्ष ऐसे बच्चे जिन्होंने स्वार्थ रहित एवं बहादुरी का प्रदर्शन करते हुए अपनी क्षमताओं से उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त की हो साथ ही समाजसेवा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, कला, संस्कृति एवं नवाचार के क्षेत्र में कार्य कर समाज में अपनी पहचान एवं उदाहरण प्रस्तुत किये हो, जो राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन योग्य हो, को माननीय राष्ट्रपति जी द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया जाता है। पुरस्कार के लिए ऐसे बच्चे जो भारत के नागरिक हो एवं जिनकी आयु आवेदन की तिथि को 18 वर्ष से अधिक ना हो द्वारा इस पुरस्कार के लिए आनलाइन पोर्टल  https:@@awards.gov.in  के माध्यम आवेदन प्रेषित कर सकते है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2023 है। पुरस्कार संबंधी अधिक जानकारी के लिए समीपस्थ महिला एवं बाल विकास कार्यालय से संपर्क कर सकते है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: लाइव तस्वीरों के जरिये राजनैतिक दल एवं उम्मीदवारों के प्रतिनिधि कर रहे स्ट्रांग रूम की निगरानी

37 सीसीटीव्ही कैमरों से रखी जा रही स्ट्रांगरूम पर नजर सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ लोकसभा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *