9 अगस्त से 30 अगस्त तक चलेगा ’’मेरी माटी मेरा देश’’ अभियान
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ भारत सरकार द्वारा वर्ष 2023 में 9 अगस्त से 30 अगस्त तक की अवधि में आजादी का अमृत महोत्सव समापन समारोह के रूप में ’’मेरी माटी मेरा देश’’ अभियान आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसके तहत अभियान की शुरुआत में 9 अगस्त को सभी ग्राम पंचायतों में ध्वजा रोहण और राष्ट्रगान का गायन होगा तथा वसुधा वाटिका विकसित करने पौध-रोपण किया जाएगा।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार अभियान के प्रमुख पांच घटक होंगे। जिनमें वसुधा वंदन में ग्राम पंचायत में 75 पौधों का रोपण कर अमृत वाटिका का विकास किया जाएगा। गांव के स्वतंत्रता सेनानी, अमर शहीद, सुरक्षा बल के अमर शहीद सैनिकों की याद में स्मारक के रूप में शिला फलक का लोकार्पण किया जाएगा। वीरों का वंदन एवं कर्तव्य पर रहते हुए अपने जीवन का बलिदान करने वाले वीरों के परिवारों का सम्मान, पंचप्रण प्रतिज्ञा, स्मारक स्थल पर ली जाएगी और राष्ट्रीय ध्वज को फहराना और राष्ट्रगान का गायन किया जाएगा।
वसुधा वंदन के लिए ग्राम पंचायत में 75 पौधों का रोपण कर अमृत वाटिका बनाई जाएगी। स्थल चयन अमृत सरोवर पुष्कर धरोहर या अन्य किसी तालाब, शासकीय भवन के समीप जल उपलब्धता वाले स्थान का किया जाएगा। पौध-रोपण के लिए पौधे मनरेगा के तहत विकसित नर्सरी शासकीय विभागों की नर्सरी से ही क्रय किए जाएंगे।
9 अगस्त को ध्वजारोहण के पूर्व प्रभात फेरी की जाएगी। जिसमें ग्राम पंचायत के अलग-अलग स्थानों की मिट्टी एकत्र कर अमृत वाटिका में डाली जाएगी तथा छोटे कलश में एकत्र कर जनपद स्तर पर जमा कराई जाएगी। सीईओ जनपद सभी ग्राम पंचायतों से प्राप्त मिट्टी एक कलश में जमाकर नेहरू युवा केंद्र के वालियंटियर्स को सुपुर्द करेंगे। जिसे देश की राजधानी दिल्ली में 27 से 30 अगस्त तक होने वाले समारोह के समापन कार्यक्रम में भेजा जाएगा। जिले स्तर पर अभियान के नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत होंगे और जनपद स्तर पर सीईओ जनपद नोडल अधिकारी होंगे। जो ग्राम पंचायत स्तर की समस्त गतिविधियों को पूर्ण कराने में समन्वय करेंगे।
युवा जुटाएंगे गांव-गांव से माटी लोगों को बताएंगे
आजादी का महत्व 9 अगस्त से शुरू होगा अभियान
आजादी के अमृत महोत्सव में अब युवा गांव-गांव से माटी जुटाएंगे और हर ग्राम पंचायत में पौधे लगा कर अमृत वाटिका का निर्माण करेंगे और युवा लोगों को आजादी का महत्व बताएंगे एवं मिट्टी को नमन वीरों का वंदन के तहत देश के वीर सैनानियों का सम्मान किया जायेगा। अभियान से जनप्रतिनिधियों के साथ ही आम लोगों के जोड़ने का काम भी करेंगे। गांवों और नगरीय निकायों से जुटाई जाने वाली माटी के ब्लॉक व निकायवार अमृत कलश ज़िला स्तर पर जुटाए जाएंगे। इसके बाद दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भेजा जाएगा। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत 9 अगस्त से गांव-गांव और निकायों में माटी जुटाने और पौधे रोपित करे जाने का कार्यक्रम चलाया जाएगा। नेहरू युवा केंद्र और एनएसएस के माध्यम से यहां पर पौधे रोपित का काम युवाओं के माध्यम से कराया जाएगा।
नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवक गांवों में माटी जुटाने के साथ ही लोगों को आजादी के अमृत महोत्सव की जानकारी भी देंगे। जनप्रतिनिधियों के साथ ही आमजन को अभियान से जोड़ने का काम करेंगे। यहां पर अमृत कलश यात्रा होने के बाद इन्हें दिल्ली के कर्तव्य पथ पर एकत्रित किया जाएगा।राष्ट्रीय स्तर पर 29 व 30 अगस्त को कार्यक्रम होंगे नेहरू युवा केंद्र कि जिला युवा अधिकारी वीरदीप कौर ने बताया है कि आजादी के अमृत महोत्सव को यादगार बनाने के लिए 75-75 पौधों को भी रोपित कराते हुए वाटिका स्थापित कराई जाएगी।